करीना कपूर के बाथरुम में लगी थी सलमान खान की फोटो, भाईजान ने खुद किया खुलासा
कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के साथ एक बार फिर वापसी कर चुके हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजर शुरू हो चुका है और उनके शो में सलमान खान आए थे. जहां पर कपिल ने सलमान के साथ ढेर सारी मस्ती की. शो का एक अनफिल्टर वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान बता रहे हैं कि उन्होंने करीना कपूर के बाथरुम में अपनी फोटो देखी थी. सलमान की ये बात सुनकर हर कोई चौंक जाता है. सलमान खान के साथ कपिल शर्मा ने खूब मस्ती की. इस एपिसोड को बहुत लोग देख चुके हैं और हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे हैं. शो के एक सेशन में कपिल शर्मा सलमान को उनके फिल्मी लुक के अजीब-अजीब पोस्टर दिखाते हैं. जिसे देखने के बाद सलमान के साथ दोनों जज अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी खूब हंसते हैं. करीना के बाथरुम में थी सलमान की फोटोसारे पोस्टर देखने के बाद कपिल शर्मा सलमान खान से पूछते हैं कि आपने किसी वियर्ड जगह पर अपना पोस्टर देखा है. इसके जवाब में सलमान कहते हैं -'हां देखा और मुझे बताया गया है कि करीना कपूर के बाथरुम में मेरी फोटो थी. उस समय में वो 8-9 साल की होंगी. फिर वो जैसे ही 15-16 साल की हुई तो वहां राहुल रॉय की फोटो लगी थी.' सलमान खान शो में काफी फिट नजर आए. उन्हें इस लुक में देखकर फैंस काफी खुश हो गए. उन्होंने फिटनेस से लेकर अपनी फिल्मों कई चीजों के बारे में कपिल शर्मा से बात की. सलमान का ये अनफिल्टर अंदाज बहुत पसंद आया है. इस वीडियो को मिलियन में लोग देख चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान आखिरी बार फिल्म सिकंदर में नजर आए थे. अब वो गलवान घाटी पर बेस्ड फिल्म की तैयारियां कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए सलमान अपनी बॉडी पर बहुत मेहनत कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: Metro In Dino Box Office Collection Day 7: 8 सितारों का स्टारडम भी नहीं आया काम, एक हफ्ते में आधा बजट भी नहीं वसूल पाई 'मेट्रो इन दिनों'

कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के साथ एक बार फिर वापसी कर चुके हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजर शुरू हो चुका है और उनके शो में सलमान खान आए थे. जहां पर कपिल ने सलमान के साथ ढेर सारी मस्ती की. शो का एक अनफिल्टर वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान बता रहे हैं कि उन्होंने करीना कपूर के बाथरुम में अपनी फोटो देखी थी. सलमान की ये बात सुनकर हर कोई चौंक जाता है.
सलमान खान के साथ कपिल शर्मा ने खूब मस्ती की. इस एपिसोड को बहुत लोग देख चुके हैं और हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे हैं. शो के एक सेशन में कपिल शर्मा सलमान को उनके फिल्मी लुक के अजीब-अजीब पोस्टर दिखाते हैं. जिसे देखने के बाद सलमान के साथ दोनों जज अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी खूब हंसते हैं.
करीना के बाथरुम में थी सलमान की फोटो
सारे पोस्टर देखने के बाद कपिल शर्मा सलमान खान से पूछते हैं कि आपने किसी वियर्ड जगह पर अपना पोस्टर देखा है. इसके जवाब में सलमान कहते हैं -'हां देखा और मुझे बताया गया है कि करीना कपूर के बाथरुम में मेरी फोटो थी. उस समय में वो 8-9 साल की होंगी. फिर वो जैसे ही 15-16 साल की हुई तो वहां राहुल रॉय की फोटो लगी थी.'
सलमान खान शो में काफी फिट नजर आए. उन्हें इस लुक में देखकर फैंस काफी खुश हो गए. उन्होंने फिटनेस से लेकर अपनी फिल्मों कई चीजों के बारे में कपिल शर्मा से बात की. सलमान का ये अनफिल्टर अंदाज बहुत पसंद आया है. इस वीडियो को मिलियन में लोग देख चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान आखिरी बार फिल्म सिकंदर में नजर आए थे. अब वो गलवान घाटी पर बेस्ड फिल्म की तैयारियां कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए सलमान अपनी बॉडी पर बहुत मेहनत कर रहे हैं.
What's Your Reaction?






