तारक मेहता में बस अब होने वाली है दयाबेन की वापसी? 'दयाबेन' के घर पहुंचे शो के मेकर असित मोदी, छुए पैर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए ये खबर किसी खुशी से कम नहीं है. अब इस बात का मैसेज और स्ट्रांग हो चुका है कि जल्द ही शो में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहीं दयाबेन यानी कि दिशा वकानी की वापसी हो सकती है. खुद मेकर असीत मोदी राखी के मौके पर उनके घर नजर आए और उन्होंने दयाबेन से रखी बंधवाई. इस बात की जानकारी खुद असित मोदी ने वीडियो के जरिए दी.  सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि असित मोदी दयाबेन के घर गए हैं. वहां दिशा के अलावा उनका परिवार भी मौजूद है. इस दौरान दिशा उन्हें तिलक लगाती हैं, पूजा की थाली से आरती उतारती हैं. हाथ में राखी बांधती हैं और मिठाई खिलाती हैं. इस दौरान असित भी दयाबेन को मिठाई खिलाते हैं. दोनों एक दूसरे का पैर छूते हैं.  असित मोदी ने क्या कहाअसित मोदी ने इस मुलाकात और त्योहार के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है- कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है… ख़ून का नहीं, दिल का नाता होता है. सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन है. सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है. इस राखी पर, वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ… ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे.           View this post on Instagram                       A post shared by Asit Kumarr Modi (@officialasitkumarrmodi) दयाबेन के बिना शो अधूरा दयाबेन यानी कि दिशाी वकानी ने शादी के बाद 2017 में बेटी को जन्म दिया. उसी दौरान वो शो से अलग हुई थीं उसके बाद शो में आजतक उनकी वापसी नहीं हुई. हर मौके पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक उन्हें ना सिर्फ मिस करते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं. कई बार खबरें आईं कि दिशा जल्द शो में वापसी करेंगी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया.  ये भी पढ़ें- थमने का नाम नहीं ले रही ‘सैयारा’, चौथे संडे भी कमाई में आया तगड़ा उछाल, तोड़ दिए 'पु्ष्पा'- 'कल्कि 2898 एडी' के रिकॉर्ड

Aug 11, 2025 - 08:30
 0
तारक मेहता में बस अब होने वाली है दयाबेन की वापसी? 'दयाबेन' के घर पहुंचे शो के मेकर असित मोदी, छुए पैर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए ये खबर किसी खुशी से कम नहीं है. अब इस बात का मैसेज और स्ट्रांग हो चुका है कि जल्द ही शो में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहीं दयाबेन यानी कि दिशा वकानी की वापसी हो सकती है. खुद मेकर असीत मोदी राखी के मौके पर उनके घर नजर आए और उन्होंने दयाबेन से रखी बंधवाई. इस बात की जानकारी खुद असित मोदी ने वीडियो के जरिए दी. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि असित मोदी दयाबेन के घर गए हैं. वहां दिशा के अलावा उनका परिवार भी मौजूद है. इस दौरान दिशा उन्हें तिलक लगाती हैं, पूजा की थाली से आरती उतारती हैं. हाथ में राखी बांधती हैं और मिठाई खिलाती हैं. इस दौरान असित भी दयाबेन को मिठाई खिलाते हैं. दोनों एक दूसरे का पैर छूते हैं. 

असित मोदी ने क्या कहा
असित मोदी ने इस मुलाकात और त्योहार के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है- कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है… ख़ून का नहीं, दिल का नाता होता है. सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन है. सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है. इस राखी पर, वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ… ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asit Kumarr Modi (@officialasitkumarrmodi)

दयाबेन के बिना शो अधूरा 
दयाबेन यानी कि दिशाी वकानी ने शादी के बाद 2017 में बेटी को जन्म दिया. उसी दौरान वो शो से अलग हुई थीं उसके बाद शो में आजतक उनकी वापसी नहीं हुई. हर मौके पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक उन्हें ना सिर्फ मिस करते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं. कई बार खबरें आईं कि दिशा जल्द शो में वापसी करेंगी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया. 

ये भी पढ़ें- थमने का नाम नहीं ले रही ‘सैयारा’, चौथे संडे भी कमाई में आया तगड़ा उछाल, तोड़ दिए 'पु्ष्पा'- 'कल्कि 2898 एडी' के रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow