‘बहुत छोटा फील हुआ..’,जब अनिल कपूर की ब्लॉकस्टर फिल्म से रिप्लेस कर दिए गए थे अनुपम खेर, सालों बाद छलका दर्द

अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ तो आप सभी को याद ही होगी. फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी के अलावा अमरीश पुरी भी नजर आए थे. जिन्होंने विलेन ‘मोगैंबो’ का करिदार निभाया था. इस किरदार में अमरीश पुरी ने ऐसी जान डाली थी कि विलेन बनकर भी वो लोगों के दिलों पर छा गए थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये रोल अमरीश पुरी से पहले अनुपम खेर को ऑफर किया गया था. जानिए फिर एक्टर क्यों फिल्म में नजर नहीं आए. अनुपम खेर को ऑफर हुआ था ‘मोगैंबो’ का रोल दरअसल अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म  'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi the Great) को लेकर चर्चा में हैं. इसी के प्रमोशन के दौरान अनुपम ने ‘मिस्टर इंडिय़ा’ को लेकर बात की. एक्टर ने राज शमनी के पॉडकास्ट में बताया कि, मैंने शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक ही मुझे रिप्लेस कर दिया. जब मुझे मिस्टर इंडिया से हटा दिया गया था तो मुझे बहुत ईर्ष्या हुई थी. मुझे बहुत छोटा भी फील हुआ कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ’           View this post on Instagram                       A post shared by anupamkherstudio (@anupamkherstudio) ‘मिस्टर इंडिय़ा’ की शूटिंग शुरू कर चुके थे अनुपम हालांकि इसके बाद अनुपम खेर ने अमरीश पुरी की जमकर तारीफ की. एक्टर ने कहा कि, जब फिल्म रिलीज हुई और मैंने अमरीश पुरी को मोगैंबो के रोल में देखा, तब मुझे समझ आया कि मेकर्स का फैसला सही था. क्योंकि उन्हें इस किरदार को बखूबी निभाया था. कितना रहा था ‘मिस्टर इंडिय़ा’ का कलेक्शन? अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मिस्टर इंडिय़ा’ साल 1987 में रिलीज हुई थी. जिसने रिलीज के बाद छप्परफाड़ कमाई की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट 3 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. इसके साथ ही ये उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी. ये भी पढ़ें - खुल गया एली-आशीष की डेटिंग का राज, प्यार नहीं प्रमोशन का हिस्सा थी यूट्यूबर की पोस्ट, यूजर्स ने लगाई फटकार      

Jul 19, 2025 - 15:30
 0
‘बहुत छोटा फील हुआ..’,जब अनिल कपूर की ब्लॉकस्टर फिल्म से रिप्लेस कर दिए गए थे अनुपम खेर, सालों बाद छलका दर्द

अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ तो आप सभी को याद ही होगी. फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी के अलावा अमरीश पुरी भी नजर आए थे. जिन्होंने विलेन ‘मोगैंबो’ का करिदार निभाया था. इस किरदार में अमरीश पुरी ने ऐसी जान डाली थी कि विलेन बनकर भी वो लोगों के दिलों पर छा गए थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये रोल अमरीश पुरी से पहले अनुपम खेर को ऑफर किया गया था. जानिए फिर एक्टर क्यों फिल्म में नजर नहीं आए.

अनुपम खेर को ऑफर हुआ था ‘मोगैंबो’ का रोल

दरअसल अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म  'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi the Great) को लेकर चर्चा में हैं. इसी के प्रमोशन के दौरान अनुपम ने ‘मिस्टर इंडिय़ा’ को लेकर बात की. एक्टर ने राज शमनी के पॉडकास्ट में बताया कि, मैंने शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक ही मुझे रिप्लेस कर दिया. जब मुझे मिस्टर इंडिया से हटा दिया गया था तो मुझे बहुत ईर्ष्या हुई थी. मुझे बहुत छोटा भी फील हुआ कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anupamkherstudio (@anupamkherstudio)

मिस्टर इंडिय़ाकी शूटिंग शुरू कर चुके थे अनुपम

हालांकि इसके बाद अनुपम खेर ने अमरीश पुरी की जमकर तारीफ की. एक्टर ने कहा कि, जब फिल्म रिलीज हुई और मैंने अमरीश पुरी को मोगैंबो के रोल में देखा, तब मुझे समझ आया कि मेकर्स का फैसला सही था. क्योंकि उन्हें इस किरदार को बखूबी निभाया था.


कितना रहा था मिस्टर इंडिय़ा’ का कलेक्शन?

अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मिस्टर इंडिय़ा’ साल 1987 में रिलीज हुई थी. जिसने रिलीज के बाद छप्परफाड़ कमाई की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट 3 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. इसके साथ ही ये उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी.

ये भी पढ़ें -

खुल गया एली-आशीष की डेटिंग का राज, प्यार नहीं प्रमोशन का हिस्सा थी यूट्यूबर की पोस्ट, यूजर्स ने लगाई फटकार

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow