भोलेनाथ का भक्ति में लीन दिखीं एकता कपूर, सावन सोमवार पर किया रूद्र अभिषेक, शिवलिंग को गले लगाते दिखीं

Ekta Kapoor Done Rudrabhishek: श्रावण मास के शुरू होते ही पूरे देश में भोलेनाथ की लहर दौड़ जाती है. सावन के पहले सोमवार को हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान शिव की आराधना करता है, और ऐसे में टीवी इंडस्ट्री की क्वीन और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की प्रोड्यूसर एकता कपूर भी इससे पिछे नहीं रहीं. सोमवार के दिन उन्होंने श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एकता ने भोलेनाथ की भक्ति में किया रुद्र अभिषेक एकता कपूर ने हाल ही में सावन के दूसरे सोमवार के दिन भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. वायरल हो रहे इस वीडियो में सफेद कपड़ों में बेहद शांत और भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं. उन्होंने जल, दूध और तमाम सामग्रियों से शिवलिंग का अभिषेक किया.           View this post on Instagram                       A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) रिचुअल के दौरान वो शिवलिंग को गले लगाकर रखी हुई थीं. यह नजारा उनके फैंस और फॉलोवर्स के लिए काफी इमोशनल था क्योंकि एकता को आमतौर पर ग्लैमर और तेज-तर्रार फैसलों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस समय यहां वो पूरी तरह से स्प्रिचुअलिटी रूप में नजर आईं.      एकता का 'क्योंकि सास भी बहू थी 2' आने वाला है जल्द शिवभक्ति के साथ-साथ 29 जुलाई को टेलीकास्ट हो रही एकता कपूर अपनी आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की वापसी को लेकर काफी चर्चा में हैं. शो के नए प्रोमो में स्मृति ईरानी (तुलसी) और अमर उपाध्याय (मिहिर) को फिर से साथ देखकर ऑडियन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं सेट से जारी एक बीटीएस वीडियो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद और दुसरे पुराने कास्ट नजर आए.  

Jul 21, 2025 - 19:30
 0
भोलेनाथ का भक्ति में लीन दिखीं एकता कपूर, सावन सोमवार पर किया रूद्र अभिषेक, शिवलिंग को गले लगाते दिखीं

Ekta Kapoor Done Rudrabhishek: श्रावण मास के शुरू होते ही पूरे देश में भोलेनाथ की लहर दौड़ जाती है. सावन के पहले सोमवार को हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान शिव की आराधना करता है, और ऐसे में टीवी इंडस्ट्री की क्वीन और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की प्रोड्यूसर एकता कपूर भी इससे पिछे नहीं रहीं. सोमवार के दिन उन्होंने श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

एकता ने भोलेनाथ की भक्ति में किया रुद्र अभिषेक

एकता कपूर ने हाल ही में सावन के दूसरे सोमवार के दिन भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. वायरल हो रहे इस वीडियो में सफेद कपड़ों में बेहद शांत और भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं. उन्होंने जल, दूध और तमाम सामग्रियों से शिवलिंग का अभिषेक किया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

रिचुअल के दौरान वो शिवलिंग को गले लगाकर रखी हुई थीं. यह नजारा उनके फैंस और फॉलोवर्स के लिए काफी इमोशनल था क्योंकि एकता को आमतौर पर ग्लैमर और तेज-तर्रार फैसलों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस समय यहां वो पूरी तरह से स्प्रिचुअलिटी रूप में नजर आईं.     

एकता का 'क्योंकि सास भी बहू थी 2' आने वाला है जल्द

शिवभक्ति के साथ-साथ 29 जुलाई को टेलीकास्ट हो रही एकता कपूर अपनी आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की वापसी को लेकर काफी चर्चा में हैं. शो के नए प्रोमो में स्मृति ईरानी (तुलसी) और अमर उपाध्याय (मिहिर) को फिर से साथ देखकर ऑडियन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं सेट से जारी एक बीटीएस वीडियो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद और दुसरे पुराने कास्ट नजर आए.  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow