'तुलसी विरानी' ही नहीं ये किरदार भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं, लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'प्रेरणा' तक हैं शामिल

एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का स्टार प्लस पर प्रीमियर हो चुका है. स्मृति ईरानी को एक बार फिर से 'तुलसी' की भूमिका में देख फैंस काफी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. तुलसी के अलावा छोटे पर्दे के कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं लिस्ट में और किसका नाम शामिल है. स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी ने एक बार फिर से 'तुलसी' बन छोटे पर्दे पर वापसी कर ली है. 'क्योंकि सास भी कभी बहू' का पहला एपिसोड 29 जुलाई को प्रसारित किया गया. तुलसी एक आइकॉनिक कैरेक्टर है, जिसे लोगों ने पिछले 25 साल से बेशुमार प्यार दिया है. हिना खान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' की भूमिका निभा हिना खान ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. यही वजह है कि आज भी बहुत से लोग हिना को अक्षरा के नाम से ही जानते हैं. ऐसे में अक्षरा का भी किरदार टीवी के आइकॉनिक कैरेक्टर में शामिल हो गया. साक्षी तंवर स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'कहानी घर-घर की' में 'पार्वती' की भूमिका निभाकर साक्षी तंवर ने खूब नाम कमाया. साक्षी के कैरेक्टर को लोगों ने इतना पसंद किया कि फैंस ने एक्ट्रेस को पार्वती के नाम से जानना शुरू कर दिया. उर्वशी ढोलकिया 'कोमोलिका' का कैरेक्टर टीवी के टॉप आइकॉनिक कैरेक्टर में से एक है. 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में उर्वशी ढोलकिया ने 'कोमोलिका' का नेगेटिव कैरेक्टर इतने खूबसूरत ढंग से निभाया कि आज भी उसे याद किया जाता है. रुपाली गांगुली रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के कैरेक्टर में जान फूंक दी है. ऐसे में बहुत लोग उन्हें अनुपमा के नाम से ही जानते हैं. स्टार प्लस के टॉप शोज में से एक है अनुपमा, जो काफी सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. टीआरपी लिस्ट में भी अक्सर टॉप 3 में ही रहता है. शिवांगी जोशी शिवांगी जोशी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'नायरा' की भूमिका निभाकर मिली है. शिवांगी ने इस कैरेक्टर को इतनी खूबसूरती से निभाया कि लोगों ने उन्हें नायरा के नाम से ही जानना शुरू कर दिया. श्वेता तिवारी श्वेता तिवारी ने बेशक अपने करियर में कई किरदार निभाए हों. लेकिन, उन्हें पहचान मिली 'कसौटी जिंदगी की' में 'प्रेरणा' की भूमिका निभाकर. आज भी श्वेता के ज्यादातर फैंस उन्हें प्रेरणा के नाम से ही जानते हैं. अंकिता लोखंडे इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे का नाम कैसे भूल सकते हैं. 'पवित्र रिश्ता' में उन्होंने 'अर्चना' का रोल बहुत ही शिद्दत के साथ निभाया. उनका ये कैरेक्टर इनता पॉपुलर हुआ कि फैंस उन्हें आज भी अर्चना के रूप में ही देखते हैं. दिशा वकानी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी ने 'दयाबेन' की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ दी. बेशक, दिशा पिछले कई सालों से शो में नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन, आज भी फैंस को शो में 'दयाबेन' की वापसी का बेसब्री से इंतजार है. ये भी पढ़ें:-दंगों में जला दी गई थी पिता की कार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बनी एक्ट्रेस, बॉलीवुड में दे चुकी है 100 करोड़ी फिल्म, जानें- कौन है ये हसीना  

Jul 31, 2025 - 12:30
 0
'तुलसी विरानी' ही नहीं ये किरदार भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं, लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'प्रेरणा' तक हैं शामिल

एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का स्टार प्लस पर प्रीमियर हो चुका है. स्मृति ईरानी को एक बार फिर से 'तुलसी' की भूमिका में देख फैंस काफी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. तुलसी के अलावा छोटे पर्दे के कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं लिस्ट में और किसका नाम शामिल है.

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने एक बार फिर से 'तुलसी' बन छोटे पर्दे पर वापसी कर ली है. 'क्योंकि सास भी कभी बहू' का पहला एपिसोड 29 जुलाई को प्रसारित किया गया. तुलसी एक आइकॉनिक कैरेक्टर है, जिसे लोगों ने पिछले 25 साल से बेशुमार प्यार दिया है.


हिना खान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' की भूमिका निभा हिना खान ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. यही वजह है कि आज भी बहुत से लोग हिना को अक्षरा के नाम से ही जानते हैं. ऐसे में अक्षरा का भी किरदार टीवी के आइकॉनिक कैरेक्टर में शामिल हो गया.


साक्षी तंवर

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'कहानी घर-घर की' में 'पार्वती' की भूमिका निभाकर साक्षी तंवर ने खूब नाम कमाया. साक्षी के कैरेक्टर को लोगों ने इतना पसंद किया कि फैंस ने एक्ट्रेस को पार्वती के नाम से जानना शुरू कर दिया.


उर्वशी ढोलकिया

'कोमोलिका' का कैरेक्टर टीवी के टॉप आइकॉनिक कैरेक्टर में से एक है. 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में उर्वशी ढोलकिया ने 'कोमोलिका' का नेगेटिव कैरेक्टर इतने खूबसूरत ढंग से निभाया कि आज भी उसे याद किया जाता है.


रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के कैरेक्टर में जान फूंक दी है. ऐसे में बहुत लोग उन्हें अनुपमा के नाम से ही जानते हैं. स्टार प्लस के टॉप शोज में से एक है अनुपमा, जो काफी सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. टीआरपी लिस्ट में भी अक्सर टॉप 3 में ही रहता है.


शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'नायरा' की भूमिका निभाकर मिली है. शिवांगी ने इस कैरेक्टर को इतनी खूबसूरती से निभाया कि लोगों ने उन्हें नायरा के नाम से ही जानना शुरू कर दिया.


श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने बेशक अपने करियर में कई किरदार निभाए हों. लेकिन, उन्हें पहचान मिली 'कसौटी जिंदगी की' में 'प्रेरणा' की भूमिका निभाकर. आज भी श्वेता के ज्यादातर फैंस उन्हें प्रेरणा के नाम से ही जानते हैं.


अंकिता लोखंडे

इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे का नाम कैसे भूल सकते हैं. 'पवित्र रिश्ता' में उन्होंने 'अर्चना' का रोल बहुत ही शिद्दत के साथ निभाया. उनका ये कैरेक्टर इनता पॉपुलर हुआ कि फैंस उन्हें आज भी अर्चना के रूप में ही देखते हैं.


दिशा वकानी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी ने 'दयाबेन' की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ दी. बेशक, दिशा पिछले कई सालों से शो में नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन, आज भी फैंस को शो में 'दयाबेन' की वापसी का बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें:-दंगों में जला दी गई थी पिता की कार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बनी एक्ट्रेस, बॉलीवुड में दे चुकी है 100 करोड़ी फिल्म, जानें- कौन है ये हसीना

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow