बिहार चुनाव लड़ेंगी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? राजनिति में एंट्री लेने की खबरों पर किया खुलासा

भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं अदाकारा अक्षरा सिंह न सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बेबाक राय रखने के लिए सराही जाती हैं. हाल ही में जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हुई, तो सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक डोमेन तक कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या अक्षरा सिंह राजनीति में कदम रखने जा रही हैं? राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के साथ कुछ तस्वीरों और इवेंट्स में उनकी मौजूदगी ने इन चर्चाओं को हवा दे दी. लोगों के मन में सवाल उठने लगा कि क्या अब वह बिहार की सियासत में भी अपना परचम लहराएंगी? राजनीति में आने की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अक्षरा सिंह ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अपनी बातें रखी.           View this post on Instagram                       A post shared by Akshara singh (@singhakshara) 'आप सभी का साथ चाहिए'आईएएनएस से बात करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा- 'मैं जब चुनाव लड़ूंगी, तो आप सभी को खुद बुलाकर बताऊंगी. फिलहाल ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है. मैं जो काम कर रही हूं, उसी को पूरे चाव से करना चाहती हूं. उसमें आप सभी का साथ चाहिए.' अक्षरा सिंह ने आगे बताया कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई जुड़ाव नहीं है. उन्होंने कहा- 'मैं आज भी किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी नहीं हूं. पहले भी कहा था कि अच्छी सोच के साथ कुछ जगह गई थी और आगे भी जब जरूरत होगी, तो उस सोच के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी. लेकिन, चुनाव से मेरा कोई लेना-देना नहीं है.' बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?अक्षरा सिंह ने बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली पर भी रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'ये बहुत बड़ी और कमाल की बात है. यहां के लोगों के लिए सरकार की ये सोच तारीफ-ए-काबिल है. हम उम्मीद करते हैं कि बिहार और ज्यादा कामयाब हो और डेवलपमेंट की नई ऊंचाइयों तक पहुंचे.' 18 जुलाई को रिलीज हो रही अक्षरा सिंह की 'रुद्र शक्ति'वर्कफ्रंट पर अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रुद्र शक्ति' के प्रमोशन में जुटी हैं. इस फिल्म के निर्देशक निशांत एस. शेखर और निर्माता सीबी सिंह हैं. बिभूति एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार इस फिल्म की कहानी मनमोहन तिवारी ने लिखी है. दिलचस्प बात ये है कि वो इस फिल्म में बतौर एक्टर भी नजर आएंगे. फिल्म का म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है और गानों को राकेश निराला और प्यारेलाल यादव ने लिखा है. 'रुद्र शक्ति' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Jul 17, 2025 - 23:30
 0
बिहार चुनाव लड़ेंगी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? राजनिति में एंट्री लेने की खबरों पर किया खुलासा

भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं अदाकारा अक्षरा सिंह न सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बेबाक राय रखने के लिए सराही जाती हैं. हाल ही में जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हुई, तो सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक डोमेन तक कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या अक्षरा सिंह राजनीति में कदम रखने जा रही हैं?

राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के साथ कुछ तस्वीरों और इवेंट्स में उनकी मौजूदगी ने इन चर्चाओं को हवा दे दी. लोगों के मन में सवाल उठने लगा कि क्या अब वह बिहार की सियासत में भी अपना परचम लहराएंगी? राजनीति में आने की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अक्षरा सिंह ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अपनी बातें रखी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


'आप सभी का साथ चाहिए'
आईएएनएस से बात करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा- 'मैं जब चुनाव लड़ूंगी, तो आप सभी को खुद बुलाकर बताऊंगी. फिलहाल ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है. मैं जो काम कर रही हूं, उसी को पूरे चाव से करना चाहती हूं. उसमें आप सभी का साथ चाहिए.' अक्षरा सिंह ने आगे बताया कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई जुड़ाव नहीं है. उन्होंने कहा- 'मैं आज भी किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी नहीं हूं. पहले भी कहा था कि अच्छी सोच के साथ कुछ जगह गई थी और आगे भी जब जरूरत होगी, तो उस सोच के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी. लेकिन, चुनाव से मेरा कोई लेना-देना नहीं है.'

बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
अक्षरा सिंह ने बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली पर भी रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'ये बहुत बड़ी और कमाल की बात है. यहां के लोगों के लिए सरकार की ये सोच तारीफ-ए-काबिल है. हम उम्मीद करते हैं कि बिहार और ज्यादा कामयाब हो और डेवलपमेंट की नई ऊंचाइयों तक पहुंचे.'

18 जुलाई को रिलीज हो रही अक्षरा सिंह की 'रुद्र शक्ति'
वर्कफ्रंट पर अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रुद्र शक्ति' के प्रमोशन में जुटी हैं. इस फिल्म के निर्देशक निशांत एस. शेखर और निर्माता सीबी सिंह हैं. बिभूति एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार इस फिल्म की कहानी मनमोहन तिवारी ने लिखी है. दिलचस्प बात ये है कि वो इस फिल्म में बतौर एक्टर भी नजर आएंगे. फिल्म का म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है और गानों को राकेश निराला और प्यारेलाल यादव ने लिखा है. 'रुद्र शक्ति' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow