क्या 'फोर्स' के सेट पर जेनेलिया डिसूजा और जॉन अब्राहम की हुई थी शादी? एक्ट्रेस ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच

Genelia Dsouza On John Abraham:  जेनेलिया डिसूजा और जॉन अब्राहम की जोड़ी फिल्म फोर्स में नजर आई थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जेनेलिया और जॉन की श गलती से शादी होने की खबरें फैल गई थीं. इन रूमर पर इन स्टार्स ने कभी रिएक्ट नहीं किया. लेकिन हाल ही में सितारे जमीन पर के प्रमोशन में जुटी जेनेलिया ने फाइनली इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सारा सच भी बताया है. क्या फोर्स के सेट पर जेनेलिया और जॉन की हुई थी शादी? दरअसल साल 2012 में सुर्खियों में आया था कि फोर्स के लिए शादी का सीन फिल्माते समय एक पुजारी ने गलती से जॉन और जेनेलिया की असली शादी की रस्में पूरी करा दी थीं. पंडित, भागवत गुरुजी ने यहां तक ​​जोर देकर कहा था कि दोनों की शादी हो चुकी है क्योंकि उन्होंने सेट पर अनजाने में सारे मंत्र पढ़े थे और माला, मंगलसूत्र और सात फेरों के साथ एक असली शादी की सारी रस्म पूरी करवाई थी. अब सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जेनेलिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी और क्लियर किय़ा कि ऐसी कोई शादी कभी नहीं हुई. जेनेलिया ने कहा, "इसमें कोई सच्चाई नहीं थी. हमने शादी नहीं की. ये कहानियां पीआर द्वारा फैलाई गई थीं, और मुझे लगता है कि आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया." उन्होंने ये क्लियर किया कि यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट था और इसमें उनकी या जॉन की कोई भूमिका नहीं थी.             View this post on Instagram                       A post shared by AINEWSHUB (@ainewshubupdates) निर्माता विपुल शाह ने क्या कहा था? वहीं निर्माता विपुल शाह ने बताया कि उन्होंने ओरजनली पुजारी के रूप में एक अभिनेता को लेने की योजना बनाई थी, लेकिन निर्देशक निशिकांत कामत ने ऑथेंटिसिटी के लिए एक रियल पुजारी को लाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "यह मेरे निर्देशक के रियलिज्म के प्रति प्रेम की कीमत है. हमें कैसे पता होता कि पुजारी बाद में दावा करेगा कि उसने असली शादी करवाई है?"  विपुल ने बताया कि जेनेलिया ईसाई हैं, इसलिए हिंदू विवाह की रस्में उन पर लागू नहीं होंगी, उन्होंने इस बात को भी खारिज कर दिया कि पूरा मामला एक पब्लिसिटी स्टंट था. उन्होंने कहा, "मैं पब्लिसिटी के लिए ऐसा क्यों करूंगा? अगर यही मेरा मकसद होता, तो मैं आसानी से खुद ही एक हिंदू संगठन को शामिल कर सकता था. मैंने कई समाचार चैनलों को भी मना कर दिया जो इस तथाकथित शादी पर विशेष फीचर चलाना चाहते थे." जेनेलिया वर्क फ्रंटजेनेलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आएंगी. ये फिल्म दिव्यांगों पर बेस्ड है. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन से होने वाली थी करिश्मा की शादी, फिर किसकी वजह से टूटी थी इंगेजमेंट?

Jun 16, 2025 - 14:30
 0
क्या 'फोर्स' के सेट पर जेनेलिया डिसूजा और जॉन अब्राहम की हुई थी शादी? एक्ट्रेस ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच

Genelia Dsouza On John Abraham:  जेनेलिया डिसूजा और जॉन अब्राहम की जोड़ी फिल्म फोर्स में नजर आई थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जेनेलिया और जॉन की श गलती से शादी होने की खबरें फैल गई थीं. इन रूमर पर इन स्टार्स ने कभी रिएक्ट नहीं किया. लेकिन हाल ही में सितारे जमीन पर के प्रमोशन में जुटी जेनेलिया ने फाइनली इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सारा सच भी बताया है.

क्या फोर्स के सेट पर जेनेलिया और जॉन की हुई थी शादी?
दरअसल साल 2012 में सुर्खियों में आया था कि फोर्स के लिए शादी का सीन फिल्माते समय एक पुजारी ने गलती से जॉन और जेनेलिया की असली शादी की रस्में पूरी करा दी थीं. पंडित, भागवत गुरुजी ने यहां तक ​​जोर देकर कहा था कि दोनों की शादी हो चुकी है क्योंकि उन्होंने सेट पर अनजाने में सारे मंत्र पढ़े थे और माला, मंगलसूत्र और सात फेरों के साथ एक असली शादी की सारी रस्म पूरी करवाई थी. अब सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जेनेलिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी और क्लियर किय़ा कि ऐसी कोई शादी कभी नहीं हुई.

जेनेलिया ने कहा, "इसमें कोई सच्चाई नहीं थी. हमने शादी नहीं की. ये कहानियां पीआर द्वारा फैलाई गई थीं, और मुझे लगता है कि आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया." उन्होंने ये क्लियर किया कि यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट था और इसमें उनकी या जॉन की कोई भूमिका नहीं थी.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AINEWSHUB (@ainewshubupdates)

निर्माता विपुल शाह ने क्या कहा था? 
वहीं निर्माता विपुल शाह ने बताया कि उन्होंने ओरजनली पुजारी के रूप में एक अभिनेता को लेने की योजना बनाई थी, लेकिन निर्देशक निशिकांत कामत ने ऑथेंटिसिटी के लिए एक रियल पुजारी को लाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "यह मेरे निर्देशक के रियलिज्म के प्रति प्रेम की कीमत है. हमें कैसे पता होता कि पुजारी बाद में दावा करेगा कि उसने असली शादी करवाई है?"  विपुल ने बताया कि जेनेलिया ईसाई हैं, इसलिए हिंदू विवाह की रस्में उन पर लागू नहीं होंगी, उन्होंने इस बात को भी खारिज कर दिया कि पूरा मामला एक पब्लिसिटी स्टंट था.

उन्होंने कहा, "मैं पब्लिसिटी के लिए ऐसा क्यों करूंगा? अगर यही मेरा मकसद होता, तो मैं आसानी से खुद ही एक हिंदू संगठन को शामिल कर सकता था. मैंने कई समाचार चैनलों को भी मना कर दिया जो इस तथाकथित शादी पर विशेष फीचर चलाना चाहते थे."

जेनेलिया वर्क फ्रंट
जेनेलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आएंगी. ये फिल्म दिव्यांगों पर बेस्ड है. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन से होने वाली थी करिश्मा की शादी, फिर किसकी वजह से टूटी थी इंगेजमेंट?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow