बेटे के सुसाइड की फेक न्यूज पर फूटा टीवी एक्ट्रेस का गुस्सा, बोलीं - ‘ ऐसा करने वालों को जेल भेजो’

Ressham Tipniis On Son Death Fake News: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रेशम टिपनिस (Resham Tipnis) इस वक्त काफी चर्चा में हैं. दरअसल हाल ही में मुंबई के कांदिलवली एरिया से एक बच्चे की आत्महत्या की खबर सामने आई थी. इसको लेकर सोशल मीडिया पर ये दावा किया गया था कि वो बच्चा एक्ट्रेस रेशम का बेटा मानव है. इन खबरों पर अब एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा और उन्हें इसे फेक न्यूज बताया. बेटे के आत्महत्या की झूठी खबरों पर भड़कीं रेशम टिपनिस रेशम टिपनिस ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि, "प्लीज इस खबर को इग्नोर करें. कोई मेरे बेटे मानव के बारे में झूठी खबर फैला रहा है. बप्पा के आशीर्वाद से वह ठीक और स्वस्थ है, लेकिन जिसने भी ऐसा किया है, उसे सलाखों के पीछे जाना होगा. अगर कोई मुझे उन्हें तलाशने में मदद कर सकता है, तो प्लीज कमेंट करें." 14 साल के बच्चे ने की थी आत्महत्या दरअसल बुधवार शाम को ये खबर सामने आई थी कि टीवी एक्ट्रेस रेशम के 14 साल के बेटे ने एक ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि, घटना वाले दिन मृतक की अपने मां से ट्यूशन जाने को लेकर बहस हुई थी. इसी के चलते उसने एक इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में ये साफ कर दिया कि उनका बेटा एकदम ठीक है.   कौन हैं रेशम टिपनिस ? बता दें कि रेशम टिपनिस ग्लैमरस वर्ल्ड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनकी शादी "ये रिश्ता" फेम एक्टर संजीव सेठ से हुई थी. लेकिन दोनों ने 11 साल बाद तलाक ले लिया. शादी के बाद ये कपल दो बच्चों ऋषिका और मानव के माता-पिता बने थे. रेशम सिर्फ टीवी ही नहीं बॉलीवुड की दुनिया में भी नाम कमा चुकी हैं. ये भी पढ़ें - ‘बिग बॉस 19’ में हो सकती है ‘द ट्रेटर्स’ की इस कंटेस्टेंट की एंट्री, बातों-बातों में खुद दिया हिंट    

Jul 6, 2025 - 21:30
 0
बेटे के सुसाइड की फेक न्यूज पर फूटा टीवी एक्ट्रेस का गुस्सा, बोलीं - ‘ ऐसा करने वालों को जेल भेजो’

Ressham Tipniis On Son Death Fake News: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रेशम टिपनिस (Resham Tipnis) इस वक्त काफी चर्चा में हैं. दरअसल हाल ही में मुंबई के कांदिलवली एरिया से एक बच्चे की आत्महत्या की खबर सामने आई थी. इसको लेकर सोशल मीडिया पर ये दावा किया गया था कि वो बच्चा एक्ट्रेस रेशम का बेटा मानव है. इन खबरों पर अब एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा और उन्हें इसे फेक न्यूज बताया.

बेटे के आत्महत्या की झूठी खबरों पर भड़कीं रेशम टिपनिस

रेशम टिपनिस ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि, "प्लीज इस खबर को इग्नोर करें. कोई मेरे बेटे मानव के बारे में झूठी खबर फैला रहा है. बप्पा के आशीर्वाद से वह ठीक और स्वस्थ है, लेकिन जिसने भी ऐसा किया है, उसे सलाखों के पीछे जाना होगा. अगर कोई मुझे उन्हें तलाशने में मदद कर सकता है, तो प्लीज कमेंट करें."


14 साल के बच्चे ने की थी आत्महत्या

दरअसल बुधवार शाम को ये खबर सामने आई थी कि टीवी एक्ट्रेस रेशम के 14 साल के बेटे ने एक ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि, घटना वाले दिन मृतक की अपने मां से ट्यूशन जाने को लेकर बहस हुई थी. इसी के चलते उसने एक इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में ये साफ कर दिया कि उनका बेटा एकदम ठीक है.  


कौन हैं रेशम टिपनिस ?

बता दें कि रेशम टिपनिस ग्लैमरस वर्ल्ड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनकी शादी "ये रिश्ता" फेम एक्टर संजीव सेठ से हुई थी. लेकिन दोनों ने 11 साल बाद तलाक ले लिया. शादी के बाद ये कपल दो बच्चों ऋषिका और मानव के माता-पिता बने थे. रेशम सिर्फ टीवी ही नहीं बॉलीवुड की दुनिया में भी नाम कमा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें -

‘बिग बॉस 19’ में हो सकती है ‘द ट्रेटर्स’ की इस कंटेस्टेंट की एंट्री, बातों-बातों में खुद दिया हिंट

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow