'खानों का जमाना खत्म'? अहान पांडे की सैयारा हिट होते ही चंकी पांडे की पोस्ट वायरल

चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने सैयारा के जरिए बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त ओपनिंग की है. अब ये फिल्म की चर्चा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के गलियारों से लेकर आम आदमी के बीच भी हो रही है. अब चंकी पांडे ने अपने भतीजे के सक्सेस पर अपना जबरस्त रिएक्शन भी दिया है. कपूर और खानों की दुनिया में पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गएट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अनन्या, चंकी और अहान पांडे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कपूर और खानों की दुनिया में पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गए. ये बात सच है मैं मजाक नहीं कर रहा'. इस पोस्ट को चंकी पांडे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-पोस्ट किया था. अपने भतीजे अहान पांडे के सक्सेस से वो बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. अब चंकी पांडे के इस एक्टिविटी से नेटीजंस भी पांडे परिवार को कपूर और खान परिवार से कंपेयर कर रहे हैं.  यूजर्स ने जोगिंदर टुटेजा के सपोर्ट में कहा कि वो सही कह रहे हैं कि ये पांडेज सिलेबस के बाहर से आ गए. एक यूजर ने कहा, 'वैसे मुझे अनन्या पांडे पसंद नहीं लेकिन वो अपने जेनरेशन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. अहान को मैंने कई बार उनकी बहन अलाना के व्लॉग में देखा लेकिन उनका फिल्मों में आना सच में सिलेबस के बाहर था'.           View this post on Instagram                       A post shared by Joginder Tuteja (@tutejajoginder) पहले वीकेंड में सैयारा की दीवानगी परवान परचंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा 18 जुलाई को रिलीज हुई और पहले दिन ही इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस फिल्म ने सभी बड़े फिल्म स्टार्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है दूसरे दिन की कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने अपने खाते में 24.5 करोड़ रुपए जमा किए. दर्शकों के साथ–साथ फिल्म को क्रिटिक्स का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. अनीत पड्डा के साथ अहान पांडे की केमिस्ट्री बिल्कुल टॉप नॉच है.

Jul 20, 2025 - 13:30
 0
'खानों का जमाना खत्म'? अहान पांडे की सैयारा हिट होते ही चंकी पांडे की पोस्ट वायरल

चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने सैयारा के जरिए बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त ओपनिंग की है. अब ये फिल्म की चर्चा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के गलियारों से लेकर आम आदमी के बीच भी हो रही है. अब चंकी पांडे ने अपने भतीजे के सक्सेस पर अपना जबरस्त रिएक्शन भी दिया है.

कपूर और खानों की दुनिया में पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गए
ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अनन्या, चंकी और अहान पांडे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कपूर और खानों की दुनिया में पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गए. ये बात सच है मैं मजाक नहीं कर रहा'. इस पोस्ट को चंकी पांडे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-पोस्ट किया था. अपने भतीजे अहान पांडे के सक्सेस से वो बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. अब चंकी पांडे के इस एक्टिविटी से नेटीजंस भी पांडे परिवार को कपूर और खान परिवार से कंपेयर कर रहे हैं. 

यूजर्स ने जोगिंदर टुटेजा के सपोर्ट में कहा कि वो सही कह रहे हैं कि ये पांडेज सिलेबस के बाहर से आ गए. एक यूजर ने कहा, 'वैसे मुझे अनन्या पांडे पसंद नहीं लेकिन वो अपने जेनरेशन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. अहान को मैंने कई बार उनकी बहन अलाना के व्लॉग में देखा लेकिन उनका फिल्मों में आना सच में सिलेबस के बाहर था'.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Joginder Tuteja (@tutejajoginder)

पहले वीकेंड में सैयारा की दीवानगी परवान पर
चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा 18 जुलाई को रिलीज हुई और पहले दिन ही इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस फिल्म ने सभी बड़े फिल्म स्टार्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है दूसरे दिन की कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने अपने खाते में 24.5 करोड़ रुपए जमा किए. दर्शकों के साथ–साथ फिल्म को क्रिटिक्स का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. अनीत पड्डा के साथ अहान पांडे की केमिस्ट्री बिल्कुल टॉप नॉच है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow