धोखे से तंग आकर Bigg Boss में 'आत्महत्या' करना चाहती थी एक्ट्रेस, बाथरूम में कर लिया था बंद, प्रोजेक्ट हेड का खुलासा
देशभर में बिग बॉस काफी पॉपुलर है. हिंदी के अलावा बिग बॉस को तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषा में भी बनाया जा चुका है. अभी तक बिग बॉस के कई सीजन प्रसारित हो चुके हैं. जल्द ही हिंदी में बिग बॉस का 19वां सीजन ऑन एयर किया जाएगा. इसी बीच बिग बॉस के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक मुखर्जी ने अपने 17 साल के असोसिएशन के बारे में खुलकर बात की. अभिषेक मुखर्जी हाल ही में विजय विक्रम सिंह के पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जो बिग बॉस हिंदी के नरेटर हैं.अभिषेक ने कहा कि बिग बॉस हिंदी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. सबसे ज्यादा मुश्किल तब था जब बिग बॉस रीजनल की एक कंटेस्टेंट आत्महत्या करना चाहती थी.उन्होंने बताया कि रीजनल लैंग्वेज की एक एक्ट्रेस थीं जिनका पहले ब्रेकअप हुआ था और वो इसी वजह से बिग बॉस में आई थीं.उनका ब्रेकअप काफी बुरा था, ऐसे में शो के दौरान उन्हें किसी से प्यार हो गया. लेकिन, उस लड़के ने भी उन्हें धोखा दिया. उस एक्ट्रेस को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने लगभग रात के तीन बजे लोनावला में सुसाइड करने की कोशिश की. उन्हें ये याद नहीं था कि वो शो में हैं.दरअसल, वो लड़का सिर्फ शो के लिए लव एंगल क्रिएट कर रहा था और लड़की को इसकी भनक तक नहीं थी. लड़की को जब सच पता चला तो उसने सुसाइड की धमकी दी, जैसे ही हमें इस बारे में पता चल हम सेट पर पहुंच गए. बता दें हमेशा हमारे पास एक सायकायट्रिस्ट मौजूद रहता है और वो 24*7 कॉल पर रहता है, हमने उसे बुलाया. अभिषेक मुखर्जी ने ये भी कहा कि बाद में मेडिकल के आधार पर उस कंटेस्टेट को शो से बाहर कर दिया गया था. ये भी पढ़ें:-टॉप क्रिकेटर की एक्स वाइफ मारेगी सलमान खान के शो में एंट्री? TRP में Bigg Boss 19 की होगी बल्ले-बल्ले!

देशभर में बिग बॉस काफी पॉपुलर है. हिंदी के अलावा बिग बॉस को तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषा में भी बनाया जा चुका है. अभी तक बिग बॉस के कई सीजन प्रसारित हो चुके हैं. जल्द ही हिंदी में बिग बॉस का 19वां सीजन ऑन एयर किया जाएगा.
इसी बीच बिग बॉस के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक मुखर्जी ने अपने 17 साल के असोसिएशन के बारे में खुलकर बात की. अभिषेक मुखर्जी हाल ही में विजय विक्रम सिंह के पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जो बिग बॉस हिंदी के नरेटर हैं.अभिषेक ने कहा कि बिग बॉस हिंदी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
सबसे ज्यादा मुश्किल तब था जब बिग बॉस रीजनल की एक कंटेस्टेंट आत्महत्या करना चाहती थी.उन्होंने बताया कि रीजनल लैंग्वेज की एक एक्ट्रेस थीं जिनका पहले ब्रेकअप हुआ था और वो इसी वजह से बिग बॉस में आई थीं.उनका ब्रेकअप काफी बुरा था, ऐसे में शो के दौरान उन्हें किसी से प्यार हो गया.
लेकिन, उस लड़के ने भी उन्हें धोखा दिया. उस एक्ट्रेस को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने लगभग रात के तीन बजे लोनावला में सुसाइड करने की कोशिश की. उन्हें ये याद नहीं था कि वो शो में हैं.दरअसल, वो लड़का सिर्फ शो के लिए लव एंगल क्रिएट कर रहा था और लड़की को इसकी भनक तक नहीं थी.
लड़की को जब सच पता चला तो उसने सुसाइड की धमकी दी, जैसे ही हमें इस बारे में पता चल हम सेट पर पहुंच गए. बता दें हमेशा हमारे पास एक सायकायट्रिस्ट मौजूद रहता है और वो 24*7 कॉल पर रहता है, हमने उसे बुलाया. अभिषेक मुखर्जी ने ये भी कहा कि बाद में मेडिकल के आधार पर उस कंटेस्टेट को शो से बाहर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें:-टॉप क्रिकेटर की एक्स वाइफ मारेगी सलमान खान के शो में एंट्री? TRP में Bigg Boss 19 की होगी बल्ले-बल्ले!
What's Your Reaction?






