'करिश्मा कपूर लालची हैं, पैसों के लिए शादी की थी', संजय कपूर ने लगाए थे एक्ट्रेस पर आरोप
करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का गुरुवार को 53 साल की उम्र में पोलो खेलने के दौरान निधन हो गया है.2003 में करिश्मा ने संजय कपूर संग शादी की थी. इस शादी से कपल को दो बच्चे समायरा और कियान हुए. लेकिन, शादी के 11 साल बाद इनकी शादी में दरार आ गई और दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी थी. 2016 में संजय कपूर और करिश्मा का तलाक हो गया. हालांकि, ये तलाक इतनी आसानी से नहीं हुआ था. इस दौरान करिश्मा और संजय ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे.संजय कपूर ने तो यहां तक कह दिया था कि करिश्मा ने उनसे पैसों के लालच में शादी की थी. कोर्ट पहुंच हुआ सबकुछ बेकार बॉलीवुड के इतिहास में दोनों का तलाक सबसे महंगे डिवोर्स केसेज में से एक माना जाता है. 2014 में जब करिश्मा और संजय ने अलग होने का फैसला लिया था तो हर कोई हैरान रह गया. बता दें करिश्मा और संजय ने आपसी रजामंदी से अलग होने का फैसला लिया था, लेकिन कोर्ट पहुंचे ही सबकुछ बेकार हो गया. करिश्मा हैं लालची करिश्मा कपूर ने पहले संजय पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें खर्च के लिए जरूरी पैसे नहीं देते थे. उसके बाद संजय ने दावा किया था कि करिश्मा लालची हैं और उनसे एक्ट्रेस ने सिर्फ पैसों के लिए ही शादी की थी. इतना ही नहीं करिश्मा और संजय की लड़ाई बच्चों की कस्टडी को लेकर भी थी. बच्चों के लिए मिला 14 करोड़ का बॉन्ड तलाक के बाद संजय कपूर के वकील ने बताया था कि करिश्मा को खार में घर दिया गया है. इतना ही नहीं बल्कि वकील ने ये भी कहा कि बच्चों के लिए संजय ने 14 करोड़ का बॉन्ड भी खरीदकर दिया है.इस बॉन्ड से सिर्फ हर महीने 10 लाख रुपये का ब्याज बनेगा. ये भी पढ़ें:-दोस्तों संग सोने को किया मजबूर, घरेलू हिंसा की, जब करिश्मा कपूर ने एक्स पति पर लगाए थे आरोप

करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का गुरुवार को 53 साल की उम्र में पोलो खेलने के दौरान निधन हो गया है.2003 में करिश्मा ने संजय कपूर संग शादी की थी. इस शादी से कपल को दो बच्चे समायरा और कियान हुए. लेकिन, शादी के 11 साल बाद इनकी शादी में दरार आ गई और दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी थी.
2016 में संजय कपूर और करिश्मा का तलाक हो गया. हालांकि, ये तलाक इतनी आसानी से नहीं हुआ था. इस दौरान करिश्मा और संजय ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे.संजय कपूर ने तो यहां तक कह दिया था कि करिश्मा ने उनसे पैसों के लालच में शादी की थी.
कोर्ट पहुंच हुआ सबकुछ बेकार
बॉलीवुड के इतिहास में दोनों का तलाक सबसे महंगे डिवोर्स केसेज में से एक माना जाता है. 2014 में जब करिश्मा और संजय ने अलग होने का फैसला लिया था तो हर कोई हैरान रह गया. बता दें करिश्मा और संजय ने आपसी रजामंदी से अलग होने का फैसला लिया था, लेकिन कोर्ट पहुंचे ही सबकुछ बेकार हो गया.
करिश्मा हैं लालची
करिश्मा कपूर ने पहले संजय पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें खर्च के लिए जरूरी पैसे नहीं देते थे. उसके बाद संजय ने दावा किया था कि करिश्मा लालची हैं और उनसे एक्ट्रेस ने सिर्फ पैसों के लिए ही शादी की थी. इतना ही नहीं करिश्मा और संजय की लड़ाई बच्चों की कस्टडी को लेकर भी थी.
बच्चों के लिए मिला 14 करोड़ का बॉन्ड
तलाक के बाद संजय कपूर के वकील ने बताया था कि करिश्मा को खार में घर दिया गया है. इतना ही नहीं बल्कि वकील ने ये भी कहा कि बच्चों के लिए संजय ने 14 करोड़ का बॉन्ड भी खरीदकर दिया है.इस बॉन्ड से सिर्फ हर महीने 10 लाख रुपये का ब्याज बनेगा.
What's Your Reaction?






