बी-ग्रेड फिल्मों में किया काम, वीडियो बेच कमाए करोड़ों, आखिर कौन है ये खुशी मुखर्जी? नेटवर्थ जान हो जाएंगे हैरान!

उर्फी जावेद और कंगना शर्मा के बाद इन दिनों जो हसीना सबसे ज्यादा ट्रोल रही हैं उनका नाम खुशी मुखर्जी है. वो अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं. इस हसीना को फलक नाज हो या जरीन खान या फिर शिव ठाकरे सबने खरीखोटी सुनाई. खुशी का पहनावा किसी को पसंद नहीं आया है. लेकिन, हर कोई ये जानना चाहता है कि खुशी मुखर्जी हैं कौन और ये कैसे लाइमलाइट में आ गईं, चलिए जानते हैं.मुंबई में आए दिन खुशी मुखर्जी को स्पॉट किया जाता है. पहले तो खुशी कुछ मर्यादा के साथ कपड़े पहनती थीं, लेकिन अब उनके अश्लील लिबास ने हर किसी को हैरान कर दिया है. हालांकि, खुशी ने खुद का बचाव करते हुए अपनी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस तक से कर दी. खुशी ने कुछ नाम लेते हुए सफाई दी और कहा कि उन लोगों से इन्सपायर्ड हैं. खुशी को स्पिल्ट्सविला 10 और लव स्कूल 3 में देखा जा चुका है. उन्होंने तमिल फिल्म अंजल थुरई में भी काम किया है.           View this post on Instagram                       A post shared by Khushi Mukherjee (@khushi_mukherjee) इसके अलावा तेलुगू फिल्म डोंगा प्रेमा और हार्ट अटैक में भी वो नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा खुशी ने हिंदी बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है.इसके अलावा उन्हें चीवी शो बालवीर रिटर्न्स में देखा जा चुका है. मैथोलॉजिकल शो कहत हनुमान जय श्री राम में भी वो नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा एडल्ट थीम वीडियो गांडू, नूरी, स्ट्रेंजर और जंगल से दंगल में भी काम कर चुकी हैं.खुशी का कहना है कि वो बंगाली ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. नवभारत टाइम्स के अनुसार 28 साल की उम्र में खुशी की नेटवर्थ 12 करोड़ रुपए है.एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक एप के जरिए दो महीने के अंदर 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि इस पर कुछ भी अश्लील कंटेंट नहीं था.एक्ट्रेस के अनुसार एक विदेशी शख्स ने उस एप पर चार-पांच बार विजिट किया था और उसने 1 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च किए थे. ये भी पढ़ें:-रश्मि देसाई को आखिर सोशल मीडिया पर क्यों मिल रही है मरने की बद्दुआ, फैंस के बीच मचा हंगामा

Jul 2, 2025 - 17:30
 0
बी-ग्रेड फिल्मों में किया काम, वीडियो बेच कमाए करोड़ों, आखिर कौन है ये खुशी मुखर्जी? नेटवर्थ जान हो जाएंगे हैरान!

उर्फी जावेद और कंगना शर्मा के बाद इन दिनों जो हसीना सबसे ज्यादा ट्रोल रही हैं उनका नाम खुशी मुखर्जी है. वो अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं. इस हसीना को फलक नाज हो या जरीन खान या फिर शिव ठाकरे सबने खरीखोटी सुनाई. खुशी का पहनावा किसी को पसंद नहीं आया है.

लेकिन, हर कोई ये जानना चाहता है कि खुशी मुखर्जी हैं कौन और ये कैसे लाइमलाइट में आ गईं, चलिए जानते हैं.मुंबई में आए दिन खुशी मुखर्जी को स्पॉट किया जाता है. पहले तो खुशी कुछ मर्यादा के साथ कपड़े पहनती थीं, लेकिन अब उनके अश्लील लिबास ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

हालांकि, खुशी ने खुद का बचाव करते हुए अपनी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस तक से कर दी. खुशी ने कुछ नाम लेते हुए सफाई दी और कहा कि उन लोगों से इन्सपायर्ड हैं. खुशी को स्पिल्ट्सविला 10 और लव स्कूल 3 में देखा जा चुका है. उन्होंने तमिल फिल्म अंजल थुरई में भी काम किया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Khushi Mukherjee (@khushi_mukherjee)

इसके अलावा तेलुगू फिल्म डोंगा प्रेमा और हार्ट अटैक में भी वो नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा खुशी ने हिंदी बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है.इसके अलावा उन्हें चीवी शो बालवीर रिटर्न्स में देखा जा चुका है. मैथोलॉजिकल शो कहत हनुमान जय श्री राम में भी वो नजर आ चुकी हैं.

इसके अलावा एडल्ट थीम वीडियो गांडू, नूरी, स्ट्रेंजर और जंगल से दंगल में भी काम कर चुकी हैं.खुशी का कहना है कि वो बंगाली ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. नवभारत टाइम्स के अनुसार 28 साल की उम्र में खुशी की नेटवर्थ 12 करोड़ रुपए है.एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक एप के जरिए दो महीने के अंदर 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

उन्होंने ये भी कहा था कि इस पर कुछ भी अश्लील कंटेंट नहीं था.एक्ट्रेस के अनुसार एक विदेशी शख्स ने उस एप पर चार-पांच बार विजिट किया था और उसने 1 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च किए थे.

ये भी पढ़ें:-रश्मि देसाई को आखिर सोशल मीडिया पर क्यों मिल रही है मरने की बद्दुआ, फैंस के बीच मचा हंगामा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow