डेटिंग ऐप पर करण कुंद्रा की प्रोफाइल वायरल, गर्लफ्रेंड तेजस्वी को चला पता, यूं किया रिएक्ट

टीवी की दुनिया के प्यारे और मशहूर कपल्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपने फैंस के सरप्राइज देते रहते हैं. दोनों की आपस की केमेस्ट्री भी उनके चाहने वालों को काफी पसंद आती है. उनके फैंस ने उन्हें 'TejRan' का नाम दिया है. बिग बॉस 15 से शुरू हुआ दोनों के बीच प्यार हमेशा चर्चा में रहा है. हालांकि, इस बीच एक स्क्रीनशॉट की वजह से उनके फैंस थोड़ा चिंतित हो गए हैं. करण कुंद्रा की प्रोफाइल डेटिंग ऐप बंबल पर देखने के बाद सवाल उठ रहे थे. अब इस पर एक्टर ने खुद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और ये भी बताया कि इस प्रोफाइल के बारे में उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का क्या कहना है.  तेजस्वी प्रकाश ने किया रिएक्ट हाल में ही डेटिंग ऐप पर करण कुंद्रा की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था. इससे लोग उनकी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कयास लगाने लगे. पर हाल में ही हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है. करण ने कहा कि ऐसे स्क्रीनशॉट नए नहीं हैं, ये हर 4-5 साल पर आते रहते हैं और वायरल होते रहते हैं. प्रोफाइल में ये दिखा रहा है कि उनकी लोकेशन कल्याण की है, जबकि करण कह रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं ये जगह कहां है.  इसके साथ ही करण ने ये भी बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी ने भी ऐसे स्क्रीनशॉट पर इसी तरीके से रिएक्ट किया. करण ने कहा, तेजस्वी ने स्क्रीनशॉट के बारे में कहा- या, या! इट्स हैंपेंड सो मेनी टाइम्स! करण का नहीं है अकाउंट करण ने कहा कि डेटिंग ऐप प्रोफाइल एक अकाउंट भी नहीं है, ये उनके हेटर्स के लिए एक टॉपिक है. एक्टर ने कहा कि हर कुछ महीने के बाद ऐसे स्क्रीनशॉट पॉप-अप होते रहते हैं. ऐसे लंबे समय से चल रहा है. मेरे कई सारे फैंस भी मुझे ये भेजते हैं.  मजे की बात ये है कि जिस बंबल ऐप पर करण की डेटिंग प्रोफाइल बन रही है उसी ऐप के करण एक वक्त में ब्रैंड एंबेसडर हुआ करते थे. उस वक्त वो अनुशा के साथ रिलेशनशिप में थे.  बता दें कि करण कुंद्रा लंबे समय से अपने रिश्तों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश से पहले उनका रिलेशन उनकी को-स्टार कृतिका कामरा और अनुशा डांडेकर के साथ था. बिग बॉस 15 में तेजस्वी के मिलने के बाद करण उनके साथ रिलेशन में आ गए. 2021 से दोनों डेट कर रहे हैं और कई बार उनकी शादी, ब्रेकअप की खबरें, अफवाहें सामने आती रहती हैं.  ये भी पढ़ें- War 2 box office collection day 7: ‘वॉर 2’ पर मंडराया फ्लॉप होने की खतरा, हर दिन घट रही कमाई, शॉकिंग है 7 दिनों का कलेक्शन

Aug 21, 2025 - 08:30
 0
डेटिंग ऐप पर करण कुंद्रा की प्रोफाइल वायरल, गर्लफ्रेंड तेजस्वी को चला पता, यूं किया रिएक्ट

टीवी की दुनिया के प्यारे और मशहूर कपल्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपने फैंस के सरप्राइज देते रहते हैं. दोनों की आपस की केमेस्ट्री भी उनके चाहने वालों को काफी पसंद आती है. उनके फैंस ने उन्हें 'TejRan' का नाम दिया है. बिग बॉस 15 से शुरू हुआ दोनों के बीच प्यार हमेशा चर्चा में रहा है. हालांकि, इस बीच एक स्क्रीनशॉट की वजह से उनके फैंस थोड़ा चिंतित हो गए हैं.

करण कुंद्रा की प्रोफाइल डेटिंग ऐप बंबल पर देखने के बाद सवाल उठ रहे थे. अब इस पर एक्टर ने खुद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और ये भी बताया कि इस प्रोफाइल के बारे में उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का क्या कहना है. 

तेजस्वी प्रकाश ने किया रिएक्ट

हाल में ही डेटिंग ऐप पर करण कुंद्रा की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था. इससे लोग उनकी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कयास लगाने लगे. पर हाल में ही हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है. करण ने कहा कि ऐसे स्क्रीनशॉट नए नहीं हैं, ये हर 4-5 साल पर आते रहते हैं और वायरल होते रहते हैं. प्रोफाइल में ये दिखा रहा है कि उनकी लोकेशन कल्याण की है, जबकि करण कह रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं ये जगह कहां है. 

इसके साथ ही करण ने ये भी बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी ने भी ऐसे स्क्रीनशॉट पर इसी तरीके से रिएक्ट किया. करण ने कहा, तेजस्वी ने स्क्रीनशॉट के बारे में कहा- या, या! इट्स हैंपेंड सो मेनी टाइम्स!

करण का नहीं है अकाउंट

करण ने कहा कि डेटिंग ऐप प्रोफाइल एक अकाउंट भी नहीं है, ये उनके हेटर्स के लिए एक टॉपिक है. एक्टर ने कहा कि हर कुछ महीने के बाद ऐसे स्क्रीनशॉट पॉप-अप होते रहते हैं. ऐसे लंबे समय से चल रहा है. मेरे कई सारे फैंस भी मुझे ये भेजते हैं. 

मजे की बात ये है कि जिस बंबल ऐप पर करण की डेटिंग प्रोफाइल बन रही है उसी ऐप के करण एक वक्त में ब्रैंड एंबेसडर हुआ करते थे. उस वक्त वो अनुशा के साथ रिलेशनशिप में थे. 

बता दें कि करण कुंद्रा लंबे समय से अपने रिश्तों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश से पहले उनका रिलेशन उनकी को-स्टार कृतिका कामरा और अनुशा डांडेकर के साथ था. बिग बॉस 15 में तेजस्वी के मिलने के बाद करण उनके साथ रिलेशन में आ गए. 2021 से दोनों डेट कर रहे हैं और कई बार उनकी शादी, ब्रेकअप की खबरें, अफवाहें सामने आती रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- War 2 box office collection day 7: ‘वॉर 2’ पर मंडराया फ्लॉप होने की खतरा, हर दिन घट रही कमाई, शॉकिंग है 7 दिनों का कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow