प्रेग्नेंट गौहर खान को बर्थडे पर पति जैद से मिला स्पेशल सरप्राइज, वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई झलक
टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस गौहर खान आज यानि 23 अगस्त को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देता नजर आ रहा है. वहीं गौहर के पति जैद ने उन्हें बर्थडे पर एक बेहद खास तोहफा दिया. इसकी झलक अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जैद ने गौहर की दिया स्पेशल गिफ्ट जैद दरबार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अपनी खूबसूरत वाइफ गौहर खान को बर्थडे का सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं. गौहर वीडियो में बेहद सिंपल लुक में दिखी. उन्होंने एक ओवरसाइड शर्ट पहनी है. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आ रहा है. दरअसल एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. इससे पहले उनका एक बेटा है. View this post on Instagram A post shared by Zaid Darbar (@zaid_darbar) वाइफ के लिए कैप्शन में लिखी ये बात जैद ने अपनी वाइफ गौहर को बर्थडे पर एक स्पेशल लेटर लिखकर दिया है. जिसमें उन्होंने गौहर की खूब तारीफ की और उनसे अपने दिल की बातें कही. इसके अलावा जैद ने गौहर के लिए दो केक भी मंगवाए. वीडियो शेयर कर जैद ने लिखा कि, मेरी पत्नी गौहर के लिए बर्थडे का लेटर. मेरी जानू, जन्मदिन मुबारक. तुम सिर्फ़ मेरी पत्नी ही नहीं हो, तुम हमारे नन्हे ज़ेहान की, और जल्द ही, आने वाले एक और नन्हे बच्चे की भी, सबसे अद्भुत मां हो. तुम्हें इतने प्यार और हिम्मत के साथ हर चीज़ में संतुलन बनाते देखकर मैं तुम्हारी और भी ज़्यादा कद्र करता हूं..’ साल 2020 में हुई थी गौहर-जैद की शादी जैद ने आगे लिखा कि, मुझे उम्मीद है कि तुम्हें प्यार, सम्मान और ये याद दिलाया जाएगा कि तुम इस घर की जान हो. चाहे कितने भी जन्मदिन आएं और जाएं, आप हमेशा मेरे पसंदीदा व्यक्ति, मेरे साथी और मेरे सबसे बड़े आशीर्वाद..’ बता दें कि गौहर और जैद ने साल 2020 में शादी की थी. ये भी पढ़ें - 18 साल बाद सैफ अली खान के साथ पर्दे पर धमाल मचाएंगे अक्षय कुमार, शुरू की शूटिंग, फैंस को दिखाई झलक

टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस गौहर खान आज यानि 23 अगस्त को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देता नजर आ रहा है. वहीं गौहर के पति जैद ने उन्हें बर्थडे पर एक बेहद खास तोहफा दिया. इसकी झलक अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
जैद ने गौहर की दिया स्पेशल गिफ्ट
जैद दरबार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अपनी खूबसूरत वाइफ गौहर खान को बर्थडे का सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं. गौहर वीडियो में बेहद सिंपल लुक में दिखी. उन्होंने एक ओवरसाइड शर्ट पहनी है. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आ रहा है. दरअसल एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. इससे पहले उनका एक बेटा है.
View this post on Instagram
वाइफ के लिए कैप्शन में लिखी ये बात
जैद ने अपनी वाइफ गौहर को बर्थडे पर एक स्पेशल लेटर लिखकर दिया है. जिसमें उन्होंने गौहर की खूब तारीफ की और उनसे अपने दिल की बातें कही. इसके अलावा जैद ने गौहर के लिए दो केक भी मंगवाए. वीडियो शेयर कर जैद ने लिखा कि, मेरी पत्नी गौहर के लिए बर्थडे का लेटर. मेरी जानू, जन्मदिन मुबारक. तुम सिर्फ़ मेरी पत्नी ही नहीं हो, तुम हमारे नन्हे ज़ेहान की, और जल्द ही, आने वाले एक और नन्हे बच्चे की भी, सबसे अद्भुत मां हो. तुम्हें इतने प्यार और हिम्मत के साथ हर चीज़ में संतुलन बनाते देखकर मैं तुम्हारी और भी ज़्यादा कद्र करता हूं..’
साल 2020 में हुई थी गौहर-जैद की शादी
जैद ने आगे लिखा कि, मुझे उम्मीद है कि तुम्हें प्यार, सम्मान और ये याद दिलाया जाएगा कि तुम इस घर की जान हो. चाहे कितने भी जन्मदिन आएं और जाएं, आप हमेशा मेरे पसंदीदा व्यक्ति, मेरे साथी और मेरे सबसे बड़े आशीर्वाद..’ बता दें कि गौहर और जैद ने साल 2020 में शादी की थी.
ये भी पढ़ें -
18 साल बाद सैफ अली खान के साथ पर्दे पर धमाल मचाएंगे अक्षय कुमार, शुरू की शूटिंग, फैंस को दिखाई झलक
What's Your Reaction?






