'और कितना इंतजार करें', तारक मेहता में 8 साल से नहीं दयाबेन, को-एक्टर बोले- दिशा को बहुत याद करते हैं
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन 8 साल नहीं हैं. दिशा वकानी शो में दयाबेन का रोल निभा रही थीं. लेकिन अब वो 8 साल से शो में नहीं हैं. फैंस बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं. लेकिन शो में दिशा एंट्री लेंगी या नहीं इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं हैं. अब शो में अब्दुल का रोल निभाने वाले शरद संकला ने दयाबेन को लेकर रिएक्ट किया है. शरद ने बताया कि दिशा वकानी को सेट पर काफी याद किया जाता है. उन्हें बहुत याद किया जाता है. दयाबेन को लेकर क्या बोले शरद? शरद ने दयाबेन को लेकर बात की. उन्होंने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, 'आप ही सोचो अभी 8 साल हो गए हैं. 8 साल से दया इस शो में नहीं आई है. उनके अपने पर्सनल कारण हैं. सोचिए अगर चेंज करना ही होता तो वो एक साल में ही हो गया होता. 6 महीने, एक साल-दो साल में आदमी कितना इंतजार करता है. लेकिन आठ साल से उनका इंतजार कर रहे थे.' आगे उन्होंने कहा, 'अभी भी हम लोग चाहते हैं कि दया आ जाए. मैं क्या ऑडियंस भी ये ही चाहती है कि दया आ जाए. असित मोदी और हम सब अभी भी इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि इससे और रौनक आ जाएगी. और शायद 5 साल, 7 साल और 10 साल आगे चल जाए.' बता दें कि हाल ही में शो के मेकर असित मोदी ने भी दयाबेन की एंट्री को लेकर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था, 'लोग अक्सर दयाबेन की एंट्री को लेकर सवाल करते हैं. 2017 में जब दिशा गई थीं तो मैं परेशान हो गया था. दयाबेन शो का जरुरी किरदार है. मेरा और दिशा को कई मतभेद नहीं है. दिशा ने अपनी फैमिली पर फोकस किया. हमने साथ में रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया. शो ने 17 साल पूरे कर लिए हैं. अब पान सिर के ऊपर चला गया है. ये हाईटाइम है. नई दया को लाने का.'

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन 8 साल नहीं हैं. दिशा वकानी शो में दयाबेन का रोल निभा रही थीं. लेकिन अब वो 8 साल से शो में नहीं हैं. फैंस बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं. लेकिन शो में दिशा एंट्री लेंगी या नहीं इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं हैं. अब शो में अब्दुल का रोल निभाने वाले शरद संकला ने दयाबेन को लेकर रिएक्ट किया है.
शरद ने बताया कि दिशा वकानी को सेट पर काफी याद किया जाता है. उन्हें बहुत याद किया जाता है.
दयाबेन को लेकर क्या बोले शरद?
शरद ने दयाबेन को लेकर बात की. उन्होंने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, 'आप ही सोचो अभी 8 साल हो गए हैं. 8 साल से दया इस शो में नहीं आई है. उनके अपने पर्सनल कारण हैं. सोचिए अगर चेंज करना ही होता तो वो एक साल में ही हो गया होता. 6 महीने, एक साल-दो साल में आदमी कितना इंतजार करता है. लेकिन आठ साल से उनका इंतजार कर रहे थे.'
आगे उन्होंने कहा, 'अभी भी हम लोग चाहते हैं कि दया आ जाए. मैं क्या ऑडियंस भी ये ही चाहती है कि दया आ जाए. असित मोदी और हम सब अभी भी इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि इससे और रौनक आ जाएगी. और शायद 5 साल, 7 साल और 10 साल आगे चल जाए.'
बता दें कि हाल ही में शो के मेकर असित मोदी ने भी दयाबेन की एंट्री को लेकर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था, 'लोग अक्सर दयाबेन की एंट्री को लेकर सवाल करते हैं. 2017 में जब दिशा गई थीं तो मैं परेशान हो गया था. दयाबेन शो का जरुरी किरदार है. मेरा और दिशा को कई मतभेद नहीं है. दिशा ने अपनी फैमिली पर फोकस किया. हमने साथ में रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया. शो ने 17 साल पूरे कर लिए हैं. अब पान सिर के ऊपर चला गया है. ये हाईटाइम है. नई दया को लाने का.'
What's Your Reaction?






