क्या सलमान खान भी कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे? सुपरस्टार बोले- 'हमें पछतावा....'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बीते दिन मुंबई में वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) के सीज़न 3 के उद्घाटन समारोह में स्पॉट किए गए. इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई सोहेल खान को अपना सपोर्ट दिया. सोहल खान  नई टीम खान टाइगर्स के मालिक हैं. टेनिस स्टार महेश भूपति द्वारा को-फाउंडेड ये लीग 12 से 16 अगस्त तक मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में आयोजित होगी. वहीं इस इवेंट के दौरान सलमान से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक टीम खरीदने के बारे में सोचा था? इस पर सुपरस्टार ने चौंकाने वाला जवाब दिया. क्या सलमान खान भी कभी IPL टीम खरीदना चाहते थेबता दें कि सलमान खान से जब पूछा गया कि क्या वे भी कभी आईपीएल टीम खरीदना चाहते थे तो भाईजान ने जवाब दिया, "अब हम IPL के लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं... हमें बहुत समय पहले एक टीम का ऑफर मिला था, लेकिन हमने उसे एक्सेप्ट नहीं किया, और ऐसा भी नहीं है कि हमें उस फैसले पर पछतावा है. हम ISPL से बहुत खुश हैं. यह हमारा स्टाइल है, टेनिस बॉल क्रिकेट... गली क्रिकेट... बड़ी लीग वास्तव में हमारे लिए नहीं हैं, हमारे लिए यहीं बेहतर है."             View this post on Instagram                       A post shared by Mamaraazzi (@mamaraazzi) सोहेल खान ने वर्ल्ड पैडल लीग को लेकर क्या कहा? वहीं खान टाइगर्स के साथ पैडल खेलों की दुनिया में कदम रख रहे सोहेल खान ने लीग के फ्यूचर को लेकर बड़ी उम्मीदें जताईं. उन्होंने कहा, "मैं सचमुच चाहता हूँ कि यह लीग एक दिन आईपीएल जितनी बड़ी हो जाए. लेकिन ऐसा तब तक नहीं होगा जब तक भारतीय एथलीट पैडल खेलना शुरू नहीं कर देते. यही इसका विकास करने का एकमात्र तरीका है. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि मीडिया इसका कितना प्रचार करता है और क्या बच्चे इसे अपनाना शुरू करते हैं." सलमान खान वर्क फ्रंटवहीं सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार की आखिरी रिलीज फिल्म सिकंदर थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं अब सलमान खान वॉर ड्रामा बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे. फिलहाल एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.  ये भी पढ़ें:-थमने का नाम नहीं ले रही ‘सैयारा’, चौथे संडे भी कमाई में आया तगड़ा उछाल, तोड़ दिए 'पु्ष्पा'- 'कल्कि 2898 एडी' के रिकॉर्ड

Aug 11, 2025 - 10:30
 0
क्या सलमान खान भी कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे? सुपरस्टार बोले- 'हमें  पछतावा....'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बीते दिन मुंबई में वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) के सीज़न 3 के उद्घाटन समारोह में स्पॉट किए गए. इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई सोहेल खान को अपना सपोर्ट दिया. सोहल खान  नई टीम खान टाइगर्स के मालिक हैं. टेनिस स्टार महेश भूपति द्वारा को-फाउंडेड ये लीग 12 से 16 अगस्त तक मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में आयोजित होगी. वहीं इस इवेंट के दौरान सलमान से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक टीम खरीदने के बारे में सोचा था? इस पर सुपरस्टार ने चौंकाने वाला जवाब दिया.

क्या सलमान खान भी कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे
बता दें कि सलमान खान से जब पूछा गया कि क्या वे भी कभी आईपीएल टीम खरीदना चाहते थे तो भाईजान ने जवाब दिया, "अब हम IPL के लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं... हमें बहुत समय पहले एक टीम का ऑफर मिला था, लेकिन हमने उसे एक्सेप्ट नहीं किया, और ऐसा भी नहीं है कि हमें उस फैसले पर पछतावा है. हम ISPL से बहुत खुश हैं. यह हमारा स्टाइल है, टेनिस बॉल क्रिकेट... गली क्रिकेट... बड़ी लीग वास्तव में हमारे लिए नहीं हैं, हमारे लिए यहीं बेहतर है."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mamaraazzi (@mamaraazzi)

सोहेल खान ने वर्ल्ड पैडल लीग को लेकर क्या कहा? 
वहीं खान टाइगर्स के साथ पैडल खेलों की दुनिया में कदम रख रहे सोहेल खान ने लीग के फ्यूचर को लेकर बड़ी उम्मीदें जताईं. उन्होंने कहा, "मैं सचमुच चाहता हूँ कि यह लीग एक दिन आईपीएल जितनी बड़ी हो जाए. लेकिन ऐसा तब तक नहीं होगा जब तक भारतीय एथलीट पैडल खेलना शुरू नहीं कर देते. यही इसका विकास करने का एकमात्र तरीका है. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि मीडिया इसका कितना प्रचार करता है और क्या बच्चे इसे अपनाना शुरू करते हैं."

सलमान खान वर्क फ्रंट
वहीं सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार की आखिरी रिलीज फिल्म सिकंदर थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं अब सलमान खान वॉर ड्रामा बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे. फिलहाल एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. 

ये भी पढ़ें:-थमने का नाम नहीं ले रही ‘सैयारा’, चौथे संडे भी कमाई में आया तगड़ा उछाल, तोड़ दिए 'पु्ष्पा'- 'कल्कि 2898 एडी' के रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow