फिल्मों में इमरान हाशमी के इंटीमेट सीन्स पत्नी को नहीं पसंद, एक्टर ने खुद किया था खुलासा, बोले- 'उन्हें परेशानी...'
इमरान हाशमी की फ़िल्में जैसे मर्डर, जन्नत, गैंगस्टर और राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ ने सिर्फ़ डार्क स्टोरीलाइन के लिए ही नहीं, बल्कि एक और वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.वो वजह थी फिल्म में इमरान हाशमी के इंटीमेट सीन्स और अपने को एक्ट्रेस संग के साथ ऑन-स्क्रीन किस. नतीजतन, अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री में 'सीरियल किसर' का टैग मिल गया. वहीं इमरान ने एक बार खुलासा किया था कि उनकी पत्नी को उनकी ऑन-स्क्रीन इमेज पसंद नहीं थी. इमरान हाशमी ने सीरियल किसर टैग पर क्या कहा था? 2014 में रेडिफ़ को दिए एक इंटरव्यू में सीरियल किसर के टैग के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा था, "मुझे एहसास हो गया है कि सरियल किसर का टैग मुझे दे दिया गया है, और मैं इससे लड़ने वाला नहीं हूं." अभिनेता ने बताया कि जब उन्होंने और सोहा अली खान ने 2009 की फिल्म तुम मिले में लिप किस नहीं किया था, तब क्या हुआ था. उन्होंने बताया था, "मैं तुम मिले देख रहा था और हम उस सीन पर पहुंचे जिसमें सोहा (अली खान) और मैं अकेले हैं. अब, एक टिपिकल इमरान फिल्म से यही एक्सपेक्ट किया जाता है कि मुझे लड़की को किस करना है. यहां मैं नहीं करता, और मैंने अपने बगल वाले व्यक्ति को कहते हुए सुना, ‘इमरान हाशमी, इस फिल्म में बीमार हो गया था क्या?’ एक्टर ने फिर कहा, “यह ऐसा हो गया है जैसे सलमान खान किसी फिल्म में अपनी शर्ट नहीं उतारते हैं तो दर्शक ठगा हुआ महसूस करते हैं.” पत्नी को फिल्म में इंटीमेट सीन्स नहीं पसंद इमरान ने आगे बताया कि भले ही दर्शक खुश थे, लेकिन उनकी पत्नी को उनके इंटीमेट सीन्स से परेशानी थी. उन्होंने कहा, "हर अभिनेता के पास कुछ सिम्बोलिक 'चीज़ें' होती हैं जो दर्शकों को खुश रखने के लिए करनी पड़ती हैं. और यह एक अच्छी बात है. यह अपनी शर्ट उतारने से कहीं बेहतर और मज़ेदार है!" अभिनेता ने निष्कर्ष निकाला, "मेरी पत्नी और मेरे पिता को मेरे हर बार इंटीमेट सीन करने से परेशानी है, लेकिन वे जानते हैं कि मैंने ये चुनाव लॉन्गिटिविटी के लिए किए हैं. उन्हें यह पसंद नहीं आ सकता है, लेकिन वे इसे समझते हैं." View this post on Instagram A post shared by Emraan Hashmi FC (@emraanhfc) इमरान हाशमी वर्क फ्रंटइस बीच, इमरान हाशमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की आखिरी रिलीज फिल्म ग्राउंड जीरो थी. ये मूवी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें इमरान हाशमी ने पहली बार एक बीएसएफ अधिकारी का रोल प्ले किया था. हालांकि देशभक्ति से भरी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. वहीं एक्टर अब जल्द ही दो तेलुगु फिल्मों, ओजी और जी2 में नज़र आएंगे. ये भी पढ़ें:-Animal से पाई लाइमलाइट, अब इन 4 बड़ी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर छाएंगी तृप्ति डिमरी

इमरान हाशमी की फ़िल्में जैसे मर्डर, जन्नत, गैंगस्टर और राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ ने सिर्फ़ डार्क स्टोरीलाइन के लिए ही नहीं, बल्कि एक और वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.वो वजह थी फिल्म में इमरान हाशमी के इंटीमेट सीन्स और अपने को एक्ट्रेस संग के साथ ऑन-स्क्रीन किस. नतीजतन, अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री में 'सीरियल किसर' का टैग मिल गया. वहीं इमरान ने एक बार खुलासा किया था कि उनकी पत्नी को उनकी ऑन-स्क्रीन इमेज पसंद नहीं थी.
इमरान हाशमी ने सीरियल किसर टैग पर क्या कहा था?
2014 में रेडिफ़ को दिए एक इंटरव्यू में सीरियल किसर के टैग के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा था, "मुझे एहसास हो गया है कि सरियल किसर का टैग मुझे दे दिया गया है, और मैं इससे लड़ने वाला नहीं हूं." अभिनेता ने बताया कि जब उन्होंने और सोहा अली खान ने 2009 की फिल्म तुम मिले में लिप किस नहीं किया था, तब क्या हुआ था.
उन्होंने बताया था, "मैं तुम मिले देख रहा था और हम उस सीन पर पहुंचे जिसमें सोहा (अली खान) और मैं अकेले हैं. अब, एक टिपिकल इमरान फिल्म से यही एक्सपेक्ट किया जाता है कि मुझे लड़की को किस करना है. यहां मैं नहीं करता, और मैंने अपने बगल वाले व्यक्ति को कहते हुए सुना, ‘इमरान हाशमी, इस फिल्म में बीमार हो गया था क्या?’ एक्टर ने फिर कहा, “यह ऐसा हो गया है जैसे सलमान खान किसी फिल्म में अपनी शर्ट नहीं उतारते हैं तो दर्शक ठगा हुआ महसूस करते हैं.”
पत्नी को फिल्म में इंटीमेट सीन्स नहीं पसंद
इमरान ने आगे बताया कि भले ही दर्शक खुश थे, लेकिन उनकी पत्नी को उनके इंटीमेट सीन्स से परेशानी थी. उन्होंने कहा, "हर अभिनेता के पास कुछ सिम्बोलिक 'चीज़ें' होती हैं जो दर्शकों को खुश रखने के लिए करनी पड़ती हैं. और यह एक अच्छी बात है. यह अपनी शर्ट उतारने से कहीं बेहतर और मज़ेदार है!" अभिनेता ने निष्कर्ष निकाला, "मेरी पत्नी और मेरे पिता को मेरे हर बार इंटीमेट सीन करने से परेशानी है, लेकिन वे जानते हैं कि मैंने ये चुनाव लॉन्गिटिविटी के लिए किए हैं. उन्हें यह पसंद नहीं आ सकता है, लेकिन वे इसे समझते हैं."
View this post on Instagram
इमरान हाशमी वर्क फ्रंट
इस बीच, इमरान हाशमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की आखिरी रिलीज फिल्म ग्राउंड जीरो थी. ये मूवी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें इमरान हाशमी ने पहली बार एक बीएसएफ अधिकारी का रोल प्ले किया था. हालांकि देशभक्ति से भरी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. वहीं एक्टर अब जल्द ही दो तेलुगु फिल्मों, ओजी और जी2 में नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें:-Animal से पाई लाइमलाइट, अब इन 4 बड़ी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर छाएंगी तृप्ति डिमरी
What's Your Reaction?






