‘जितना प्यार कमाया है, उससे ज्यादा दूंगा’, ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर मिलिंद ने किया मंगेतर अविका गौर को प्रपोज
टीवी की आनंदी यानि अविका गौर बहुत जल्द ‘पति पत्नी और पंगा’ में अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग नजर आएंगी. शो आज यानि गुरुवार को मुंबई में एक शानदार इवेंट के तहत लॉन्च किया गया. जिसमें सभी जोड़ियों ने दूल्हा-दुल्हन की तरह सजकर एंट्री ली. अब इस इवेंट से अविका और मिलिंद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें मिलिंद अपनी लेडी लव को प्रपोज करते दिखे. मिलिंद ने अविका गौर को किया शादी के लिए प्रपोज मिलिंद चंदवानी और अविका गौर ने कुछ वक्त पहले ही सगाई की है और अब खबरें हैं कि कपल जल्द ही सात फेरे लेने वाला है. इसी बीच मिलिंद ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर अपनी मंगेतर अविका गौर को शादी के लिए प्रपोज करते दिखे. मिलिंद अपने घुटनों पर बैठे और अविका को एक गुलाब का फूल दिया. ये देखकर अविका भी ब्लश करने लगती हैं और फूल लेकर मिलिंद को गले लगा लेती हैं. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) ‘जितना प्यार कमाया, उससे ज्यादा दूंगा’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मिलिंद अपनी अविका को प्रपोज करते हुए दिल छू लेने वाली लाइनें भी बोलते हैं. मिलिंद कहते हैं कि, ‘तुमने जितना प्यार आज तक कमाया है, मैं पूरी लाइफ में उससे ज्यादा दूंगा. मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहना चाहता हूं. पूरी लाइफ तुम्हारे साथ बितानी है. तभी मुन्नवर फारुकी कहते हैं कि अविका तुम हां बोल दो नहीं तो इसे मैं हां कर दूं. इसके बाद मिलिंद और अविका बेहद प्यार से एक-दूसरे से गले लगते हैं...’ View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) अविका ने शेयर की थी सगाई की न्यूज बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलिंद संग सगाई की तस्वीरें शेयर की थी. दोनों की जोड़ी पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया था. अब ये कपल जल्द ही शादी करने वाला है. जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं शादी से पहले मिलिंद और अविका ‘पति पत्नी और पंगा’ में बवाल मचाएंगे. ये भी पढ़ें - किसे हुआ पहली नजर का प्यार और शादी के लिए किसने मांगी मन्नत, कपिल के शो पर परिणीति-राघव ने किए मजेदार खुलासे

टीवी की आनंदी यानि अविका गौर बहुत जल्द ‘पति पत्नी और पंगा’ में अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग नजर आएंगी. शो आज यानि गुरुवार को मुंबई में एक शानदार इवेंट के तहत लॉन्च किया गया. जिसमें सभी जोड़ियों ने दूल्हा-दुल्हन की तरह सजकर एंट्री ली. अब इस इवेंट से अविका और मिलिंद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें मिलिंद अपनी लेडी लव को प्रपोज करते दिखे.
मिलिंद ने अविका गौर को किया शादी के लिए प्रपोज
मिलिंद चंदवानी और अविका गौर ने कुछ वक्त पहले ही सगाई की है और अब खबरें हैं कि कपल जल्द ही सात फेरे लेने वाला है. इसी बीच मिलिंद ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर अपनी मंगेतर अविका गौर को शादी के लिए प्रपोज करते दिखे. मिलिंद अपने घुटनों पर बैठे और अविका को एक गुलाब का फूल दिया. ये देखकर अविका भी ब्लश करने लगती हैं और फूल लेकर मिलिंद को गले लगा लेती हैं.
View this post on Instagram
‘जितना प्यार कमाया, उससे ज्यादा दूंगा’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मिलिंद अपनी अविका को प्रपोज करते हुए दिल छू लेने वाली लाइनें भी बोलते हैं. मिलिंद कहते हैं कि, ‘तुमने जितना प्यार आज तक कमाया है, मैं पूरी लाइफ में उससे ज्यादा दूंगा. मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहना चाहता हूं. पूरी लाइफ तुम्हारे साथ बितानी है. तभी मुन्नवर फारुकी कहते हैं कि अविका तुम हां बोल दो नहीं तो इसे मैं हां कर दूं. इसके बाद मिलिंद और अविका बेहद प्यार से एक-दूसरे से गले लगते हैं...’
View this post on Instagram
अविका ने शेयर की थी सगाई की न्यूज
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलिंद संग सगाई की तस्वीरें शेयर की थी. दोनों की जोड़ी पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया था. अब ये कपल जल्द ही शादी करने वाला है. जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं शादी से पहले मिलिंद और अविका ‘पति पत्नी और पंगा’ में बवाल मचाएंगे.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






