बेटे बने कान्हा, लाडली तुबा को बनाया राधा, अरमान मलिक ने फैमिली संग मनाई जन्माष्टमी, दिल मोह लेंगी बच्चों की तस्वीरें
यूट्यूबर अरमान मलिका इस वक्त अपनी दूसरी वाइफ कृतिका मलिक की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने पूरे परिवार के साथ जन्माष्टमी का जश्न मनाया. मलिक फैमिली ने अपने बेटों के कृष्ण और बेटी तुबा को राधा रानी भी बनाया. उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल भी हो रही है.. अरमान मलिक ने फैमिली संग मनाई जन्माष्टमी अरमान मलिक, पायल मलकि और कृतिका मलिक हर त्योहार को धूमधाम के साथ मनाते हैं. बीते दिन पूरी मलिक फैमिली ने जन्माष्टमी सेलिब्रेट की. इसकी कई वीडियोज और तस्वीरें उन्होनें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें अरमान के तीनों बेटे कृष्णा और बेटी तुबा राधा रानी बने हुए नजर आई. View this post on Instagram A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9) यशोदा मैया बनीं कृतिका मलिक वहीं अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक जन्माष्टमी के त्योहार पर मैया यशोदा बनी हुई नजर आई. इस अवतार में कृतिका बहुत ही सुंदर लग रही थी. उन्होनें अपने चारों बच्चों के साथ जमकर मस्ती की और कई सारी वीडियोज और फोटोज भी बनवाई. इनमें कृष्णा बने जैद और अयान को देखकर मलिक फैमिली के फैन मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं तुबा पर भी यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. View this post on Instagram A post shared by Kritika malik (@kritika_malik_9) बच्चों के लुक पर फिदा हुए यूजर्स कृतिका ने इन तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करते हुए लिखा कि अपने बेटों को लड्डू गोपाल बताया है. यूजर्स सभी बच्चों का लुक देखकर उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं. वहीं अरमान के बड़े बेटे चिरायु ने अपने सभी भाइयों और बहन के साथ खूब तस्वीरें क्लिक कवाई. View this post on Instagram A post shared by zaid_ayaan_tuba (@_zaid_ayaan_tuba) पांचवीं बार पिता बनेंगे अरमान मलिक बता दें कि अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी पायल और दूसरी कृतिका मलिक हैं. दोनों पत्नियों से अरमान के चार बच्चे हैं और अब वो जल्द ही पांचवीं बार पिता बनने जा रहे हैं. ये गुड न्यूज उन्होंने हाल ही में फैंस के साथ शेयर की थी. उनकी दूसरी वाइफ कृतिका प्रेग्नेंट हैं. ये भी पढ़ें - स्नेक वेनम केस से लेकर नस्लवादी टिप्पणी तक, इन विवादों में घिर चुके हैं एल्विश यादव

यूट्यूबर अरमान मलिका इस वक्त अपनी दूसरी वाइफ कृतिका मलिक की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने पूरे परिवार के साथ जन्माष्टमी का जश्न मनाया. मलिक फैमिली ने अपने बेटों के कृष्ण और बेटी तुबा को राधा रानी भी बनाया. उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल भी हो रही है..
अरमान मलिक ने फैमिली संग मनाई जन्माष्टमी
अरमान मलिक, पायल मलकि और कृतिका मलिक हर त्योहार को धूमधाम के साथ मनाते हैं. बीते दिन पूरी मलिक फैमिली ने जन्माष्टमी सेलिब्रेट की. इसकी कई वीडियोज और तस्वीरें उन्होनें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें अरमान के तीनों बेटे कृष्णा और बेटी तुबा राधा रानी बने हुए नजर आई.
View this post on Instagram
यशोदा मैया बनीं कृतिका मलिक
वहीं अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक जन्माष्टमी के त्योहार पर मैया यशोदा बनी हुई नजर आई. इस अवतार में कृतिका बहुत ही सुंदर लग रही थी. उन्होनें अपने चारों बच्चों के साथ जमकर मस्ती की और कई सारी वीडियोज और फोटोज भी बनवाई. इनमें कृष्णा बने जैद और अयान को देखकर मलिक फैमिली के फैन मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं तुबा पर भी यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
View this post on Instagram
बच्चों के लुक पर फिदा हुए यूजर्स
कृतिका ने इन तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करते हुए लिखा कि अपने बेटों को लड्डू गोपाल बताया है. यूजर्स सभी बच्चों का लुक देखकर उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं. वहीं अरमान के बड़े बेटे चिरायु ने अपने सभी भाइयों और बहन के साथ खूब तस्वीरें क्लिक कवाई.
View this post on Instagram
पांचवीं बार पिता बनेंगे अरमान मलिक
बता दें कि अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी पायल और दूसरी कृतिका मलिक हैं. दोनों पत्नियों से अरमान के चार बच्चे हैं और अब वो जल्द ही पांचवीं बार पिता बनने जा रहे हैं. ये गुड न्यूज उन्होंने हाल ही में फैंस के साथ शेयर की थी. उनकी दूसरी वाइफ कृतिका प्रेग्नेंट हैं.
ये भी पढ़ें -
स्नेक वेनम केस से लेकर नस्लवादी टिप्पणी तक, इन विवादों में घिर चुके हैं एल्विश यादव
What's Your Reaction?






