दूसरी बार पिता बने बड़े अच्छे लगते हैं फेम नकुल मेहता, स्वतंत्रता दिवस पर बेटी ने लिया जन्म
बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्टर नकुल मेहता दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी जानकी ने 15 अगस्त के दिन बेटी को जन्म दिया है. नकुल ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी दी है. नकुल मेहता ने बेटी के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में वो बेटी को निहारते दिखे. वहीं एक फोटो में उनका बेटा छोटी बहन को गोद में लिए नजर आए. नकुल मेहता ने पोस्ट कर लिखा ये नकुल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- वो आ गई है. सूफी के पास फाइनली अपनी रूमी आ गई है. हमारा दिल भर गया है. 15 अगस्त 2025. फोटो में नकुल पत्नी जानकी के साथ फोटो लेते दिखे. सोशल मीडिया पर नकुल की पोस्ट वायरल है. हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. View this post on Instagram A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta) सेलेब्स ने दी नकुल को बधाई गौहर खान ने लिखा- आपके परिवार के लिए खुश हूं. भगवान की कृपा बनी रहे. बहुत बहुत बधाई. वहीं कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने लिखा- बधाई हो. रूमी के वेलकम के लिए. वहीं दीया मिर्जा ने लिखा- आप चारों के लिए बहुत सारा प्यार. नकुल और जानकी ने बेटी का नाम रूमी रखा है. रूमी का मतलब 'खूबसूरत'. 1 जून 2025 को नकुल ने पत्नी जानकी की सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. बता दें कि जानकी और नकुल ने 28 जनवरी 2012 में शादी की थी. वो 2021 में बेटे के पेरेंट्स बने. उन्होंने बेटे का नाम सूफी रखा. वर्क फ्रंट पर नकुल मेहता टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्हें 2012 में शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से फेम मिला था. इस शो के बाद नकुल की जर्नी आगे बढ़ती रही. वो इश्कबाज, बड़े अच्छे लगते हैं 2, दिल बोले ओबेरॉय, इंडियाज गॉट लेटेंट, क्राइम पेट्रोल जैसे शोज में दिखें. ये भी पढ़ें- कुली का प्रीमियर देखने पहुंचीं श्रुति हासन को सिक्योरिटी गार्ड ने रोका, बोलीं- अरे मैं फिल्म की हीरोइन हूं, जाने दो

बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्टर नकुल मेहता दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी जानकी ने 15 अगस्त के दिन बेटी को जन्म दिया है. नकुल ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी दी है. नकुल मेहता ने बेटी के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में वो बेटी को निहारते दिखे. वहीं एक फोटो में उनका बेटा छोटी बहन को गोद में लिए नजर आए.
नकुल मेहता ने पोस्ट कर लिखा ये
नकुल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- वो आ गई है. सूफी के पास फाइनली अपनी रूमी आ गई है. हमारा दिल भर गया है. 15 अगस्त 2025. फोटो में नकुल पत्नी जानकी के साथ फोटो लेते दिखे. सोशल मीडिया पर नकुल की पोस्ट वायरल है. हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.
View this post on Instagram
सेलेब्स ने दी नकुल को बधाई
गौहर खान ने लिखा- आपके परिवार के लिए खुश हूं. भगवान की कृपा बनी रहे. बहुत बहुत बधाई. वहीं कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने लिखा- बधाई हो. रूमी के वेलकम के लिए. वहीं दीया मिर्जा ने लिखा- आप चारों के लिए बहुत सारा प्यार.
नकुल और जानकी ने बेटी का नाम रूमी रखा है. रूमी का मतलब 'खूबसूरत'. 1 जून 2025 को नकुल ने पत्नी जानकी की सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. बता दें कि जानकी और नकुल ने 28 जनवरी 2012 में शादी की थी. वो 2021 में बेटे के पेरेंट्स बने. उन्होंने बेटे का नाम सूफी रखा.
वर्क फ्रंट पर नकुल मेहता टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्हें 2012 में शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से फेम मिला था. इस शो के बाद नकुल की जर्नी आगे बढ़ती रही. वो इश्कबाज, बड़े अच्छे लगते हैं 2, दिल बोले ओबेरॉय, इंडियाज गॉट लेटेंट, क्राइम पेट्रोल जैसे शोज में दिखें.
ये भी पढ़ें- कुली का प्रीमियर देखने पहुंचीं श्रुति हासन को सिक्योरिटी गार्ड ने रोका, बोलीं- अरे मैं फिल्म की हीरोइन हूं, जाने दो
What's Your Reaction?






