पवन सिंह पहली पत्नी को याद कर हुए इमोशनल, बोले- 'मेरी दुनिया उजड़ गई, एक देवी को खो दिया’

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को इन दिनों गेम शो 'राइज एंड फॉल' में देखा जा रहा है. इस शो में पवन सिंह छाए हुए हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. शो में अर्जुन ने पवन सिंह से शादी को लेकर सवाल किया. तो पवन सिंह ने शादी को लेकर रिएक्ट किया.  पवन सिंह बोले, 'पहली पत्नी देवी थी' उन्होंने पहली पत्नी को याद किया और इमोशनल भी हो गए. पवन सिंह ने पहली पत्नी को देवी बताया. उन्होंने कहा, 'शादी मेरी हुई थी. लेकिन मेरी दुनिया उजड़ गई. 3 महीने में ही उसने दुनिया को विदा कर दिया, गलत रास्ते से. उन्होंने खुदकुशी की थी. खैर वो देवी थी. जिसे मैंने खो दिया.'           View this post on Instagram                       A post shared by reality show (@rise_and_fall_reality) लव अफेयर पर भी पवन सिंह ने रिएक्ट किया आगे की लव लाइफ को लेकर पवन सिंह ने कहा, 'कुछ सालों बाद जीवन में कुछ और लफड़ा हुआ. जब आप लगातार किसी के साथ काम करते हैं तो वो कहते हैं कि एक जानवर भी घर में रखो तो  उससे भी लगाव हो जाता है. तो कहीं क्लोजनेस हो गई थी किसी से. लेकिन परिवार को ठीक नहीं लगा. उन्हें लगा कि गलत हो जाएगा. फिर परिवार ने कहीं और बताया. वो जिंदगी बसी तो उसमें भी धक्का लग गया. वो शादी मेरी तलाक पर चल रही है.'           View this post on Instagram                       A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) पवन सिंह ने कहा, 'मैंने बचपन से ही सोचा था कि जिंदगी वहीं बसेगी जहां हमारा परिवार चाहेगा. इसका फैसला मैं खुद से करूंगा. लव मैरिज नहीं करूंगा.' बता दें कि पवन सिंह ने एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को रिएक्ट किया था. दोनों का ब्रेकअप खराब नोट पर हुआ था. इसके अलावा पवन सिंह ने शुभांकर मिश्रा के साथ एक पुराने पॉडकास्ट में भी पहली पत्नी को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि ये मुमकिन नहीं है कि वो देवी (पहली पत्नी) मुझे दोबारा मिल जाए. इस कंधे पर दाग लिखा था. अब वो इस दुनिया में नहीं हैं.

Sep 15, 2025 - 14:30
 0
पवन सिंह पहली पत्नी को याद कर हुए इमोशनल, बोले- 'मेरी दुनिया उजड़ गई, एक देवी को खो दिया’

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को इन दिनों गेम शो 'राइज एंड फॉल' में देखा जा रहा है. इस शो में पवन सिंह छाए हुए हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. शो में अर्जुन ने पवन सिंह से शादी को लेकर सवाल किया. तो पवन सिंह ने शादी को लेकर रिएक्ट किया. 

पवन सिंह बोले, 'पहली पत्नी देवी थी'

उन्होंने पहली पत्नी को याद किया और इमोशनल भी हो गए. पवन सिंह ने पहली पत्नी को देवी बताया. उन्होंने कहा, 'शादी मेरी हुई थी. लेकिन मेरी दुनिया उजड़ गई. 3 महीने में ही उसने दुनिया को विदा कर दिया, गलत रास्ते से. उन्होंने खुदकुशी की थी. खैर वो देवी थी. जिसे मैंने खो दिया.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by reality show (@rise_and_fall_reality)

लव अफेयर पर भी पवन सिंह ने रिएक्ट किया

आगे की लव लाइफ को लेकर पवन सिंह ने कहा, 'कुछ सालों बाद जीवन में कुछ और लफड़ा हुआ. जब आप लगातार किसी के साथ काम करते हैं तो वो कहते हैं कि एक जानवर भी घर में रखो तो  उससे भी लगाव हो जाता है. तो कहीं क्लोजनेस हो गई थी किसी से. लेकिन परिवार को ठीक नहीं लगा. उन्हें लगा कि गलत हो जाएगा. फिर परिवार ने कहीं और बताया. वो जिंदगी बसी तो उसमें भी धक्का लग गया. वो शादी मेरी तलाक पर चल रही है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

पवन सिंह ने कहा, 'मैंने बचपन से ही सोचा था कि जिंदगी वहीं बसेगी जहां हमारा परिवार चाहेगा. इसका फैसला मैं खुद से करूंगा. लव मैरिज नहीं करूंगा.'

बता दें कि पवन सिंह ने एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को रिएक्ट किया था. दोनों का ब्रेकअप खराब नोट पर हुआ था.

इसके अलावा पवन सिंह ने शुभांकर मिश्रा के साथ एक पुराने पॉडकास्ट में भी पहली पत्नी को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि ये मुमकिन नहीं है कि वो देवी (पहली पत्नी) मुझे दोबारा मिल जाए. इस कंधे पर दाग लिखा था. अब वो इस दुनिया में नहीं हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow