कौन हैं संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर? करिश्मा कपूर के बच्चों के हक के लिए हुईं खड़ी

करिश्मा कपूर इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. संजय कपूर अपने पीछे 30,000 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं. जिसके बाद से संजय कपूर का परिवार सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव पर फर्जी वसीयत बनाने का आरोप लगाया है. इस कंट्रोवर्सी के बीच संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर करिश्मा और उनके बच्चों के सपोर्ट में उतरी हैं. आइए आपको मंधीरा कपूर के बारे में बताते हैं. कौन हैं मंधीरा कपूरमंधीरा कपूर डॉक्टर सुरिंदर कपूर और रानी कपूर की बेटी हैं. मंधीरा की लूक स्मिथ से शादी हुई है और उनके दो बच्चे हैं. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक मंधीरा सेंकड जनरेशन अवॉर्ड विनिंग एंट्रप्न्योर हैं. साथ ही वो एसएमआईसी ऑटोपार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. इस कंपनी का ग्लोबल हेडक्वाटर लंदन में है. करिश्मा के बच्चों का किया सपोर्ट मंधीरा ने पीटीआई से खास बातचीत में करिश्मा कपूर के बच्चों के बारे में बात की.  मंदिरा का कहना है कि शुरू में बताया गया कि कोई वसीयत नहीं है लेकिन बाद में ये बात सामने आती है कि वसीयत में एकमात्र बेनिफिशरी का नाम है जो प्रिया सचदेव का था. साथ ही परिवार की इस वसीयत की कोई कॉपी भी नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि जरूर इसके पीछे कोई राज छुपा है. इस बात का पता लगाने के लिए उन्होंने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया. अब दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी जहां संजय कपूर की बड़ी संपत्ति और सोना कॉम्स्टार में उनके उत्तराधिकार को तय किया जाएगा. मंदिरा ने आगे कहा- 'संजय कपूर हमेशा ही अपने सारे बच्चों को एक जैसा प्यार करते थे. आज जो उनके साथ हो रहा है वो ये सब बिल्कुल डिजर्व नहीं करते. उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने पापा को खोया और उनके लिए एक इमोशनल जर्नी है जिससे वो डील कर रहे हैं. हमेशा ही उनका परिवार काफी क्लोज रहा.' ये भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 OTT Release: 'सन ऑफ सरदार 2' की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख पाएंगे अजय देवगन

Sep 11, 2025 - 12:31
 0
कौन हैं संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर? करिश्मा कपूर के बच्चों के हक के लिए हुईं खड़ी

करिश्मा कपूर इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. संजय कपूर अपने पीछे 30,000 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं. जिसके बाद से संजय कपूर का परिवार सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव पर फर्जी वसीयत बनाने का आरोप लगाया है. इस कंट्रोवर्सी के बीच संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर करिश्मा और उनके बच्चों के सपोर्ट में उतरी हैं. आइए आपको मंधीरा कपूर के बारे में बताते हैं.

कौन हैं मंधीरा कपूर
मंधीरा कपूर डॉक्टर सुरिंदर कपूर और रानी कपूर की बेटी हैं. मंधीरा की लूक स्मिथ से शादी हुई है और उनके दो बच्चे हैं. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक मंधीरा सेंकड जनरेशन अवॉर्ड विनिंग एंट्रप्न्योर हैं. साथ ही वो एसएमआईसी ऑटोपार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. इस कंपनी का ग्लोबल हेडक्वाटर लंदन में है.

करिश्मा के बच्चों का किया सपोर्ट

मंधीरा ने पीटीआई से खास बातचीत में करिश्मा कपूर के बच्चों के बारे में बात की.  मंदिरा का कहना है कि शुरू में बताया गया कि कोई वसीयत नहीं है लेकिन बाद में ये बात सामने आती है कि वसीयत में एकमात्र बेनिफिशरी का नाम है जो प्रिया सचदेव का था. साथ ही परिवार की इस वसीयत की कोई कॉपी भी नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि जरूर इसके पीछे कोई राज छुपा है. इस बात का पता लगाने के लिए उन्होंने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया. अब दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी जहां संजय कपूर की बड़ी संपत्ति और सोना कॉम्स्टार में उनके उत्तराधिकार को तय किया जाएगा.

मंदिरा ने आगे कहा- 'संजय कपूर हमेशा ही अपने सारे बच्चों को एक जैसा प्यार करते थे. आज जो उनके साथ हो रहा है वो ये सब बिल्कुल डिजर्व नहीं करते. उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने पापा को खोया और उनके लिए एक इमोशनल जर्नी है जिससे वो डील कर रहे हैं. हमेशा ही उनका परिवार काफी क्लोज रहा.'

ये भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 OTT Release: 'सन ऑफ सरदार 2' की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख पाएंगे अजय देवगन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow