जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं मलयालम एक्टर राजेश केशव, स्टेज पर आया कार्डियक अरेस्ट

मशहूर मलयालम एक्टर राजेश केशव के फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है. राजेश एक पब्लिक इवेंट में गए थे दहां पर स्टेज पर ही बेहोश हो गए. जब उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने कंफर्म किया है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है. 47 साल के राजेश केशव के लिए उनके फैंस दुआ कर रहे हैं. वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गयारिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश केशव को जैसे ही अस्पताल लेकर पहुंचे तो उनकी जांच शुरू हो गई. जिसमें कार्डियक अरेस्ट होने की बात सामने आई है. डॉक्टर्स ने राजेश की तुरंत एंजियोप्लास्टी कर दी है और अब उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. अगले 72 घंटों के बाद ही उनकी रिकवरी को लेकर कुछ कहा जा सकता है. उनकी हालत फिलहाल गंभीर है. प्रताप जयलक्ष्मी ने दिया हेल्थ अपडेटराजेश केशव की हेल्थ को लेकर डायरेक्टर प्रताप जयलक्ष्मी ने पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने राजेश के बारे में फैंस को जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- 'हमारे प्यारे राजेश, वो शख्स जिसने कभी हर थिएटर पर जिंदगी की रोशनी बिखेरी थी, अब खामोश पड़ा है, बस एक मशीन की मदद से सांस ले रहा है. रविवार की रात, क्राउन प्लाजा में जयकारों और रोशनी के बीच, किस्मत ने उसे नीचे गिरा दिया. डॉक्टरों का कहना है कि उसे दिल का दौरा पड़ा था और तब से उसने अपनी आंखें नहीं खोली हैं. लेकिन हम राजेश को जानते हैं, वो उदास रहने वालों में से नहीं है. ये वही रूह है जिसने हमें हंसाया, खुश किया और नचाया, वही धड़कन जिसने भीड़ को जिंदा रखा. वो किसी अस्पताल के बिस्तर का नहीं है, वो मंच पर है, हमारी जिंदगी में है, हमारी हंसी में है.'           View this post on Instagram                       A post shared by Prathap Jayalekshmi (@tauriantalks) फैंस से की ये अपील प्रताप जयलक्ष्मी ने अपने पोस्ट में फैंस से प्रार्थना करने के लिए अपील की है. उन्होंने आगे लिखा- 'अब उसे सिर्फ दवा की नहीं, बल्कि हमारे प्यार और प्रार्थनाओं की भी जरूरत है. अगर हम उसे अपने दिल में विश्वास के साथ थामे रखें, तो वह फिर से उठ खड़ा होगा. उसे उठना ही होगा. क्योंकि राजेश जैसा इंसान शो के बीच में कभी नहीं जा सकता.' ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के घर पधारे गणपति बप्पा, करीना कपूर बोलीं- मेरे बच्चे बढ़ा रहे RK फैमिली की परंपरा

Aug 27, 2025 - 16:30
 0
जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं मलयालम एक्टर राजेश केशव, स्टेज पर आया कार्डियक अरेस्ट

मशहूर मलयालम एक्टर राजेश केशव के फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है. राजेश एक पब्लिक इवेंट में गए थे दहां पर स्टेज पर ही बेहोश हो गए. जब उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने कंफर्म किया है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है. 47 साल के राजेश केशव के लिए उनके फैंस दुआ कर रहे हैं.

वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश केशव को जैसे ही अस्पताल लेकर पहुंचे तो उनकी जांच शुरू हो गई. जिसमें कार्डियक अरेस्ट होने की बात सामने आई है. डॉक्टर्स ने राजेश की तुरंत एंजियोप्लास्टी कर दी है और अब उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. अगले 72 घंटों के बाद ही उनकी रिकवरी को लेकर कुछ कहा जा सकता है. उनकी हालत फिलहाल गंभीर है.

प्रताप जयलक्ष्मी ने दिया हेल्थ अपडेट
राजेश केशव की हेल्थ को लेकर डायरेक्टर प्रताप जयलक्ष्मी ने पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने राजेश के बारे में फैंस को जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- 'हमारे प्यारे राजेश, वो शख्स जिसने कभी हर थिएटर पर जिंदगी की रोशनी बिखेरी थी, अब खामोश पड़ा है, बस एक मशीन की मदद से सांस ले रहा है. रविवार की रात, क्राउन प्लाजा में जयकारों और रोशनी के बीच, किस्मत ने उसे नीचे गिरा दिया. डॉक्टरों का कहना है कि उसे दिल का दौरा पड़ा था और तब से उसने अपनी आंखें नहीं खोली हैं. लेकिन हम राजेश को जानते हैं, वो उदास रहने वालों में से नहीं है. ये वही रूह है जिसने हमें हंसाया, खुश किया और नचाया, वही धड़कन जिसने भीड़ को जिंदा रखा. वो किसी अस्पताल के बिस्तर का नहीं है, वो मंच पर है, हमारी जिंदगी में है, हमारी हंसी में है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prathap Jayalekshmi (@tauriantalks)

फैंस से की ये अपील

प्रताप जयलक्ष्मी ने अपने पोस्ट में फैंस से प्रार्थना करने के लिए अपील की है. उन्होंने आगे लिखा- 'अब उसे सिर्फ दवा की नहीं, बल्कि हमारे प्यार और प्रार्थनाओं की भी जरूरत है. अगर हम उसे अपने दिल में विश्वास के साथ थामे रखें, तो वह फिर से उठ खड़ा होगा. उसे उठना ही होगा. क्योंकि राजेश जैसा इंसान शो के बीच में कभी नहीं जा सकता.'

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के घर पधारे गणपति बप्पा, करीना कपूर बोलीं- मेरे बच्चे बढ़ा रहे RK फैमिली की परंपरा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow