'बॉयफ्रेंड के व्लॉग से पहचान रहे, एक्टिंग से नहीं', द केरल स्टोरी में नजर आई एक्ट्रेस, अर्चना पूरण सिंह के बेटे को कर रही डेट

अर्चना पूरण सिंह के बेटे आर्यमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो यूट्यूब पर व्लॉग बनाते हैं. आर्यमन के व्लॉग वीडियोज को फैंस पसंद करते हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. उन्होंने बताया कि वो एक्ट्रेस योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं. योगिता बिहानी फिल्म द केरल स्टोरी में नजर आई थीं.  अब योगिता ने बताया कि उन्हें एयरपोर्ट पर एक फैन ने उनके एक्टिंग काम की वजह से नहीं ब्लकि व्लॉग वीडियो की वजह से पहचाना. फैन ने व्लॉगिंग की वजह से पहचाना वीडियो में दिखाया गया कि एक्ट्रेस आर्यमन को बताती हैं, 'आपकी एक फैन आपको यहां मिली है. मैं जब एयरपोर्ट पर उतरी. मेरी फ्लाइट जल्दी लैंड हो गई तो मैं सामान लेकर आ रही थी. तो एक मां और बेटी थी और उन्होंने मुझे कहा आप योगिता हो तो मैंने कहा हां, हाय. मैं ऐसे थोड़ी सी नींद में भी थी. तो उन्होंने कहा मैंने आपको आर्य व्लॉग्स में देखा है. तो उन्होंने कहा कि मुझे आपके साथ फोटो चाहिए. आप व्लॉग में आते रहा करिए. आप दोनों बहुत अच्छे लगते हो. तो मैंने उन्हें कहा कि आर्य भी आने वाला था, मेरी फ्लाइट जल्द लैंड हो गई है, वरना आप उससे भी मिल लेती. तो उन्होंने कहा हां अच्छा होता दोनों के साथ फोटो मिल जाती.' आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'उसके बाद मैं 5-10 मिनट बैठी. मैंने सोचा आर्य व्लॉग से पहली बार मुझे किसी ने पहचाना है. मैंने काम किया है मुझे कोई नहीं पहचान रहा है. मेरी एक्टिंग से कोई नहीं पहचान रहा है. मुझे व्लॉगिंग से पहचान रहे हैं सब लोग.' इस पर आर्यमन ने कहा- ये बहुत ही कूल था. फैन मोमेंट. योगिता ने टीवी से जर्नी शुरू की थी. वो दिल ही तो है में करण कुंद्रा के अपोजिट रोल में दिखी थीं. उन्होंने AK vs AK से डेब्यू किया था. इसके अलावा वो विक्रम वेधा में भी नजर आई थीं. केरल स्टोरी में उनके काम को काफी सराहा गया था. ये भी पढ़ें- कुली Vs वॉर 2, नॉर्थ अमेरिका में किसने मारी बाजी? एडवांस बुकिंग में दोनों फिल्मों ने कर ली इतनी कमाई

Aug 4, 2025 - 16:30
 0
'बॉयफ्रेंड के व्लॉग से पहचान रहे, एक्टिंग से नहीं', द केरल स्टोरी में नजर आई एक्ट्रेस, अर्चना पूरण सिंह के बेटे को कर रही डेट

अर्चना पूरण सिंह के बेटे आर्यमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो यूट्यूब पर व्लॉग बनाते हैं. आर्यमन के व्लॉग वीडियोज को फैंस पसंद करते हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. उन्होंने बताया कि वो एक्ट्रेस योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं. योगिता बिहानी फिल्म द केरल स्टोरी में नजर आई थीं. 

अब योगिता ने बताया कि उन्हें एयरपोर्ट पर एक फैन ने उनके एक्टिंग काम की वजह से नहीं ब्लकि व्लॉग वीडियो की वजह से पहचाना.

फैन ने व्लॉगिंग की वजह से पहचाना

वीडियो में दिखाया गया कि एक्ट्रेस आर्यमन को बताती हैं, 'आपकी एक फैन आपको यहां मिली है. मैं जब एयरपोर्ट पर उतरी. मेरी फ्लाइट जल्दी लैंड हो गई तो मैं सामान लेकर आ रही थी. तो एक मां और बेटी थी और उन्होंने मुझे कहा आप योगिता हो तो मैंने कहा हां, हाय. मैं ऐसे थोड़ी सी नींद में भी थी. तो उन्होंने कहा मैंने आपको आर्य व्लॉग्स में देखा है. तो उन्होंने कहा कि मुझे आपके साथ फोटो चाहिए. आप व्लॉग में आते रहा करिए. आप दोनों बहुत अच्छे लगते हो. तो मैंने उन्हें कहा कि आर्य भी आने वाला था, मेरी फ्लाइट जल्द लैंड हो गई है, वरना आप उससे भी मिल लेती. तो उन्होंने कहा हां अच्छा होता दोनों के साथ फोटो मिल जाती.'

आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'उसके बाद मैं 5-10 मिनट बैठी. मैंने सोचा आर्य व्लॉग से पहली बार मुझे किसी ने पहचाना है. मैंने काम किया है मुझे कोई नहीं पहचान रहा है. मेरी एक्टिंग से कोई नहीं पहचान रहा है. मुझे व्लॉगिंग से पहचान रहे हैं सब लोग.'

इस पर आर्यमन ने कहा- ये बहुत ही कूल था. फैन मोमेंट.

योगिता ने टीवी से जर्नी शुरू की थी. वो दिल ही तो है में करण कुंद्रा के अपोजिट रोल में दिखी थीं. उन्होंने AK vs AK से डेब्यू किया था. इसके अलावा वो विक्रम वेधा में भी नजर आई थीं. केरल स्टोरी में उनके काम को काफी सराहा गया था.

ये भी पढ़ें- कुली Vs वॉर 2, नॉर्थ अमेरिका में किसने मारी बाजी? एडवांस बुकिंग में दोनों फिल्मों ने कर ली इतनी कमाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow