जब धर्मेंद्र की फिल्म देख भड़क गई थी एक्टर की मां, जानें क्यों थिएटर से निकल गई थीं बाहर
फिल्म एक्टर धर्मेंद्र ना सिर्फ बॉलीवुड लीजेंड्स में शुमार किए जाते हैं बल्कि 70 से 80 के दशक में उन्होंने ताबड़तोड़ हिट फिल्में देकर करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. हालांकि उनके करियर में एक मुश्किल दौर ऐसा भी आया था जब उन्हें बी ग्रेड फिल्मों में काम करने को मजबूर होना पड़ा था. एक बार तो एक्टर को इन फिल्मों की वजह से अपनी मां के तल्ख रवैये का सामना करना पड़ा था. जानिए पूरा किस्सा.... क्यों धर्मेंद्र पर भड़की थीं एक्टर की मां? ये किस्सा फिल्म ‘कयामत’ को लेकर हुआ था. राजीव विजयाकर की किताब धर्मेंद्र नॉट जस्ट ए हीमैन में इसका जिक्र किया गया है. दरअसल धर्मेंद्र की मां को इस फिल्म में उनका एक संवाद बिल्कुल पसंद नहीं आया था. फिल्म के एक सीन में धर्मेंद्र का किरदार शत्रुघ्न सिन्हा के किरदार को गुस्से में कुछ बातें कहता है. धर्मेंद्र की मां को ये इतना बुरा लगा कि वो फिल्म खत्म होने का इंतजार नहीं कर सकीं और बाहर निकल आई थीं. फिल्म छोड़कर चली गई थीं थिएटर से बाहर दरअसल फिल्म में धर्मेंद्र का किरदार दूसरे किरदार से कहता है कि ‘रेप क्या चीज है, ये मैं तुम्हें सिखाउंगा.’ उनकी मां भी फिल्म देख रही थीं और ये सुनतक इतनी शॉक हुईं कि फिल्म छोड़कर निकल गईं. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी मां को समझाया था कि आपको पूरी फिल्म देखकर ही मुझे जज करना चाहिए था. धर्मेंद्र ने कहा था कि अगर आपको पूरी फिल्म देखकर भी बुरा लगता तो आप मुझे थप्पड़ मार सकती थीं. धर्मेंद्र के साथ फिल्म में ये स्टार आए थे नजर बता दें कि फिल्म ‘कयामत’ साल 1983 में रिलीज हुई थी. फिल्म में धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और स्मिता पाटिल, पूनम सिन्हा, जया प्रदा और शक्ति कपूर जैसे सितारों ने स्क्रीन पर अपना कमाल दिखाया था. ये भी पढ़ें - जब सेट पर डायरेक्टर ने काट लिया था बॉबी देओल की हीरोइन का हाथ, एक्ट्रेस की इस बात पर हुए थे आगबबूला

फिल्म एक्टर धर्मेंद्र ना सिर्फ बॉलीवुड लीजेंड्स में शुमार किए जाते हैं बल्कि 70 से 80 के दशक में उन्होंने ताबड़तोड़ हिट फिल्में देकर करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. हालांकि उनके करियर में एक मुश्किल दौर ऐसा भी आया था जब उन्हें बी ग्रेड फिल्मों में काम करने को मजबूर होना पड़ा था. एक बार तो एक्टर को इन फिल्मों की वजह से अपनी मां के तल्ख रवैये का सामना करना पड़ा था. जानिए पूरा किस्सा....
क्यों धर्मेंद्र पर भड़की थीं एक्टर की मां?
ये किस्सा फिल्म ‘कयामत’ को लेकर हुआ था. राजीव विजयाकर की किताब धर्मेंद्र नॉट जस्ट ए हीमैन में इसका जिक्र किया गया है. दरअसल धर्मेंद्र की मां को इस फिल्म में उनका एक संवाद बिल्कुल पसंद नहीं आया था. फिल्म के एक सीन में धर्मेंद्र का किरदार शत्रुघ्न सिन्हा के किरदार को गुस्से में कुछ बातें कहता है. धर्मेंद्र की मां को ये इतना बुरा लगा कि वो फिल्म खत्म होने का इंतजार नहीं कर सकीं और बाहर निकल आई थीं.
फिल्म छोड़कर चली गई थीं थिएटर से बाहर
दरअसल फिल्म में धर्मेंद्र का किरदार दूसरे किरदार से कहता है कि ‘रेप क्या चीज है, ये मैं तुम्हें सिखाउंगा.’ उनकी मां भी फिल्म देख रही थीं और ये सुनतक इतनी शॉक हुईं कि फिल्म छोड़कर निकल गईं. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी मां को समझाया था कि आपको पूरी फिल्म देखकर ही मुझे जज करना चाहिए था. धर्मेंद्र ने कहा था कि अगर आपको पूरी फिल्म देखकर भी बुरा लगता तो आप मुझे थप्पड़ मार सकती थीं.
धर्मेंद्र के साथ फिल्म में ये स्टार आए थे नजर
बता दें कि फिल्म ‘कयामत’ साल 1983 में रिलीज हुई थी. फिल्म में धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और स्मिता पाटिल, पूनम सिन्हा, जया प्रदा और शक्ति कपूर जैसे सितारों ने स्क्रीन पर अपना कमाल दिखाया था.
ये भी पढ़ें -
जब सेट पर डायरेक्टर ने काट लिया था बॉबी देओल की हीरोइन का हाथ, एक्ट्रेस की इस बात पर हुए थे आगबबूला
What's Your Reaction?






