'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 'मिहिर विरानी' की रियल लाइफ 'तुलसी' से मिलिए, हैं बेहद ग्लैमरस

छोटे पर्दे के पॉपुलर जोड़ी में से एक मानी जाती है क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मिहिर और तुलसी की जोड़ी. इस ऑन स्क्रीन कपल को दर्शक खूब प्यार करते हैं. हाल ही में क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रीमियर हुआ है. ऐसे में शो में मिहिर विरानी की भूमिका में नजर आ रहे अमर उपाध्याय एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. लेकिन इसके पीछे की वजह उनकी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है. दरअसल, अमर की रियल लाइफ तुलसी यानी उनकी वाइफ हेतल उपाध्याय की खूब चर्चा हो रही है. अमर की वाइफ हेतल पहले बहुत ही ज्यादा सिंपल थीं, लेकिन अब वो बहुत ज्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश हो चुकी हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Amar Upadhyay (@amarupadhyay_official) हेतल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अमर उपाध्याय के फैंस सिर्फ उनकी को ही नहीं बल्कि उनकी वाइफ को भी बेहद पसंद करते हैं. अमर की वाइफ हेतल के प्रोफेशन के बारे में अगर बात करें तो वो इंजीनियर हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Hetal Amar Upadhyay (@hetal_upadhyay) हालांकि, अब वो सक्सेसफुल रियल एस्टेट डेवलपर भी बन गई हैं. हेतल ही अमर की कंपनी जलराम इको होम्स को मैनेज करती हैं. बिजनेस में वो अपने पति का पूरा साथ देती हैं. 1999 में अमर ने हेतल संग अरेंज मैरिज की थी. उस वक्त एक्टर की उम्र महज 23 साल थी. पहली बार दोनों हेतल के घर पर ही मिले थे. पहली नजर में ही अमर को हेतल से प्यार हो गया था. अमर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हेतल की सादगी और ईमानदारी उन्हें काफी पसंद आई थी. उन्होंने कहा था कि घरवालों की पसंद से उनकी शादी हुई थी.           View this post on Instagram                       A post shared by Hetal Amar Upadhyay (@hetal_upadhyay) लेकिन इस बीच प्यार का इजहार भी हुआ था, जो पहले हेतल ने किया था. अमर शादी से पहले हेतल के संग पहली बार डेट पर चर्चगेट के गेलॉर्ड रेस्त्रां में गए थे. इस कपल का एक बेटा और एक बेटी भी है. ये भी पढ़ें:-'बिग बॉस ने बचाई मेरी शादी', पति, पत्नी और पंगा के सेट रुबीना दिलैक ने किया बड़ा खुलासा

Aug 1, 2025 - 20:30
 0
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 'मिहिर विरानी' की रियल लाइफ 'तुलसी' से मिलिए, हैं बेहद ग्लैमरस

छोटे पर्दे के पॉपुलर जोड़ी में से एक मानी जाती है क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मिहिर और तुलसी की जोड़ी. इस ऑन स्क्रीन कपल को दर्शक खूब प्यार करते हैं. हाल ही में क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रीमियर हुआ है. ऐसे में शो में मिहिर विरानी की भूमिका में नजर आ रहे अमर उपाध्याय एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं.

लेकिन इसके पीछे की वजह उनकी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है. दरअसल, अमर की रियल लाइफ तुलसी यानी उनकी वाइफ हेतल उपाध्याय की खूब चर्चा हो रही है. अमर की वाइफ हेतल पहले बहुत ही ज्यादा सिंपल थीं, लेकिन अब वो बहुत ज्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश हो चुकी हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amar Upadhyay (@amarupadhyay_official)

हेतल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अमर उपाध्याय के फैंस सिर्फ उनकी को ही नहीं बल्कि उनकी वाइफ को भी बेहद पसंद करते हैं. अमर की वाइफ हेतल के प्रोफेशन के बारे में अगर बात करें तो वो इंजीनियर हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hetal Amar Upadhyay (@hetal_upadhyay)

हालांकि, अब वो सक्सेसफुल रियल एस्टेट डेवलपर भी बन गई हैं. हेतल ही अमर की कंपनी जलराम इको होम्स को मैनेज करती हैं. बिजनेस में वो अपने पति का पूरा साथ देती हैं. 1999 में अमर ने हेतल संग अरेंज मैरिज की थी. उस वक्त एक्टर की उम्र महज 23 साल थी.

पहली बार दोनों हेतल के घर पर ही मिले थे. पहली नजर में ही अमर को हेतल से प्यार हो गया था. अमर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हेतल की सादगी और ईमानदारी उन्हें काफी पसंद आई थी. उन्होंने कहा था कि घरवालों की पसंद से उनकी शादी हुई थी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hetal Amar Upadhyay (@hetal_upadhyay)

लेकिन इस बीच प्यार का इजहार भी हुआ था, जो पहले हेतल ने किया था. अमर शादी से पहले हेतल के संग पहली बार डेट पर चर्चगेट के गेलॉर्ड रेस्त्रां में गए थे. इस कपल का एक बेटा और एक बेटी भी है.

ये भी पढ़ें:-'बिग बॉस ने बचाई मेरी शादी', पति, पत्नी और पंगा के सेट रुबीना दिलैक ने किया बड़ा खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow