जब Khushi Mukherjee के होटल के कमरे में रात में घुस गया था मर्द, एक्ट्रेस के साथ हुआ था ये शॉकिंग इंसिडेंट

Khushi Mukherjee Shocking Incident: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्हें ड्रेस की वजह से ट्रोल किया गया था. खुशी को पैपराजी तक ने लताड़ लगाई. खुशी मुखर्जी कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई भयानक घटना सुनाई थी. खुशी के कमरे में घुस गया था मर्द Galatta से बातचीत में जब खुशी से पूछा गया कि 2015 में भोपाल में क्या हुआ? इसके जवाब में खुशी ने कहा, 'मैं फिल्म सत्ता परिवर्तन की शूटिंग कर रही थी. मैं एक नॉर्मल होटल में रुकी थी. ये फाइव स्टार नहीं था. उस रूम में डबल लॉक करना पड़ता है. मैं डबल लॉक करना भूल गई. कोई अंदर भी आया और मुझे पता ही नहीं चला. मैंने करवट बदली तो देखा कि कोई मुझे घूर रहा है. मैं बहुत जोर से चिल्लाई. मुझे लगा कि भूत है. मुझे समझ ही नहीं आया. बहुत अंधेरा था और वो भाग गया. मेरी चीखें सुनकर मेरे बगल वाला बाहर आ गया था.' आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'फिर मैंने रूम सर्विस पर कॉल किया था कि मेरे रूम में कोई था. तो उन्होंने कहा कि नहीं मैम कोई नहीं था. तो मैंने कहा कि सीसीटीवी चेक कराओ. ऐसे कैसे कोई नहीं था. तब तक मेरी नजर पड़ी की सीढ़ियों पर एक टूटी हुई चप्पल थी. तो मैंने कहा कि अपने सारे स्टाफ को ऊपर भेजो. तो उसने दो-तीन स्टाफ को भेजा. एक लड़के के पैर में चप्पल नहीं थी. तो मैंने उससे पूछा चप्पल कहां है तो वो बात घुमाने लगा. फिर मैंने उससे पूछा कि तू ही था न वो जो अंदर आया था. फिर उसने स्वीकार कर लिया था कि हां मैं ही था. उसने अपनी उम्र 14-15 साल बताई थी लेकिन वो 18-19 लग रहा था. तो मैंने पूछा कि ऐसे क्यों किया. तो बोला कि मुझे दीदी बहुत पसंद थी. तो मैंने कहा कि दीदी को मिलने का ऐसा समय और ऐसा तरीका क्यों था.' ये भी पढ़ें- Maa Box Office Collection Day 6: घटती कमाई के बावजूद 25 करोड़ से इंचभर दूर ‘मां’, बुधवार को ये रिकॉर्ड भी बना लिया

Jul 3, 2025 - 09:30
 0
जब Khushi Mukherjee के होटल के कमरे में रात में घुस गया था मर्द, एक्ट्रेस के साथ हुआ था ये शॉकिंग इंसिडेंट

Khushi Mukherjee Shocking Incident: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्हें ड्रेस की वजह से ट्रोल किया गया था. खुशी को पैपराजी तक ने लताड़ लगाई. खुशी मुखर्जी कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई भयानक घटना सुनाई थी.

खुशी के कमरे में घुस गया था मर्द

Galatta से बातचीत में जब खुशी से पूछा गया कि 2015 में भोपाल में क्या हुआ? इसके जवाब में खुशी ने कहा, 'मैं फिल्म सत्ता परिवर्तन की शूटिंग कर रही थी. मैं एक नॉर्मल होटल में रुकी थी. ये फाइव स्टार नहीं था. उस रूम में डबल लॉक करना पड़ता है. मैं डबल लॉक करना भूल गई. कोई अंदर भी आया और मुझे पता ही नहीं चला. मैंने करवट बदली तो देखा कि कोई मुझे घूर रहा है. मैं बहुत जोर से चिल्लाई. मुझे लगा कि भूत है. मुझे समझ ही नहीं आया. बहुत अंधेरा था और वो भाग गया. मेरी चीखें सुनकर मेरे बगल वाला बाहर आ गया था.'

आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'फिर मैंने रूम सर्विस पर कॉल किया था कि मेरे रूम में कोई था. तो उन्होंने कहा कि नहीं मैम कोई नहीं था. तो मैंने कहा कि सीसीटीवी चेक कराओ. ऐसे कैसे कोई नहीं था. तब तक मेरी नजर पड़ी की सीढ़ियों पर एक टूटी हुई चप्पल थी. तो मैंने कहा कि अपने सारे स्टाफ को ऊपर भेजो. तो उसने दो-तीन स्टाफ को भेजा. एक लड़के के पैर में चप्पल नहीं थी. तो मैंने उससे पूछा चप्पल कहां है तो वो बात घुमाने लगा. फिर मैंने उससे पूछा कि तू ही था न वो जो अंदर आया था. फिर उसने स्वीकार कर लिया था कि हां मैं ही था. उसने अपनी उम्र 14-15 साल बताई थी लेकिन वो 18-19 लग रहा था. तो मैंने पूछा कि ऐसे क्यों किया. तो बोला कि मुझे दीदी बहुत पसंद थी. तो मैंने कहा कि दीदी को मिलने का ऐसा समय और ऐसा तरीका क्यों था.'

ये भी पढ़ें- Maa Box Office Collection Day 6: घटती कमाई के बावजूद 25 करोड़ से इंचभर दूर ‘मां’, बुधवार को ये रिकॉर्ड भी बना लिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow