'डोंगरी का छपरी लगता है..', स्वरा भास्कर के पति को ट्रोलर्स ने कही ऐसी बात, तो भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं - ‘जातिवाद भी गाली है’

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस वक्त अपने फहाद अहमद की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्ट्रेस और उनके पति फहाद ने टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में हिस्सा लिया है. जिसमें दोनों के बीच की केमिस्ट्री और फहाद का लुक दोनों ही सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आए. ऐसे में कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस के पति पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. जिसका अब स्वरा ने एक पोस्ट के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया. स्वरा ने पोस्ट में शेयर किए स्क्रीनशॉट    दरअसल स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के शो 'पति, पत्नी और पंगा' से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनपर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों की बातें एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई और उन्होंने उनके कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया. This twit who describes himself both as a proud Hindu and Ambedkarite does not seem to know that Chhapri is a casteist slang.. a derogatory term used to describe a community that fixes ‘chappars’ or thatched huts. Also nothing wrong with being a street vendor from Dongri or… pic.twitter.com/SgoQlpM8E4 — Swara Bhasker (@ReallySwara) August 6, 2025 पोस्ट में क्या लिखा था? इनमें लिखा था कि, 'परिणीति चोपड़ा को पीआर के लिए अपने पति को टॉक शोज में लाते हुए देखकर अब स्वरा भी वो ही कर रही है. वो अपने डोंगरी के 'छपरी' पति को एक रियलिटी शो में ले आई. उनका पति तो डोंगरी के किसी स्ट्रीट वेंडर जैसा दिखता है.' स्वरा ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब स्वरा भास्कर ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि, 'ये मूर्ख जो खुद को एक गौरवशाली हिंदू और अंबेडकरवादी दोनों बताता है, उसे शायद ये नहीं मालूम कि 'छपरी' एक जातिवादी गाली है और एक अपमानजनक शब्द है. जिसका इस्तेमाल उस समुदाय के लिए किया जाता है जो 'छप्पर' या फूस की झोपड़ियां बनाते हैं.डोंगरी या कहीं भी एक स्ट्रीट वेंडर होने में कुछ भी गलत नहीं है, आपका दिमाग जातिवाद और वर्गवादी वाला कचरा दिमाग हैं..’ बता दें कि स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद संग साल 2023 में सीक्रेट वेडिंग की थी. दोनों अब एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं. उसका नाम उन्होंने राबिया रखा है. ये भी पढ़ें -  वाइफ देबिना और जुड़वां बेटियों संग मथुरा पहुंचे गुरमीत चौधरी, जन्माष्टमी से पहले श्रीकृष्ण की भक्ति में हुए लीन  

Aug 8, 2025 - 20:30
 0
'डोंगरी का छपरी लगता है..', स्वरा भास्कर के पति को ट्रोलर्स ने कही ऐसी बात, तो भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं - ‘जातिवाद भी गाली है’

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस वक्त अपने फहाद अहमद की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्ट्रेस और उनके पति फहाद ने टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में हिस्सा लिया है. जिसमें दोनों के बीच की केमिस्ट्री और फहाद का लुक दोनों ही सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आए. ऐसे में कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस के पति पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. जिसका अब स्वरा ने एक पोस्ट के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया.

स्वरा ने पोस्ट में शेयर किए स्क्रीनशॉट   

दरअसल स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के शो 'पति, पत्नी और पंगा' से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनपर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों की बातें एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई और उन्होंने उनके कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया.

पोस्ट में क्या लिखा था?

इनमें लिखा था कि, 'परिणीति चोपड़ा को पीआर के लिए अपने पति को टॉक शोज में लाते हुए देखकर अब स्वरा भी वो ही कर रही है. वो अपने डोंगरी के 'छपरी' पति को एक रियलिटी शो में ले आई. उनका पति तो डोंगरी के किसी स्ट्रीट वेंडर जैसा दिखता है.'

स्वरा ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

स्वरा भास्कर ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि, 'ये मूर्ख जो खुद को एक गौरवशाली हिंदू और अंबेडकरवादी दोनों बताता है, उसे शायद ये नहीं मालूम कि 'छपरी' एक जातिवादी गाली है और एक अपमानजनक शब्द है. जिसका इस्तेमाल उस समुदाय के लिए किया जाता है जो 'छप्पर' या फूस की झोपड़ियां बनाते हैं.डोंगरी या कहीं भी एक स्ट्रीट वेंडर होने में कुछ भी गलत नहीं है, आपका दिमाग जातिवाद और वर्गवादी वाला कचरा दिमाग हैं..’

बता दें कि स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद संग साल 2023 में सीक्रेट वेडिंग की थी. दोनों अब एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं. उसका नाम उन्होंने राबिया रखा है.

ये भी पढ़ें - 

वाइफ देबिना और जुड़वां बेटियों संग मथुरा पहुंचे गुरमीत चौधरी, जन्माष्टमी से पहले श्रीकृष्ण की भक्ति में हुए लीन

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow