करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर बच्चों के लिए कर गए ऐसा काम, हर महीने होता है लाखों का फायदा

Sunjay Kapur Bought Bonds For Children: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून, 2025 को निधन हो गया. यूके में पोलो खेलते हुए हार्ट अटैक आने से उनकी जान चली गई. उनके करिश्मा से दो बच्चे समायरा और किआन हैं जिनके लिए संजय काफी कुछ छोड़ गए हैं.  करिश्मा कपूर ने 2016 में संजय कपूर से तलाक की अर्जी के साथ अपने बच्चों की कस्टडी भी मांगी थी. तब कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी एक्ट्रेस को दी थी और संजय को बच्चों से मिलने का हक दिया था. तलाक के बाद संजय ने अपने बच्चों के फ्यूचर के लिए एक अहम काम किया था. करोड़ों के बॉन्ड पर हर महीने होता है लाखों का फायदासंजय कपूर ने अपने दोनों बच्चों के लिए करोड़ों के बॉन्ड खरीदे थे जिसपर उन्हें हर महीने लाखों का इंटरेस्ट मिलता है. एएनआई की मानें तो करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय कपूर ने संजय ने अपने दोनों बच्चों समयारा और किआन के लिए 14 करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदे थे. इस बॉन्ड पर उन्हें हर महीने 10 लाख रुपये का इंटरेस्ट मिलता है. वहीं संजय ने मुंबई में करिश्मा के नाम एक घर भी किया था जो कि पहले उनके पिता के नाम था. संजय कपूर ने की तीन शादियांकरिश्मा कपूर से शादी से पहले संजय कपूर ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी संग सात फेरे लिए थे. शादी के चार बाद उनका तलाक हो गया था जिसके बाद संजय ने 2003 में करिश्मा से शादी की और उनके दो बच्चे समायरा और किआन हुए. करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की. प्रिया की पहली शादी से एक बेटी सफीरा है जिसकी जिम्मेदारी भी संजय ने उठाई थी. इसके अलावा संजय और प्रिया का एक बेटा अजारियस है. कैसे हुआ संजय कपूर का निधन?एएनआई ने बिजनेस कंसल्टेंट सुहेल सेठ के हवाले से बताया कि संजय कपूर यूके में पोलो मैच खेल रहे थे और तभी उन्होंने एक मधुमक्खी निगल ली थी. इस मधुमक्खी ने उनके गले में डंक मारा और बिजनेसमैन को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनका निधन हो गया.

Jun 14, 2025 - 09:30
 0
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर बच्चों के लिए कर गए ऐसा काम, हर महीने होता है लाखों का फायदा

Sunjay Kapur Bought Bonds For Children: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून, 2025 को निधन हो गया. यूके में पोलो खेलते हुए हार्ट अटैक आने से उनकी जान चली गई. उनके करिश्मा से दो बच्चे समायरा और किआन हैं जिनके लिए संजय काफी कुछ छोड़ गए हैं. 

करिश्मा कपूर ने 2016 में संजय कपूर से तलाक की अर्जी के साथ अपने बच्चों की कस्टडी भी मांगी थी. तब कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी एक्ट्रेस को दी थी और संजय को बच्चों से मिलने का हक दिया था. तलाक के बाद संजय ने अपने बच्चों के फ्यूचर के लिए एक अहम काम किया था.

Karisma Kapoor v Sunjay Kapur: 8 nasty accusations ex-couple made against  each other - Masala.com

करोड़ों के बॉन्ड पर हर महीने होता है लाखों का फायदा
संजय कपूर ने अपने दोनों बच्चों के लिए करोड़ों के बॉन्ड खरीदे थे जिसपर उन्हें हर महीने लाखों का इंटरेस्ट मिलता है. एएनआई की मानें तो करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय कपूर ने संजय ने अपने दोनों बच्चों समयारा और किआन के लिए 14 करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदे थे. इस बॉन्ड पर उन्हें हर महीने 10 लाख रुपये का इंटरेस्ट मिलता है. वहीं संजय ने मुंबई में करिश्मा के नाम एक घर भी किया था जो कि पहले उनके पिता के नाम था.

These photos prove that Priya Sachdev is a family person

संजय कपूर ने की तीन शादियां
करिश्मा कपूर से शादी से पहले संजय कपूर ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी संग सात फेरे लिए थे. शादी के चार बाद उनका तलाक हो गया था जिसके बाद संजय ने 2003 में करिश्मा से शादी की और उनके दो बच्चे समायरा और किआन हुए. करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की. प्रिया की पहली शादी से एक बेटी सफीरा है जिसकी जिम्मेदारी भी संजय ने उठाई थी. इसके अलावा संजय और प्रिया का एक बेटा अजारियस है.

Karisma Kapoor And Sunjay Kapur: An Ugly Divorce, Issue Of Alimony And A  Nasty Custody Battle

कैसे हुआ संजय कपूर का निधन?
एएनआई ने बिजनेस कंसल्टेंट सुहेल सेठ के हवाले से बताया कि संजय कपूर यूके में पोलो मैच खेल रहे थे और तभी उन्होंने एक मधुमक्खी निगल ली थी. इस मधुमक्खी ने उनके गले में डंक मारा और बिजनेसमैन को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनका निधन हो गया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow