'दिल है कि मानता नहीं', सोनू सूद ने तेलुगु लड़की को लिखा था पहला लव लेटर, सोशल मीडिया पर हुआ Viral

सोनी सूद बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर ही नहीं हैं बल्कि उन्हें जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाता है. कोविड के दौर में उन्होंने लोगों की खूब मदद की और ये सिलसिला आज भी जारी है. वहीं सोनू सूद कभी एक प्यार में डूबा हुए नौजवान हुआ करते थे. नागपुर में अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के दिनों में उन्होंने एक तेलुगु लड़की को लव लेटर लिखा था. उनका ये प्रेम पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोनू सूद का लव लेटर हुआ वायरलबता दे कि सोनू सूद ने अपना ये लव लेटर जिस लड़की के लिए लिखा था वो कोई और नहीं उनकी पत्नी सोनाली ही हैं.  अपने लव लेटर को सोनू सूद ने ही एक बार अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने  पेन से एक-एक शब्द को खूब सजा ध़जा कर लिखा था ताकि वे अपनी लेडी लव को इम्प्रेस कर सकें. अपने लव लेटर में अपना हाले-दिल बयां करते हुए सोनू ने लिखा था, “ डियरस्ट सोनाली, साल आएंगे और साल जाएंगे, लेकिन मैं तुम्हे कभी नहीं भूल सकता. क्योंकि ये दिल  कि मानता नहीं, विद टनंस ऑफ लव. यू आर द वर्ल्ड टू मी, सोनू सूद.” इस लेटर को शेयर करने के साथ सोनू ने कैप्शन में लिखा था, “ समय कितना तेज़ी से बीतता है!!!! ये नोट मैंने बरसों पहले कॉलेज के दिनों में लिखा था!! वो दुनिया जब हम सोशल मीडिया के गुलाम नहीं थे.”             View this post on Instagram                       A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) सोनाली ने हमेशा हर परिस्थिति में सोनू सूद का दिया साथ  हर ज़िंदगी की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की पत्नी सोनाली सोनू से मिलने के समय एमबीए कर रही थी. सोनाली हर अच्छे-बुरे समय में एक्टर का सहारा रही हैं. जब वह मुंबई आये और तीन अन्य स्ट्रग्लिंह लोगों के साथ एक तंग 1BHK अपार्टमेंट में रहे, तब भी सोनाली ने उनका पूरा साथ दिया. यहां तक कि जब सोनू को उनके सपने पूरे होने पर शक होने लगा था  तब भी सोनाली ने उन पर विश्वास किया, वह हर समय उनके साथ रहीं. हालांकि सोनू ने एक इंटरव्यू में बताया था  "शुरुआत में, जब मैं एक अभिनेता बनना चाहता था, तो वह खुश नहीं थीं, लेकिन आज, उन्हें मुझ पर गर्व है. " उन्होंने 1996 में सोनाली से शादी की थी. इस जोड़ी के दो बेटे हैं.             View this post on Instagram                       A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) सोनू सूद करियरबता दें कि सोनू सूद नागपुर कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद 1990 के दशक के एंड में मुंबई आ गए थे. उन्होंने शुरुआत में मॉडल बनने का फैसला किया, लेकिन यह एक अच्छा फैसला साबित हुआ क्योंकि बाद में एक तमिल फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर की नज़र उन पर पड़ी और उन्होंने 1999 में तमिल फिल्म "कल्लाझागर" से डेब्यू किया. फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ की तमाम फिल्मों में काम किया है.  सोनू सूद आखिरी बार एक्शन थ्रिलर फतेह  नजर आए थे. ये भी पढ़ें:-नागर्जुन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ईशा कोप्पिकर को मारे थे 15 थप्पड़, चेहरे पर पड़ थे निशान, एक्ट्रेस का खुलासा

Jul 30, 2025 - 14:43
 0
'दिल है कि मानता नहीं', सोनू सूद ने तेलुगु लड़की को लिखा था पहला लव लेटर, सोशल मीडिया पर हुआ Viral

सोनी सूद बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर ही नहीं हैं बल्कि उन्हें जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाता है. कोविड के दौर में उन्होंने लोगों की खूब मदद की और ये सिलसिला आज भी जारी है. वहीं सोनू सूद कभी एक प्यार में डूबा हुए नौजवान हुआ करते थे. नागपुर में अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के दिनों में उन्होंने एक तेलुगु लड़की को लव लेटर लिखा था. उनका ये प्रेम पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोनू सूद का लव लेटर हुआ वायरल
बता दे कि सोनू सूद ने अपना ये लव लेटर जिस लड़की के लिए लिखा था वो कोई और नहीं उनकी पत्नी सोनाली ही हैं.  अपने लव लेटर को सोनू सूद ने ही एक बार अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने  पेन से एक-एक शब्द को खूब सजा ध़जा कर लिखा था ताकि वे अपनी लेडी लव को इम्प्रेस कर सकें. अपने लव लेटर में अपना हाले-दिल बयां करते हुए सोनू ने लिखा था, “ डियरस्ट सोनाली, साल आएंगे और साल जाएंगे, लेकिन मैं तुम्हे कभी नहीं भूल सकता. क्योंकि ये दिल  कि मानता नहीं, विद टनंस ऑफ लव. यू आर द वर्ल्ड टू मी, सोनू सूद.”

इस लेटर को शेयर करने के साथ सोनू ने कैप्शन में लिखा था, “ समय कितना तेज़ी से बीतता है!!!! ये नोट मैंने बरसों पहले कॉलेज के दिनों में लिखा था!! वो दुनिया जब हम सोशल मीडिया के गुलाम नहीं थे.”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोनाली ने हमेशा हर परिस्थिति में सोनू सूद का दिया साथ
 हर ज़िंदगी की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की पत्नी सोनाली सोनू से मिलने के समय एमबीए कर रही थी. सोनाली हर अच्छे-बुरे समय में एक्टर का सहारा रही हैं. जब वह मुंबई आये और तीन अन्य स्ट्रग्लिंह लोगों के साथ एक तंग 1BHK अपार्टमेंट में रहे, तब भी सोनाली ने उनका पूरा साथ दिया. यहां तक कि जब सोनू को उनके सपने पूरे होने पर शक होने लगा था  तब भी सोनाली ने उन पर विश्वास किया, वह हर समय उनके साथ रहीं. हालांकि सोनू ने एक इंटरव्यू में बताया था  "शुरुआत में, जब मैं एक अभिनेता बनना चाहता था, तो वह खुश नहीं थीं, लेकिन आज, उन्हें मुझ पर गर्व है. " उन्होंने 1996 में सोनाली से शादी की थी. इस जोड़ी के दो बेटे हैं.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोनू सूद करियर
बता दें कि सोनू सूद नागपुर कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद 1990 के दशक के एंड में मुंबई आ गए थे. उन्होंने शुरुआत में मॉडल बनने का फैसला किया, लेकिन यह एक अच्छा फैसला साबित हुआ क्योंकि बाद में एक तमिल फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर की नज़र उन पर पड़ी और उन्होंने 1999 में तमिल फिल्म "कल्लाझागर" से डेब्यू किया. फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ की तमाम फिल्मों में काम किया है.  सोनू सूद आखिरी बार एक्शन थ्रिलर फतेह  नजर आए थे.

ये भी पढ़ें:-नागर्जुन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ईशा कोप्पिकर को मारे थे 15 थप्पड़, चेहरे पर पड़ थे निशान, एक्ट्रेस का खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow