क्या ईशा देओल संग था जायद खान का अफेयर? एक्टर ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरी पत्नी और वो हमेशा..'
Zayed Khan On Affair Rumours With Esha Deol: जायद खान और ईशा देओल ने ‘चुरा लिया है तुमने’, ‘दस’ और ‘कैश’ जैसी फिल्मों में काम किया है. ऐसे में, उनके लगातार साथ काम करने से उनके अफेयर के रूमर्स भी फैल गए थे. वहीं, जायद खान ने अब ईशा देओल संग अपने अफेयर के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है. क्या ईशा देओल संग था जायद खान का अफेयर? दरअसल हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जायद खान ने ईश देओल संग अपने अफेयर रूमर्स पर कहा, "नहीं, मैं कभी ईशा देओल के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहा. हमने साथ में कई फिल्में की हैं. मैं हमेशा अपनी पत्नी मलाइका के साथ रहा हूं और ईशा और मलाइका हमेशा अच्छी दोस्त रही हैं. ईशा बहुत प्यारी हैं और मैं कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि उनकी शादी हो चुकी है. वह मेरी जिंदगी भर की दोस्त हैं" जायद खान ने मलाइका पारेख से की थी शादीबता दें कि जायद खान ने 20 नवंबर 2005 को अपनी बचपन की दोस्त मलाइका पारेख से शादी की थी.1995 में कोडईकनाल इंटरनेशनल स्कूल में मिले इस जोड़े के दो बेटे हैं. जिदान, जिसका जन्म 2008 में हुआ और आरिज, जिसका जन्म 2011 में हुआ था. ईशा देओल की भरत तख्तानी से टूटी शादीवहीं ईशा देओल का भरत तख्तानी के साथ रिश्ता उनके स्कूल के दिनों में शुरू हुआ था. 29 जून, 2012 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में इस जोड़ी ने सिंपल शादी की थी इनकी दो बेटियाँ हैं राध्या और मिराया. हालांकि 2024 में, ईशा और भरत ने अपने सैपरेशन की अनाउंसमेंट कर सबको चौंका दिया था. हालांकि ये जोड़ी अपनी दोनों बेटियों की को-पेरेंटिंग कर रहा है. जायद ने ऐश्वर्या राय की तारीफ कीज़ायद ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फ़िल्म शब्द में काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर भी बात की. फ़िल्म को अपने समय से आगे की फ़िल्म बताते हुए उन्होंने कहा, "शब्द एक ऐसी फ़िल्म थी जिसमें एक मैरिड महिला को एक युवक से प्यार हो जाता है,अजीब बात यह है कि मैंने जो भी फ़िल्में चुनीं, वे अपने समय से आगे की थीं. शब्द की कहानी अच्छी थी. यह उस समय की ज़िंदगी का एक हिस्सा थी, जब लोग इसके लिए तैयार नहीं थे." जायद ने आगे कहा कि ऐश्वर्या की खूबसूरती ने उन्हें चौंका दिया और बताया कि कैसे वह अपने को-स्टार्स के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति रखती थीं.. उन्होंने बताया, "जब ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड बनीं तो मैं उनका फैन था. मैं लॉकर रूम में उनकी तस्वीर रखता था. जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी और जाना कि ऐश्वर्या इस फिल्म में हैं, तो मैंने तुरंत पूछा कि मैं कहां साइन करूं।. उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा." ये भी पढ़ें:-संजय कपूर और करिश्मा की बेटी कितने साल की हैं? कहां कर रही हैं पढ़ाई?

Zayed Khan On Affair Rumours With Esha Deol: जायद खान और ईशा देओल ने ‘चुरा लिया है तुमने’, ‘दस’ और ‘कैश’ जैसी फिल्मों में काम किया है. ऐसे में, उनके लगातार साथ काम करने से उनके अफेयर के रूमर्स भी फैल गए थे. वहीं, जायद खान ने अब ईशा देओल संग अपने अफेयर के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.
क्या ईशा देओल संग था जायद खान का अफेयर?
दरअसल हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जायद खान ने ईश देओल संग अपने अफेयर रूमर्स पर कहा, "नहीं, मैं कभी ईशा देओल के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहा. हमने साथ में कई फिल्में की हैं. मैं हमेशा अपनी पत्नी मलाइका के साथ रहा हूं और ईशा और मलाइका हमेशा अच्छी दोस्त रही हैं. ईशा बहुत प्यारी हैं और मैं कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि उनकी शादी हो चुकी है. वह मेरी जिंदगी भर की दोस्त हैं"
जायद खान ने मलाइका पारेख से की थी शादी
बता दें कि जायद खान ने 20 नवंबर 2005 को अपनी बचपन की दोस्त मलाइका पारेख से शादी की थी.1995 में कोडईकनाल इंटरनेशनल स्कूल में मिले इस जोड़े के दो बेटे हैं. जिदान, जिसका जन्म 2008 में हुआ और आरिज, जिसका जन्म 2011 में हुआ था.
ईशा देओल की भरत तख्तानी से टूटी शादी
वहीं ईशा देओल का भरत तख्तानी के साथ रिश्ता उनके स्कूल के दिनों में शुरू हुआ था. 29 जून, 2012 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में इस जोड़ी ने सिंपल शादी की थी इनकी दो बेटियाँ हैं राध्या और मिराया. हालांकि 2024 में, ईशा और भरत ने अपने सैपरेशन की अनाउंसमेंट कर सबको चौंका दिया था. हालांकि ये जोड़ी अपनी दोनों बेटियों की को-पेरेंटिंग कर रहा है.
जायद ने ऐश्वर्या राय की तारीफ की
ज़ायद ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फ़िल्म शब्द में काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर भी बात की. फ़िल्म को अपने समय से आगे की फ़िल्म बताते हुए उन्होंने कहा, "शब्द एक ऐसी फ़िल्म थी जिसमें एक मैरिड महिला को एक युवक से प्यार हो जाता है,अजीब बात यह है कि मैंने जो भी फ़िल्में चुनीं, वे अपने समय से आगे की थीं. शब्द की कहानी अच्छी थी. यह उस समय की ज़िंदगी का एक हिस्सा थी, जब लोग इसके लिए तैयार नहीं थे."
जायद ने आगे कहा कि ऐश्वर्या की खूबसूरती ने उन्हें चौंका दिया और बताया कि कैसे वह अपने को-स्टार्स के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति रखती थीं.. उन्होंने बताया, "जब ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड बनीं तो मैं उनका फैन था. मैं लॉकर रूम में उनकी तस्वीर रखता था. जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी और जाना कि ऐश्वर्या इस फिल्म में हैं, तो मैंने तुरंत पूछा कि मैं कहां साइन करूं।. उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा."
ये भी पढ़ें:-संजय कपूर और करिश्मा की बेटी कितने साल की हैं? कहां कर रही हैं पढ़ाई?
What's Your Reaction?






