‘पैसे ले लो, या रोल’, जब सालों पहले रवि किशन के सामने मेकर्स ने रखी थी ये शर्त, फूट-फूटकर रोए थे एक्टर

रवि किशन वो स्टार हैं. जो भोजपुरी में नाम कमाने के बाद अब बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा रहे हैं. इस वक्त एक्टर ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जो 1 अगस्त को रिलीज होगी. लेकिन आज हम एक्टर की किसी फिल्म नहीं बल्कि स्ट्रगल के दौर के उस किस्से की बात करेंगे. जब एक प्रोड्यूर ने एक्टर को काम के लिए पैसे मांगने पर रोल काटने की धमकी दी थी. जानिए क्या हुआ था.   मुझे काम के बाद पैसे नहीं मिले - रवि किशन दरअसल ये किस्सा साल 1992 का है. जब उनकी फिल्म ‘उधार की जिंदगी’ शुरू हुई थी. जिसका जिक्र रवि किशन ने राज शमानी के पॉडकास्ट में किया था. एक्टर ने बताया था कि, ‘ये बहुत साल पहले की बात है. उस वक्त उनका एक खेत गिरवी रखा था. उसे छुड़वाने के लिए पिता जी ने मुझसे पैसे मांगे थे. तब मैंने उन्हें कहा कि एक फिल्म मिली है. कुछ दिन में उसके पैसे मिल जाएंगे तो वो मैं आपको भेज दूंगा.’           View this post on Instagram                       A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) प्रोड्यूसर ने नहीं दिए थे एक्टर के 80 हजार एक्टर आगे कहते हैं कि, ‘ये साल 1992 की बात है. जब मुझे ‘उधार की जिंदगी’ में काम मिला था. उसके लिए प्रोड्यूसर मुझे 80 हजार रुपए देने वाले थे. लेकिन वो पैसे मुझे डबिंग के बाद मिलने थे. फिर एक दिन मैंने डबिंग कर दी. इसके बाद प्रोड्यूसर के पास पैसे लेने पहुंचा. तो उन्होंने कहा अरे किस चीज के पैसे, मैंने कहा काम किया है उसके, तो वो बोले अगर पैसे चाहिए तो रोल काट दूंगा. अब बताओ पैसे चाहिए या रोल. ये सुनकर मैं एकदम ब्लैंक हो गया था. फिर मैंने कहा कि मेरा रोल मत काटिए, ये कहकर वहां से निकल गया और फिर उस दिन मुंबई के बारिश में मैं सड़कों पर फूट-फूटकर रोता रहा.’             View this post on Instagram                       A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दिखेंगे रवि किशन बता दें कि आज रवि किशन के नाम का डंका सिर्फ भोजपुरी में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में बजता है. एक्टर जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दमदार किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज होने का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये भी पढ़ें - सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ये सारी फिल्में मस्ट वॉच हैं    

Jul 24, 2025 - 19:30
 0
‘पैसे ले लो, या रोल’, जब सालों पहले रवि किशन के सामने मेकर्स ने रखी थी ये शर्त, फूट-फूटकर रोए थे एक्टर

रवि किशन वो स्टार हैं. जो भोजपुरी में नाम कमाने के बाद अब बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा रहे हैं. इस वक्त एक्टर ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जो 1 अगस्त को रिलीज होगी. लेकिन आज हम एक्टर की किसी फिल्म नहीं बल्कि स्ट्रगल के दौर के उस किस्से की बात करेंगे. जब एक प्रोड्यूर ने एक्टर को काम के लिए पैसे मांगने पर रोल काटने की धमकी दी थी. जानिए क्या हुआ था.  

मुझे काम के बाद पैसे नहीं मिले - रवि किशन

दरअसल ये किस्सा साल 1992 का है. जब उनकी फिल्म ‘उधार की जिंदगी’ शुरू हुई थी. जिसका जिक्र रवि किशन ने राज शमानी के पॉडकास्ट में किया था. एक्टर ने बताया था कि, ‘ये बहुत साल पहले की बात है. उस वक्त उनका एक खेत गिरवी रखा था. उसे छुड़वाने के लिए पिता जी ने मुझसे पैसे मांगे थे. तब मैंने उन्हें कहा कि एक फिल्म मिली है. कुछ दिन में उसके पैसे मिल जाएंगे तो वो मैं आपको भेज दूंगा.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

प्रोड्यूसर ने नहीं दिए थे एक्टर के 80 हजार

एक्टर आगे कहते हैं कि, ‘ये साल 1992 की बात है. जब मुझे ‘उधार की जिंदगी’ में काम मिला था. उसके लिए प्रोड्यूसर मुझे 80 हजार रुपए देने वाले थे. लेकिन वो पैसे मुझे डबिंग के बाद मिलने थे. फिर एक दिन मैंने डबिंग कर दी. इसके बाद प्रोड्यूसर के पास पैसे लेने पहुंचा. तो उन्होंने कहा अरे किस चीज के पैसे, मैंने कहा काम किया है उसके, तो वो बोले अगर पैसे चाहिए तो रोल काट दूंगा. अब बताओ पैसे चाहिए या रोल. ये सुनकर मैं एकदम ब्लैंक हो गया था. फिर मैंने कहा कि मेरा रोल मत काटिए, ये कहकर वहां से निकल गया और फिर उस दिन मुंबई के बारिश में मैं सड़कों पर फूट-फूटकर रोता रहा.’  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

सन ऑफ सरदार 2’ में दिखेंगे रवि किशन

बता दें कि आज रवि किशन के नाम का डंका सिर्फ भोजपुरी में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में बजता है. एक्टर जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दमदार किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज होने का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें -

सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ये सारी फिल्में मस्ट वॉच हैं

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow