खुशी मुखर्जी ने पहना चिकनकारी सूट तो फलक नाज के बदले सुर, कहा- 'दीदी कमाल लग रही हो, गदर ढा दिया'
Falaq Naaz Praises Khushi Mukherjee: टीवी एक्ट्रेस फलक नाज और खुशी मुखर्जी के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर वॉर देखने को मिल रही है. कभी फलक खुशी के रिवीलिंग कपड़ों पर भड़कती दिखाई देती हैं. तो कभी खुशी उनके तानों पर पलटवार करती नजर आती हैं. अब हाल ही में फलक नाज ने खुशी मुखर्जी के तारीफ की है और उनके लुक को सराहा है. दरअसल हमेशा रिवीलिंग और 'अश्लील' कपड़े पहनने वाली खुशी मुखर्जी हाल ही में देसी लुक में स्पॉट हुई थीं. उन्हें रेड कलर का चिकनकारी सूट, मैचिंग प्लाजो के साथ दुप्ट्टा कैरी करते भी देखा गया. खुशी ने इस दौरान पैप्स से बात करते हुए फलक नाज पर तंज कसा था और कहा था- किसी किसी को तो नाज होगा बोलकर. दीदी को थोड़ा अटेंशन मैंने भी दे दिया. View this post on Instagram A post shared by Bollywood Chhaya Chitra (@bollywoodchhayachitra) 'खुद को देखो क्या लग रही हो...'खुशी मुखर्जी का बदला रूप देखकर उनपर काफी समय से तंज कर रहीं फलक नाज भी हैरान रह गईं. ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट करते हुए खुशी के लुक की तारीफ की. इसके साथ ही फलक ने खुशी के तंज पर भी पलटवार किया. फलक नाज ने वीडियो में कहा- 'मैं बहुत खुश हूं, मैंने सोचा अब जब मीडिया को अप्रेशिएट किया है तो दीदी को क्यों नहीं. दीदी, खुद को देखो क्या लग रही हो तुम, मतलब चिकनकारी सूट पहनकर जो तुम सड़क पर निकली हो, कमाल है.' View this post on Instagram A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz) 'तुम बीती रात बहुत अच्छी दिख रही थीं...'फलक ने आगे कहा- 'तुमने ऐसे कैसे सोच लिया कि हम इस पर भी बुरे कमेंट करेंगे. हम लोग बुरे लोग नहीं हैं, जब अच्छा काम होता है तो हम उसकी हौसलाअफजाई करते हैं, बुरे कमेंट नहीं करते. तो जैसा कि मैंने कहा तुम बहुत अच्छी लग रही हो, तुम बीती रात बहुत अच्छी दिख रही थीं. बहुत खुशी हुई दीदी ये देखकर कि आखिरकार आप सूट में निकल गईं. ये होता है ना मुंह तोड़ जवाब, मतलब फलक को मुंह तोड़ जवाब देना है तो सूट पहन लो, बहुत अच्छा, यही जवाब मुझे चाहिए था.' 'मतलब गदर ढा दिया है'एक्ट्रेस ने फिर कहा- 'नाज हुआ है मुझे तुमपर. लेकिन हां दीदी तो तुम ही रहोगी, तुमने मुझे खाला कहा, मतलब मासी. तो मैं तो मासी ही रहना चाहती हूं. दीदी तो तुम ही रहोगी और दीदी क्या तुम लग रही हो, कसम से कमाल लग रही हो. अब लोग कहेंगे कि दीदी ये सूट कहां से लिया है, ये सूट हमें चाहिए. दीदी कमाल लग रही हो, मतलब गदर ढा दिया है.'

Falaq Naaz Praises Khushi Mukherjee: टीवी एक्ट्रेस फलक नाज और खुशी मुखर्जी के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर वॉर देखने को मिल रही है. कभी फलक खुशी के रिवीलिंग कपड़ों पर भड़कती दिखाई देती हैं. तो कभी खुशी उनके तानों पर पलटवार करती नजर आती हैं. अब हाल ही में फलक नाज ने खुशी मुखर्जी के तारीफ की है और उनके लुक को सराहा है.
दरअसल हमेशा रिवीलिंग और 'अश्लील' कपड़े पहनने वाली खुशी मुखर्जी हाल ही में देसी लुक में स्पॉट हुई थीं. उन्हें रेड कलर का चिकनकारी सूट, मैचिंग प्लाजो के साथ दुप्ट्टा कैरी करते भी देखा गया. खुशी ने इस दौरान पैप्स से बात करते हुए फलक नाज पर तंज कसा था और कहा था- किसी किसी को तो नाज होगा बोलकर. दीदी को थोड़ा अटेंशन मैंने भी दे दिया.
View this post on Instagram
'खुद को देखो क्या लग रही हो...'
खुशी मुखर्जी का बदला रूप देखकर उनपर काफी समय से तंज कर रहीं फलक नाज भी हैरान रह गईं. ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट करते हुए खुशी के लुक की तारीफ की. इसके साथ ही फलक ने खुशी के तंज पर भी पलटवार किया. फलक नाज ने वीडियो में कहा- 'मैं बहुत खुश हूं, मैंने सोचा अब जब मीडिया को अप्रेशिएट किया है तो दीदी को क्यों नहीं. दीदी, खुद को देखो क्या लग रही हो तुम, मतलब चिकनकारी सूट पहनकर जो तुम सड़क पर निकली हो, कमाल है.'
View this post on Instagram
'तुम बीती रात बहुत अच्छी दिख रही थीं...'
फलक ने आगे कहा- 'तुमने ऐसे कैसे सोच लिया कि हम इस पर भी बुरे कमेंट करेंगे. हम लोग बुरे लोग नहीं हैं, जब अच्छा काम होता है तो हम उसकी हौसलाअफजाई करते हैं, बुरे कमेंट नहीं करते. तो जैसा कि मैंने कहा तुम बहुत अच्छी लग रही हो, तुम बीती रात बहुत अच्छी दिख रही थीं. बहुत खुशी हुई दीदी ये देखकर कि आखिरकार आप सूट में निकल गईं. ये होता है ना मुंह तोड़ जवाब, मतलब फलक को मुंह तोड़ जवाब देना है तो सूट पहन लो, बहुत अच्छा, यही जवाब मुझे चाहिए था.'
'मतलब गदर ढा दिया है'
एक्ट्रेस ने फिर कहा- 'नाज हुआ है मुझे तुमपर. लेकिन हां दीदी तो तुम ही रहोगी, तुमने मुझे खाला कहा, मतलब मासी. तो मैं तो मासी ही रहना चाहती हूं. दीदी तो तुम ही रहोगी और दीदी क्या तुम लग रही हो, कसम से कमाल लग रही हो. अब लोग कहेंगे कि दीदी ये सूट कहां से लिया है, ये सूट हमें चाहिए. दीदी कमाल लग रही हो, मतलब गदर ढा दिया है.'
What's Your Reaction?






