कैसे बबीता ने तोड़ा था कपूर खानदान का ये नियम, खुद बेटियों का करियर किया था मैनेज

बबीता बॉलीवुड की बहुत शानदार एक्ट्रेस थीं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. बहुत से लोगों को लगता है कि वो शादी के बाद फिल्म फैमिली का हिस्सा बनी थीं मगर ऐसा नहीं है उनका जन्म भी फिल्मी परिवार में हुआ था. उनके पिता हरि शिवदासानी हिंदी सिनेमा में कैरेक्टर एक्टर थे. फिल्मों में काम करने के दौरान बबीता को रणधीर कपूर से प्यार हो गया था. उस समय वो अपने करियर के पीक पर थीं. 1971 के बाद वो फिल्मों से दूर हो गई थीं. बबीता ने खुद को फिल्मों से दूरी बना ली थी मगर वो बाद में कपूर खानदान के नियमों से लड़ी थीं. बबीता और रणधीर कपूर शादी के कुछ समय बाद सेपरेट हो गए थे. एक्ट्रेस ने अकेले अपनी दोनों बेटियों की परवरिश की थी. रणधीर से अलग होने के बाद उन्हें करियर छोड़ने का दुख हुआ था. कपूर खानदान ने नियमों के खिलाफ लड़ींकपूर फैमिली का नियम था कि परिवार की कोई भी महिला फिल्मों में काम नहीं करेगी. बबीता ने शादी के बाद फिल्मों में वापसी करके ये नियम तोड़ दिया था. खुद तो वो इंडस्ट्री में आईं थीं साथ ही उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को भी एक्टिंग में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था.  बेटियों का करियर अकेले किया मैनेजबबीता रणधीर कपूर से अलग हो गई थीं लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया. उन्होंने दोनों बेटियों करिश्मा और करीना की अकेले परवरिश की. उन्होंने अकेले दोनों बेटियों का करियर बनाने में मदद की. वो पर्दे के पीछे से ही करिश्मा को तैयार करती थीं. मीडिया से रहती हैं दूरबबीता की दोनों बेटियां जहां अपना अलग मुकाम बना चुकी हैं वहीं अब वो मीडिया से दूर रहती हैं. वो किसी इवेंट में भी जाती हैं तो प्राइवेट लाइफ जीना ज्यादा पसंद करती हैं. वो पैपराजी के लिए पोज भी नहीं देती हैं. ये भी पढ़ें: 'सैयारा' के शोर के बीच 'हरि हर वीरा मल्लू' ने पहले दिन मचाया गदर, पवन कल्याण की बनी बेस्ट ओपनर, बंपर हुई कमाई

Jul 25, 2025 - 11:30
 0
कैसे बबीता ने तोड़ा था कपूर खानदान का ये नियम, खुद बेटियों का करियर किया था मैनेज

बबीता बॉलीवुड की बहुत शानदार एक्ट्रेस थीं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. बहुत से लोगों को लगता है कि वो शादी के बाद फिल्म फैमिली का हिस्सा बनी थीं मगर ऐसा नहीं है उनका जन्म भी फिल्मी परिवार में हुआ था. उनके पिता हरि शिवदासानी हिंदी सिनेमा में कैरेक्टर एक्टर थे. फिल्मों में काम करने के दौरान बबीता को रणधीर कपूर से प्यार हो गया था. उस समय वो अपने करियर के पीक पर थीं. 1971 के बाद वो फिल्मों से दूर हो गई थीं. बबीता ने खुद को फिल्मों से दूरी बना ली थी मगर वो बाद में कपूर खानदान के नियमों से लड़ी थीं.

बबीता और रणधीर कपूर शादी के कुछ समय बाद सेपरेट हो गए थे. एक्ट्रेस ने अकेले अपनी दोनों बेटियों की परवरिश की थी. रणधीर से अलग होने के बाद उन्हें करियर छोड़ने का दुख हुआ था.

कपूर खानदान ने नियमों के खिलाफ लड़ीं
कपूर फैमिली का नियम था कि परिवार की कोई भी महिला फिल्मों में काम नहीं करेगी. बबीता ने शादी के बाद फिल्मों में वापसी करके ये नियम तोड़ दिया था. खुद तो वो इंडस्ट्री में आईं थीं साथ ही उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को भी एक्टिंग में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था. 

बेटियों का करियर अकेले किया मैनेज
बबीता रणधीर कपूर से अलग हो गई थीं लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया. उन्होंने दोनों बेटियों करिश्मा और करीना की अकेले परवरिश की. उन्होंने अकेले दोनों बेटियों का करियर बनाने में मदद की. वो पर्दे के पीछे से ही करिश्मा को तैयार करती थीं.

मीडिया से रहती हैं दूर
बबीता की दोनों बेटियां जहां अपना अलग मुकाम बना चुकी हैं वहीं अब वो मीडिया से दूर रहती हैं. वो किसी इवेंट में भी जाती हैं तो प्राइवेट लाइफ जीना ज्यादा पसंद करती हैं. वो पैपराजी के लिए पोज भी नहीं देती हैं.

ये भी पढ़ें: 'सैयारा' के शोर के बीच 'हरि हर वीरा मल्लू' ने पहले दिन मचाया गदर, पवन कल्याण की बनी बेस्ट ओपनर, बंपर हुई कमाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow