बूढ़ी हो रही हो कब कर रही हो शादी? फैन के सवाल पर जरीन खान बोलीं- 'आजकल 2 से 3 महीने से ज्यादा...'

जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई और फिल्मों में काम किया लेकिन उनका हिंदी फिल्मों में करियर चल नहीं पाया. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ तो खास नही रही वहीं पर्सनल लाइफ में भी उन्होंने ब्रेकअप का दर्द झेला. इन सबके बीच 38 साल की जरीन खान ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की है. जरीन खान ने अपनी शादी को लेकर क्या कहा?इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में जरीन खान कहती नजर आती हैं कि मैं इंस्टाग्राम पर थोड़े कमेंट्स पढ़े, अपनी वीडियोज पर, पोस्ट पर और एक कमेंट है जिसने बहुत ज्यादा ध्यान खींचा. पता है कौन सा?  शादी कर लो बूढ़ी हो रही हो. इस पर एक्ट्रेस ने कमेंट का जवाब देते हुए हंसते हुए कहा कि क्या शादी करके मैं जवान हो जाऊंगी? शादी को ही हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन समझा जाता है ज़रीन खान ने आगे कहा 'मुझे ये समझ नहीं आता कि ये हमारे देश में ही है या ये यूनिवर्सल प्रॉब्लम है. कही ना कहीं शादी को ही हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन समझा जाता है. अगर एक इंसान लाइफ में फोकस नहीं है, काम-धंधा नहीं कर रहा है तो फैमिली वालों का उसके लिए सॉल्यूशन होता है कि उसकी शादी करा दो. ये कैसे सॉल्यूशन हो सकता है. एक इंसान जो खुद की रिस्पॉन्सिबिलिटी नहीं ले पा रहा है निहत्थे का ख्याल नहीं रख पा रहा है उस पर तुम एक और इंसान ला दो. तो वो तो अपनी भी जिंदगी खराब करेगा और सामने वाले की भी. मुझे नहीं लगता कि ये वर्क करेगा.”             View this post on Instagram                       A post shared by Zareen Khan ????????✨???????? (@zareenkhan) आजकल की शादियां नहीं टिक रही हैंजरीन आगे कहती हैं, “ फिर अगर बच्चा हाथ से निकल गया, लड़का या लड़की, जो हमारी सोसाइटी में आई थिंक पेरेंट्स के लिए सबसे ज्यादा डर की बात होती है कि अरे बच्ची हाथ से निकल गई तो उसका भी सॉल्यूशन ये है कि शादी करा दो. शादी कोई मैजिक है क्या कि करा दो तो सब ठीक हो जाएगा. क्योंकि जो मैं देख रही हूं आजकल की शादियों में ज्यादातर दो-तीन महीने से ज्यादा तो चल नहीं रही हैं. मैं नहीं सोचती कि शादी सभी समस्याओं का समाधान है 38 साल की उम्र हैं सिंगलबता दें कि जरीन खान 38 साल की हो चुकी हैं और सिंगल जिंदगी गुजार रही हैं. वे हालांकि तीन साल तक बिग बॉस के कंटेंस्टेंट रहे शिवाशीष मिश्रा संग रिलेशनशिप में थीं लेकिन साल 2024 में उनका ब्रेकअप हो गया था. तब से एक्ट्रेस सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं. ये भी पढ़ें:-‘सैयारा’ का दूसरे शुक्रवार को भौकाल, 8वें दिन 'पठान' से लेकर 'स्त्री 2' का तोड़ दिया गुरूर, क्या अब 'छावा' को दे पाएगी मात?  

Jul 26, 2025 - 09:30
 0
बूढ़ी हो रही हो कब कर रही हो शादी? फैन के सवाल पर जरीन खान बोलीं- 'आजकल 2 से 3 महीने से ज्यादा...'

जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई और फिल्मों में काम किया लेकिन उनका हिंदी फिल्मों में करियर चल नहीं पाया. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ तो खास नही रही वहीं पर्सनल लाइफ में भी उन्होंने ब्रेकअप का दर्द झेला. इन सबके बीच 38 साल की जरीन खान ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की है.

जरीन खान ने अपनी शादी को लेकर क्या कहा?
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में जरीन खान कहती नजर आती हैं कि मैं इंस्टाग्राम पर थोड़े कमेंट्स पढ़े, अपनी वीडियोज पर, पोस्ट पर और एक कमेंट है जिसने बहुत ज्यादा ध्यान खींचा. पता है कौन सा?  शादी कर लो बूढ़ी हो रही हो. इस पर एक्ट्रेस ने कमेंट का जवाब देते हुए हंसते हुए कहा कि क्या शादी करके मैं जवान हो जाऊंगी?

शादी को ही हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन समझा जाता है

  • ज़रीन खान ने आगे कहा 'मुझे ये समझ नहीं आता कि ये हमारे देश में ही है या ये यूनिवर्सल प्रॉब्लम है.
  • कही ना कहीं शादी को ही हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन समझा जाता है. अगर एक इंसान लाइफ में फोकस नहीं है, काम-धंधा नहीं कर रहा है तो फैमिली वालों का उसके लिए सॉल्यूशन होता है कि उसकी शादी करा दो.
  • ये कैसे सॉल्यूशन हो सकता है. एक इंसान जो खुद की रिस्पॉन्सिबिलिटी नहीं ले पा रहा है निहत्थे का ख्याल नहीं रख पा रहा है उस पर तुम एक और इंसान ला दो.
  • तो वो तो अपनी भी जिंदगी खराब करेगा और सामने वाले की भी. मुझे नहीं लगता कि ये वर्क करेगा.”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zareen Khan ????????✨???????? (@zareenkhan)

आजकल की शादियां नहीं टिक रही हैं
जरीन आगे कहती हैं, “ फिर अगर बच्चा हाथ से निकल गया, लड़का या लड़की, जो हमारी सोसाइटी में आई थिंक पेरेंट्स के लिए सबसे ज्यादा डर की बात होती है कि अरे बच्ची हाथ से निकल गई तो उसका भी सॉल्यूशन ये है कि शादी करा दो. शादी कोई मैजिक है क्या कि करा दो तो सब ठीक हो जाएगा. क्योंकि जो मैं देख रही हूं आजकल की शादियों में ज्यादातर दो-तीन महीने से ज्यादा तो चल नहीं रही हैं. मैं नहीं सोचती कि शादी सभी समस्याओं का समाधान है

38 साल की उम्र हैं सिंगल
बता दें कि जरीन खान 38 साल की हो चुकी हैं और सिंगल जिंदगी गुजार रही हैं. वे हालांकि तीन साल तक बिग बॉस के कंटेंस्टेंट रहे शिवाशीष मिश्रा संग रिलेशनशिप में थीं लेकिन साल 2024 में उनका ब्रेकअप हो गया था. तब से एक्ट्रेस सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:-‘सैयारा’ का दूसरे शुक्रवार को भौकाल, 8वें दिन 'पठान' से लेकर 'स्त्री 2' का तोड़ दिया गुरूर, क्या अब 'छावा' को दे पाएगी मात?

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow