'तुम मेरे लिए रोते थे...', कैंसर से जूझ रही Dipika Kakar ने पति शोएब के लिए लिखा ऐसा पोस्ट

Dipika Kakar Wishes Husband Shoib Happy Birthday: टीवी एक्ट्रेस दीपिता कक्कड़ ने अपने पति शोएब इब्राहिम को लंबा सा पोस्ट करके बर्थडे विश किया है. उन्होंने अपने इस पोस्ट पर अपना प्यार उड़ेल के रख दिया है. दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब को ऐसे किया बर्थडे विश दीपिका कक्कड़ ने कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वो अपने पति शोएब के साथ दिख रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ' उस शख्स को सेलिब्रेट कर रहू हूं जिसने मेरी जिंदगी को रोशनी से भर दिया है. तुम हो तो मैं हूं शोएब. तुमसे ही मैं हूं. तुम सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय दोनो में मेरे साथ रहे हो. मेरा हाथ कसकर पकड़ा. तुम्हारा मुझे छूना मुझे वो ताकत दे रही है जिसकी मुझे जरूरत है.' इसके आगे दीपिका ने आगे बुरे समय को याद करते हुए लिखा, 'जितना भी मुश्किल समय रहा तुमने मुझे फील नहीं होने दिया. पिछले कुछ दिनों से हम दोनों ने बहुत कुछ फेस किया है. हॉस्पिटल कॉरिडोर में रोने से लेकर मेरा स्कैन को लेकर डरने तक और सर्जरी का दिन हो या वो दिन जब मैं आईसीयू में थी. तुम कई रातें नहीं सोए तब भी जब मैं घर वापस आ गई हूं, मेरे करवट लेते ही जग जाते हो.'           View this post on Instagram                       A post shared by Dipika (@ms.dipika) 'तुमने मेरा छोटे बच्चे की तरह रखा ख्याल...' दीपिका यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा, 'तुमने मेरा छोटे बच्चे की तरह ख्याल रखा है और अब भी रख रहे हो. इसलिए उस शख्स को बर्थडे की बहुत-बुहत शुभकामनाएं जो मुझे सिर्फ प्यार नहीं देता बल्कि मुझमें गर्मजोशी भर देता है. साथ ही ये ख्याल भी रखता है कि मैं खुश और सेफ रहूं.' दीपिका ने आगे लिखा, 'अल्लाह हर खुशी से नवाजे आपको. हर दुआ में आपका नाम है.' फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट दीपिका की इस पोस्ट पर उनके फैंस न सिर्फ रिएक्ट कर रहे हैं बल्कि प्यार भी बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों वाकई एक-दूसरे के लिए बने हैं. आप एक-दूसरे के साथ खूबसूरत और स्वस्थ दिन बिताएं.' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'मा शा अल्लाह.. अल्लाह आप दोनों को हमेशा आशीर्वाद दे.' दीपिका कक्कड़ जूझ रही हैं लिवर कैंसर से बता दें कि दीपिका कक्कड़ की तबीयत पिछले कुछ दिनों से काफी खराब थी जिसे लेकर उनके फैंस बेहद परेशान थे. उनके पति शोएब ने अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर है. दीपिका की लिवर सर्जरी हो चुकी है और वो घर वापस आ चुकी हैं. और अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. उनके पति उनकी हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी अपने व्लॉग में लगातार देते रहते हैं. 

Jun 20, 2025 - 23:30
 0
'तुम मेरे लिए रोते थे...', कैंसर से जूझ रही Dipika Kakar ने पति शोएब के लिए लिखा ऐसा पोस्ट

Dipika Kakar Wishes Husband Shoib Happy Birthday: टीवी एक्ट्रेस दीपिता कक्कड़ ने अपने पति शोएब इब्राहिम को लंबा सा पोस्ट करके बर्थडे विश किया है. उन्होंने अपने इस पोस्ट पर अपना प्यार उड़ेल के रख दिया है.

दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब को ऐसे किया बर्थडे विश

दीपिका कक्कड़ ने कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वो अपने पति शोएब के साथ दिख रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ' उस शख्स को सेलिब्रेट कर रहू हूं जिसने मेरी जिंदगी को रोशनी से भर दिया है. तुम हो तो मैं हूं शोएब. तुमसे ही मैं हूं. तुम सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय दोनो में मेरे साथ रहे हो. मेरा हाथ कसकर पकड़ा. तुम्हारा मुझे छूना मुझे वो ताकत दे रही है जिसकी मुझे जरूरत है.'

इसके आगे दीपिका ने आगे बुरे समय को याद करते हुए लिखा, 'जितना भी मुश्किल समय रहा तुमने मुझे फील नहीं होने दिया. पिछले कुछ दिनों से हम दोनों ने बहुत कुछ फेस किया है. हॉस्पिटल कॉरिडोर में रोने से लेकर मेरा स्कैन को लेकर डरने तक और सर्जरी का दिन हो या वो दिन जब मैं आईसीयू में थी. तुम कई रातें नहीं सोए तब भी जब मैं घर वापस आ गई हूं, मेरे करवट लेते ही जग जाते हो.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

'तुमने मेरा छोटे बच्चे की तरह रखा ख्याल...'

दीपिका यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा, 'तुमने मेरा छोटे बच्चे की तरह ख्याल रखा है और अब भी रख रहे हो. इसलिए उस शख्स को बर्थडे की बहुत-बुहत शुभकामनाएं जो मुझे सिर्फ प्यार नहीं देता बल्कि मुझमें गर्मजोशी भर देता है. साथ ही ये ख्याल भी रखता है कि मैं खुश और सेफ रहूं.'

दीपिका ने आगे लिखा, 'अल्लाह हर खुशी से नवाजे आपको. हर दुआ में आपका नाम है.'

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

दीपिका की इस पोस्ट पर उनके फैंस न सिर्फ रिएक्ट कर रहे हैं बल्कि प्यार भी बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों वाकई एक-दूसरे के लिए बने हैं. आप एक-दूसरे के साथ खूबसूरत और स्वस्थ दिन बिताएं.' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'मा शा अल्लाह.. अल्लाह आप दोनों को हमेशा आशीर्वाद दे.'

दीपिका कक्कड़ जूझ रही हैं लिवर कैंसर से

बता दें कि दीपिका कक्कड़ की तबीयत पिछले कुछ दिनों से काफी खराब थी जिसे लेकर उनके फैंस बेहद परेशान थे. उनके पति शोएब ने अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर है. दीपिका की लिवर सर्जरी हो चुकी है और वो घर वापस आ चुकी हैं. और अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. उनके पति उनकी हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी अपने व्लॉग में लगातार देते रहते हैं. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow