जब किसी और के साथ रहने के लिए सुनीता से सगाई तोड़ दी थी गोविंदा ने, खुद बताई थी ये बात

हिंदी सिनेमा के राजा बाबू यानी गोविंदा कई बार अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. सुनीता आहूजा संग उन्होंने 1987 में सात फेरे लिए थे. लेकिन इसके पहले गोविंदा के अपने को-स्टार्स संग अफेयर के चर्चे रहे. इतना ही नहीं कई बार एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया किया था कि अपनी को-स्टार संग शादी करने के लिए उन्होंने सुनीता संग अपनी सगाई तक तोड़ दी थी. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा पिछले काफी वक्त से अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब खबर आई है कि एक्टर की वाइफ सुनीता ने उनसे तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है. ऐसे में जानते हैं वो किस्सा जो गोविंदा ने खुद शेयर किया था. सुनीता के पहले इस एक्ट्रेस को गोविंदा ने बसाया था अपने दिल में एक समय ऐसा भी था जब गोविंदा का नाम पॉपुलर एक्ट्रेस नीलम कोठारी संग जुड़ा था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और इस दौरान ही गोविंदा नीलम कोठारी के प्यार में अपना दिल हार बैठे. 'खुदगर्ज', 'हत्या', 'इल्जाम', 'सिन्दूर', 'दो कैदी' जैसी फिल्मो में दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने खूब सराहा. फैंस भी इस जोड़ी पर अपना खूब प्यार लुटाते थे. स्टारडस्ट मैगजीन को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने 1990 में बताया था कि उन्होंने नीलम कोठारी संग शादी करने के लिए सुनीता से अपनी सगाई तोड़ दी थी. यहां तक कि अगर सुनीता उन्हें फोन कर शादी के लिए नहीं मनातीं तो आज वो नीलम कोठारी संग शादीशुदा रिश्ते में होते. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि 'हम दोस्त बने, हमने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया और अक्सर ही मिलने लगे. जैसे-जैसे मैं उसे जानने लगा मैं उससे और ज्यादा प्यार करने लगा. मैंने सुनीता को मुझे छोड़ने तक के लिए कह दिया था.' अलग रहते हैं गोविंदा और सुनीता आहूजा? पिंकविला को इंटरव्यू देते हुए गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने खुलासा किया था कि उनके दो बंगले हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मेरे फ्लैट में मेरे बच्चे और एक मंदिर हैं. गोविंदा को बातें करना पसंद है इसलिए वो 10 लोगों को लाएंगे और उनके साथ गप्पे मारते हैं और इसी वजह से मैं और मेरे बच्चे अकेले रह जाते हैं.' इसके पहले भी खबरें आई थीं की दोनों अलग रह रहे हैं. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें कहा है मैं नहीं चाहती अगले जन्म में वो मेरे पति हों'. सुनीता का कहना है कि गोविंदा कभी उनके साथ वेकेशन पर नहीं जाते और अक्सर काम में ही बिजी रहते हैं. अभिनेता के अफेयर्स को लेकर उनका कहना है पहले वो काफी सिक्योर फील करती थीं क्योंकि गोविंदा हमेशा काम में बिजी रहते हैं लेकिन अब उन्हें डर है कि खाली बैठे वो कुछ कर ना ले. आपको बता दें, अब गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल हो चुके हैं और वो बेटे यशवर्धन और बेटी टीना के पेरेंट्स हैं.

Aug 22, 2025 - 22:30
 0
जब किसी और के साथ रहने के लिए सुनीता से सगाई तोड़ दी थी गोविंदा ने, खुद बताई थी ये बात

हिंदी सिनेमा के राजा बाबू यानी गोविंदा कई बार अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. सुनीता आहूजा संग उन्होंने 1987 में सात फेरे लिए थे. लेकिन इसके पहले गोविंदा के अपने को-स्टार्स संग अफेयर के चर्चे रहे. इतना ही नहीं कई बार एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया किया था कि अपनी को-स्टार संग शादी करने के लिए उन्होंने सुनीता संग अपनी सगाई तक तोड़ दी थी.

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा पिछले काफी वक्त से अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब खबर आई है कि एक्टर की वाइफ सुनीता ने उनसे तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है. ऐसे में जानते हैं वो किस्सा जो गोविंदा ने खुद शेयर किया था.

सुनीता के पहले इस एक्ट्रेस को गोविंदा ने बसाया था अपने दिल में

एक समय ऐसा भी था जब गोविंदा का नाम पॉपुलर एक्ट्रेस नीलम कोठारी संग जुड़ा था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और इस दौरान ही गोविंदा नीलम कोठारी के प्यार में अपना दिल हार बैठे. 'खुदगर्ज', 'हत्या', 'इल्जाम', 'सिन्दूर', 'दो कैदी' जैसी फिल्मो में दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने खूब सराहा. फैंस भी इस जोड़ी पर अपना खूब प्यार लुटाते थे.

स्टारडस्ट मैगजीन को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने 1990 में बताया था कि उन्होंने नीलम कोठारी संग शादी करने के लिए सुनीता से अपनी सगाई तोड़ दी थी. यहां तक कि अगर सुनीता उन्हें फोन कर शादी के लिए नहीं मनातीं तो आज वो नीलम कोठारी संग शादीशुदा रिश्ते में होते.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि 'हम दोस्त बने, हमने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया और अक्सर ही मिलने लगे. जैसे-जैसे मैं उसे जानने लगा मैं उससे और ज्यादा प्यार करने लगा. मैंने सुनीता को मुझे छोड़ने तक के लिए कह दिया था.'


अलग रहते हैं गोविंदा और सुनीता आहूजा?

पिंकविला को इंटरव्यू देते हुए गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने खुलासा किया था कि उनके दो बंगले हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मेरे फ्लैट में मेरे बच्चे और एक मंदिर हैं. गोविंदा को बातें करना पसंद है इसलिए वो 10 लोगों को लाएंगे और उनके साथ गप्पे मारते हैं और इसी वजह से मैं और मेरे बच्चे अकेले रह जाते हैं.'

इसके पहले भी खबरें आई थीं की दोनों अलग रह रहे हैं. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें कहा है मैं नहीं चाहती अगले जन्म में वो मेरे पति हों'. सुनीता का कहना है कि गोविंदा कभी उनके साथ वेकेशन पर नहीं जाते और अक्सर काम में ही बिजी रहते हैं.

अभिनेता के अफेयर्स को लेकर उनका कहना है पहले वो काफी सिक्योर फील करती थीं क्योंकि गोविंदा हमेशा काम में बिजी रहते हैं लेकिन अब उन्हें डर है कि खाली बैठे वो कुछ कर ना ले. आपको बता दें, अब गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल हो चुके हैं और वो बेटे यशवर्धन और बेटी टीना के पेरेंट्स हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow