जब जलन की वजह दिगग्ज एक्टर को दोस्त ने ही मार दिया था चाकू, फिर इस स्टार ने बचाई जान

बॉलीवुड स्टार्स के ब्रेकअप, शादी और लव स्टोरी के तो कई किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन आज हम जो आपके लिए लाए हैं. उसे जानकर आपकी रूह कांप उठेगी. दरअसल ये किस्सा हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ है. दरअसलए एक्टर पर एक बार उनके ही दोस्त ने चाकू से हमला कर दिया था. जानिए फिर क्या हुआ. नसीरूद्दन शाह पर दोस्त ने चाकू से किया था हमला इस किस्से का जिक्र नसीरूद्दन शाह ने अपनी बायोग्राफी "एंड देन वन डे" में किया हुआ है. इसके मुताबिक एक्टर के साथ हुई ये घटना साल 1977 की है. जब वो एक बार अपने दोस्त और एक्टर ओमपुरी के साथ एक रेस्टोरेंट में डिनर कर रहे थे. उसी दौरान उनका एक पुराना दोस्त जसपाल वहां आता है. लेकिन दोनों में बीतचीत नहीं होती क्योंकि उनमें पहले से ही अनबन चल रही थी. हुए थे.           View this post on Instagram                       A post shared by Naseeruddin Shah (@naseeruddin49) ओमपुरी ने बचाई थी एक्टर की जान नसीर ने आगे बताया कि, “ मैंने जसपाल से उस वक्त बात नहीं की थी. वो भी मुझे देखते हुए मेरे पीछे की चेबल पर बैठ गया. मने एक-दूसरे को नजरअंदाज किया, लेकिन वो मेरी तरफ देखते हुए मेरे पीछे की टेबल पर बैठ गया. इसके कुछ ही देर बार मुझे लगा मेरी पीठ पर किसी ने जोर मुक्का मारा है. मुझे कुछ समझ आए, उससे पहले ही ओमपुरी जसपाल पर झपट पड़े और उन्होंने उसे हमला करने रोका. उसके हाथ में चाकू था..” घटना के बाद हमलावर के घर गए थे नसीर इस घटना के बाद रेस्टोरेंट स्टाफ ने पुलिस को बुलाया और फिर ओम पुरी अपने दोस्त नसीर को डॉक्टर के पास लेकर गए. वहां वो कुछ दिन भर्ती रहे. एक्टर ने ये भी जिक्र किया कि इस घटना के बाद वो एक दिन जसपाल के घर भी गए थे. लेकिन उसका बर्ताव बिल्कुल भी नहीं बदला था. उसे अपने किए पर कोई शर्मिंदगी नहीं थी. ये भी पढ़ें - Mohit Suri: नए चेहरों से हिट देने वाला साइलेंट डायरेक्टर, जिसने Bollywood को कई सुपरहिट्स दीं  

Jul 20, 2025 - 17:30
 0
जब जलन की वजह दिगग्ज एक्टर को दोस्त ने ही मार दिया था चाकू, फिर इस स्टार ने बचाई जान

बॉलीवुड स्टार्स के ब्रेकअप, शादी और लव स्टोरी के तो कई किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन आज हम जो आपके लिए लाए हैं. उसे जानकर आपकी रूह कांप उठेगी. दरअसल ये किस्सा हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ है. दरअसलए एक्टर पर एक बार उनके ही दोस्त ने चाकू से हमला कर दिया था. जानिए फिर क्या हुआ.

नसीरूद्दन शाह पर दोस्त ने चाकू से किया था हमला

इस किस्से का जिक्र नसीरूद्दन शाह ने अपनी बायोग्राफी "एंड देन वन डे" में किया हुआ है. इसके मुताबिक एक्टर के साथ हुई ये घटना साल 1977 की है. जब वो एक बार अपने दोस्त और एक्टर ओमपुरी के साथ एक रेस्टोरेंट में डिनर कर रहे थे. उसी दौरान उनका एक पुराना दोस्त जसपाल वहां आता है. लेकिन दोनों में बीतचीत नहीं होती क्योंकि उनमें पहले से ही अनबन चल रही थी. हुए थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naseeruddin Shah (@naseeruddin49)

ओमपुरी ने बचाई थी एक्टर की जान

नसीर ने आगे बताया कि, “ मैंने जसपाल से उस वक्त बात नहीं की थी. वो भी मुझे देखते हुए मेरे पीछे की चेबल पर बैठ गया. मने एक-दूसरे को नजरअंदाज किया, लेकिन वो मेरी तरफ देखते हुए मेरे पीछे की टेबल पर बैठ गया. इसके कुछ ही देर बार मुझे लगा मेरी पीठ पर किसी ने जोर मुक्का मारा है. मुझे कुछ समझ आए, उससे पहले ही ओमपुरी जसपाल पर झपट पड़े और उन्होंने उसे हमला करने रोका. उसके हाथ में चाकू था..”

घटना के बाद हमलावर के घर गए थे नसीर

इस घटना के बाद रेस्टोरेंट स्टाफ ने पुलिस को बुलाया और फिर ओम पुरी अपने दोस्त नसीर को डॉक्टर के पास लेकर गए. वहां वो कुछ दिन भर्ती रहे. एक्टर ने ये भी जिक्र किया कि इस घटना के बाद वो एक दिन जसपाल के घर भी गए थे. लेकिन उसका बर्ताव बिल्कुल भी नहीं बदला था. उसे अपने किए पर कोई शर्मिंदगी नहीं थी.

ये भी पढ़ें -

Mohit Suri: नए चेहरों से हिट देने वाला साइलेंट डायरेक्टर, जिसने Bollywood को कई सुपरहिट्स दीं

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow