तलाक के बाद फिर हुआ एक्स वाइफ संग पैचअप? ब्लैक साड़ी में चारु असोपा देख रोमांटिक हुए राजीव सेन
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी एक्स भाभी चारु असोपा अक्सर ही अपने अटपटे रिश्ते की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस कपल ने 2023 में तलाक ले लिया था. इतना ही नहीं बल्कि राजीव और चारु एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने का कोई मौका नहीं गंवाया. उसके बाद चारु ने बीकानेर शिफ्ट होने का फैसला लिया. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें बेटी की परवरिश में राजीव से कोई खास समर्थन नहीं मिल रहा है इसलिए वो अपने होमटाउन में शिफ्ट हो रही हैं. एक्ट्रेस सिर्फ बीकानेर में शिफ्ट ही नहीं हुईं बल्कि उन्होंने अपना घर भी लिया और बिजनेस भी शुरू किया. वायरल हुईं कोजी तस्वीरें हाल ही में अब उनके एक्स पति राजीव और एक्स सास भी बीकानेर पहुंचें. ऐसे में एक बार फिर ये लगने लगा है कि इनके बीच की तकरार खत्म हो गई है और दोनों करीब आ चुके हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर इनकी रोमांटिक और कोजी तस्वीरें जो वायरल हो रही हैं. राजीव ने की चारु की तारीफ इतना ही नहीं राजीव के व्लॉग में भी दोनों के बीच का खास बॉन्ड देखने को मिला. राजीव के व्लॉग में देखने को मिला कि फैमिली डिनर के दौरान चारु ने ब्लैक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी, जिसमें फेदर लगे हुए थे. मजेदार बात तो ये है कि राजीव खुद को चारु की तारीफ करने से नहीं रोक पाए. View this post on Instagram A post shared by Charu Asopa (@asopacharu) हैप्पी कपल की तरह आए नजर राजीव ने खुले दिल से चारु की खूबसूरती की तारीफ की. दोनों को एक साथ देख फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि काश ये दोबारा साथ आ जाए. अगर ऐसा होता है तो ये बच्चे के लिए अच्छा होगा. चारु ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हैप्पी कपल की तरह नजर आ रहे हैं. ये भी पढ़ेंः-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: मिहिर और तुलसी का बिगड़ेगा रिश्ता? रणविजय संग मिलकर परिधि बनाएगी शादी तोड़ने का प्लान

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी एक्स भाभी चारु असोपा अक्सर ही अपने अटपटे रिश्ते की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस कपल ने 2023 में तलाक ले लिया था. इतना ही नहीं बल्कि राजीव और चारु एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने का कोई मौका नहीं गंवाया.
उसके बाद चारु ने बीकानेर शिफ्ट होने का फैसला लिया. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें बेटी की परवरिश में राजीव से कोई खास समर्थन नहीं मिल रहा है इसलिए वो अपने होमटाउन में शिफ्ट हो रही हैं. एक्ट्रेस सिर्फ बीकानेर में शिफ्ट ही नहीं हुईं बल्कि उन्होंने अपना घर भी लिया और बिजनेस भी शुरू किया.
वायरल हुईं कोजी तस्वीरें
हाल ही में अब उनके एक्स पति राजीव और एक्स सास भी बीकानेर पहुंचें. ऐसे में एक बार फिर ये लगने लगा है कि इनके बीच की तकरार खत्म हो गई है और दोनों करीब आ चुके हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर इनकी रोमांटिक और कोजी तस्वीरें जो वायरल हो रही हैं.
राजीव ने की चारु की तारीफ
इतना ही नहीं राजीव के व्लॉग में भी दोनों के बीच का खास बॉन्ड देखने को मिला. राजीव के व्लॉग में देखने को मिला कि फैमिली डिनर के दौरान चारु ने ब्लैक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी, जिसमें फेदर लगे हुए थे. मजेदार बात तो ये है कि राजीव खुद को चारु की तारीफ करने से नहीं रोक पाए.
View this post on Instagram
हैप्पी कपल की तरह आए नजर
राजीव ने खुले दिल से चारु की खूबसूरती की तारीफ की. दोनों को एक साथ देख फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि काश ये दोबारा साथ आ जाए. अगर ऐसा होता है तो ये बच्चे के लिए अच्छा होगा. चारु ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हैप्पी कपल की तरह नजर आ रहे हैं.
What's Your Reaction?






