पति पत्नी और पंगा: शादी के तुरंत बाद स्वरा भास्कर की एयरपोर्ट पर पति से हो गई थी लड़ाई, झगड़ा ऐसा कि बिगड़ गए थे हाल

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पॉलिटिशियन फहाद अहमद के साथ शादी की है.  दोनों ने 6 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी. स्वरा और फहाद की शादी काफी चर्चा में रही थी. अब स्वरा और फहाद रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. दोनों शो में अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कर रहे हैं. स्वरा ने बताया कि शादी के तुरंत बाद ही उनकी फहाद संग लड़ाई हो गई थी. कोर्ट मैरिज के तुरंत बाद हो गई थी लड़ाई शो में पूछा गया था कि स्वरा भास्कर ने पहली बार फहाद अहमद पर गुस्सा कब किया था. तो स्वरा ने अपने पहले गुस्से और लड़ाई के बारे में बात की.  स्वरा ने बताया, 'हमारा ऐतिहासिक झगड़ा हुआ था. हमारी कोर्ट मैरिज के तुरंत बाद हम दिल्ली जा रहे थे और एयरपोर्ट पर हमारा भयंकर झगड़ा हुआ था. ऐसा झगड़ा हुआ था कि अब छोड़ो सबकुछ. जाओ सब खत्म. एयरपोर्ट पर मेरा सामान था और फहाद कभी भी अपना बैग चेक इन भी नहीं करते थे.'           View this post on Instagram                       A post shared by TV CUTS (@tv__cuts) फिर फहाद ने कहा, 'हम जब भी टिकट लेते हैं, हम हमेशा एक्स्ट्रा सामान का पैसा भरते हैं. क्योंकि इनको अपने सामान में कैंची, दवाई और नेपकिन सब लेकर जाना होता है.' फिर स्वरा ने कहा कि शादी करने के बाद इंसान एक्स्ट्रा सामान तो लेकर ही जाएगा. इसमें क्या शॉकिंग है. फिर फहाद ने कहा कि ये एक बार इजिप्ट गई थीं और उस वक्त इनके पास 17 बैग थे.   बता दें कि स्वरा और फहाद एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. उनकी बेटी का नाम राबिया है. सोशल मीडिया पर स्वरा अक्सर बेटी राबिया और फहाद के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. ये भी पढ़ें- मुंबई में 5 BHK का घर, प्राइवेट आइलैंड की मालकिन, बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं जैकलीन फर्नांडिज, जानें-नेटवर्थ

Aug 11, 2025 - 14:30
 0
पति पत्नी और पंगा: शादी के तुरंत बाद स्वरा भास्कर की एयरपोर्ट पर पति से हो गई थी लड़ाई, झगड़ा ऐसा कि बिगड़ गए थे हाल

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पॉलिटिशियन फहाद अहमद के साथ शादी की है.  दोनों ने 6 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी. स्वरा और फहाद की शादी काफी चर्चा में रही थी. अब स्वरा और फहाद रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. दोनों शो में अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कर रहे हैं. स्वरा ने बताया कि शादी के तुरंत बाद ही उनकी फहाद संग लड़ाई हो गई थी.

कोर्ट मैरिज के तुरंत बाद हो गई थी लड़ाई

शो में पूछा गया था कि स्वरा भास्कर ने पहली बार फहाद अहमद पर गुस्सा कब किया था. तो स्वरा ने अपने पहले गुस्से और लड़ाई के बारे में बात की. 

स्वरा ने बताया, 'हमारा ऐतिहासिक झगड़ा हुआ था. हमारी कोर्ट मैरिज के तुरंत बाद हम दिल्ली जा रहे थे और एयरपोर्ट पर हमारा भयंकर झगड़ा हुआ था. ऐसा झगड़ा हुआ था कि अब छोड़ो सबकुछ. जाओ सब खत्म. एयरपोर्ट पर मेरा सामान था और फहाद कभी भी अपना बैग चेक इन भी नहीं करते थे.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TV CUTS (@tv__cuts)

फिर फहाद ने कहा, 'हम जब भी टिकट लेते हैं, हम हमेशा एक्स्ट्रा सामान का पैसा भरते हैं. क्योंकि इनको अपने सामान में कैंची, दवाई और नेपकिन सब लेकर जाना होता है.' फिर स्वरा ने कहा कि शादी करने के बाद इंसान एक्स्ट्रा सामान तो लेकर ही जाएगा. इसमें क्या शॉकिंग है. फिर फहाद ने कहा कि ये एक बार इजिप्ट गई थीं और उस वक्त इनके पास 17 बैग थे.  

बता दें कि स्वरा और फहाद एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. उनकी बेटी का नाम राबिया है. सोशल मीडिया पर स्वरा अक्सर बेटी राबिया और फहाद के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- मुंबई में 5 BHK का घर, प्राइवेट आइलैंड की मालकिन, बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं जैकलीन फर्नांडिज, जानें-नेटवर्थ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow