क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर Ekta Kapoor की हुई बहस, एक्टर की परफॉर्मेंस नहीं खुश?

एकता कपूर ने टीवी की दुनिया को आइकॉनिक शोज दिए हैं. उनका शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी जबरदस्त हिट हुआ था. अब शो का दूसरा सीजन आ रहा है. इस बार भी शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय लीड रोल में हैं. शो को टीआरपी भी शानदार मिल रही है. शो के पहले एपिसोड को 2.5 मिलियन इंप्रेशन मिले थे. शो इस बार भी टीआरपी में छा जाने के लिए तैयार है. एकता कपूर की एक्टर संग हुई बहस हालांकि, इसी बीच खबरें हैं कि शो के एक एक्टर के साथ एकता कपूर की बहसबाजी हो गई है. टेली चक्कर ने सोर्स के हवाले से लिखा, 'ये पूरी यूनिट के सामने नहीं हुआ लेकिन बहुत लोगों को इसके बारे में पता है. एकता कपूर एक्टर की परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं और इसी की वजह से उनके बीच में लड़ाई हुई.'           View this post on Instagram                       A post shared by StarPlus (@starplus) बता दें कि इस खबर को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.  शो की बात करें तो स्मृति ईरानी शो में तुलसी के रोल में हैं. वहीं अमर उपाध्याय मिहीर के रोल में हैं. शो में दिखाया जा रहा है तुलसी और मिहीर ने अपने बच्चों के अलावा 3 और बच्चों को पाल पोसकर बड़ा किया है. ये तीन बच्चे तुलसी की बहन के बच्चे हैं. तुलसी क बहन की मौत के बाद तुलसी और मिहीर ने ही इन्हें बड़ा किया. इन तीन बच्चों के इर्द-गिर्द ही शो की कहानी घूम रही है. शो में दिखाया गया कि उनकी बेटी परी किसी से प्यार करती है.  वहीं उनका बेटा अंगद एक एक्सीडेंट केस में फंस गया है और वो जेल में हैं. तुलसी दोनों तरफ से फंस गई है. वो एक तरफ बेटे को जेल से निकलवाने में लगी है और दूसरी तरफ बेटी के फ्यूचर की भी चिंता सता रही है. ये भी पढ़ें- शहनाज गिल इस वजह से अस्पताल में हुईं भर्ती, दोस्त करणवीर मेहरा ने दिया हेल्थ अपडेट

Aug 5, 2025 - 10:30
 0
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर Ekta Kapoor की हुई बहस, एक्टर की परफॉर्मेंस नहीं खुश?

एकता कपूर ने टीवी की दुनिया को आइकॉनिक शोज दिए हैं. उनका शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी जबरदस्त हिट हुआ था. अब शो का दूसरा सीजन आ रहा है. इस बार भी शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय लीड रोल में हैं. शो को टीआरपी भी शानदार मिल रही है. शो के पहले एपिसोड को 2.5 मिलियन इंप्रेशन मिले थे. शो इस बार भी टीआरपी में छा जाने के लिए तैयार है.

एकता कपूर की एक्टर संग हुई बहस

हालांकि, इसी बीच खबरें हैं कि शो के एक एक्टर के साथ एकता कपूर की बहसबाजी हो गई है. टेली चक्कर ने सोर्स के हवाले से लिखा, 'ये पूरी यूनिट के सामने नहीं हुआ लेकिन बहुत लोगों को इसके बारे में पता है. एकता कपूर एक्टर की परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं और इसी की वजह से उनके बीच में लड़ाई हुई.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें कि इस खबर को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. 

शो की बात करें तो स्मृति ईरानी शो में तुलसी के रोल में हैं. वहीं अमर उपाध्याय मिहीर के रोल में हैं. शो में दिखाया जा रहा है तुलसी और मिहीर ने अपने बच्चों के अलावा 3 और बच्चों को पाल पोसकर बड़ा किया है. ये तीन बच्चे तुलसी की बहन के बच्चे हैं. तुलसी क बहन की मौत के बाद तुलसी और मिहीर ने ही इन्हें बड़ा किया. इन तीन बच्चों के इर्द-गिर्द ही शो की कहानी घूम रही है. शो में दिखाया गया कि उनकी बेटी परी किसी से प्यार करती है. 

वहीं उनका बेटा अंगद एक एक्सीडेंट केस में फंस गया है और वो जेल में हैं. तुलसी दोनों तरफ से फंस गई है. वो एक तरफ बेटे को जेल से निकलवाने में लगी है और दूसरी तरफ बेटी के फ्यूचर की भी चिंता सता रही है.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल इस वजह से अस्पताल में हुईं भर्ती, दोस्त करणवीर मेहरा ने दिया हेल्थ अपडेट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow