'ओठलाली लगाया है एक बिंदी लगा लीजिए', चहल की एक्स-वाइफ धनश्री संग खुलेआम फ्लर्ट कर रहे पवन सिंह, देखें वीडियो
भोजपुरी स्टार पवन सिंह का रियलिटी शो राइज एंड फॉल में एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वो अब खुलकर गेम खेते नजर आ रहे हैं. वो गेम खेलने के साथ शो में काफी एक्टिव हैं और युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के साथ फ्लर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. पवन सिंह का धनश्री के साथ फ्लर्ट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धनश्री ने बीते दिन के एपिसोड में रेड लिप्स्टिक लगाई थी जिसके बाद पवन सिंह उन्हें देखते हुए फ्लर्ट करने लगे साथ ही वो धनश्री से साड़ी पहनने के लिए कहते हैं. पवन सिंह की बातों पर धनश्री हंसती हुई नजर आईं. धनश्री और पवन सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. पवन सिंह ने खुल्लेआम किया फ्लर्ट पवन सिंह धनश्री से कहते हैं- 'आपने ये जो ओठलाली लगाया है ना, एक बिंदी लगा लीजिए.' उसके बाद धनश्री कहती हैं- 'जिस दिन में इंडियन पहनूंगी उस दिन प्रॉमिस बिंदी लगाऊंगी.' उसके बाद पवन सिंह कहते हैं- 'जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा.' View this post on Instagram A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer) पवन सिंह का फ्लर्ट यहीं नहीं रुकता है. वो राइज एंड फॉल में कैमरे के सामने रिक्वेस्ट भी करते हुए आए कि धनश्री के लिए साड़ी भेजी जाए. उन्होंने रिक्वेस्ट की धनश्री के लिए रेड, पिंक या ब्लैक साड़ी भेज दीजिए और साथ में बिंदी भी. पवन सिंह का ये फ्लर्ट खूब वायरल हो रहा है. फैंस पवन सिंह के इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- पवन सिंह ही ये शो चला रहे हैं. दूसरे ने लिखा- पवन सिंह पावरस्टार. एक ने लिखा-रियल गेम तो हमारे पवन भैया खेलने में लगे हैं. राइज एंड फॉल को अब काफी पसंद किया जा रहा है. शो को शुरू हुए कुछ हफ्ते हो गए हैं और लोगों को इसमें काफी इंटरेस्ट आ रहा है. ये भी पढ़ें: 'आपकी एनर्जी ने जवान लोगों को पीछे छोड़ दिया है,' शाहरुख खान ने खास अंदाज में PM Modi को बर्थडे विश भेजा

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का रियलिटी शो राइज एंड फॉल में एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वो अब खुलकर गेम खेते नजर आ रहे हैं. वो गेम खेलने के साथ शो में काफी एक्टिव हैं और युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के साथ फ्लर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. पवन सिंह का धनश्री के साथ फ्लर्ट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
धनश्री ने बीते दिन के एपिसोड में रेड लिप्स्टिक लगाई थी जिसके बाद पवन सिंह उन्हें देखते हुए फ्लर्ट करने लगे साथ ही वो धनश्री से साड़ी पहनने के लिए कहते हैं. पवन सिंह की बातों पर धनश्री हंसती हुई नजर आईं. धनश्री और पवन सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है.
पवन सिंह ने खुल्लेआम किया फ्लर्ट
पवन सिंह धनश्री से कहते हैं- 'आपने ये जो ओठलाली लगाया है ना, एक बिंदी लगा लीजिए.' उसके बाद धनश्री कहती हैं- 'जिस दिन में इंडियन पहनूंगी उस दिन प्रॉमिस बिंदी लगाऊंगी.' उसके बाद पवन सिंह कहते हैं- 'जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा.'
View this post on Instagram
पवन सिंह का फ्लर्ट यहीं नहीं रुकता है. वो राइज एंड फॉल में कैमरे के सामने रिक्वेस्ट भी करते हुए आए कि धनश्री के लिए साड़ी भेजी जाए. उन्होंने रिक्वेस्ट की धनश्री के लिए रेड, पिंक या ब्लैक साड़ी भेज दीजिए और साथ में बिंदी भी. पवन सिंह का ये फ्लर्ट खूब वायरल हो रहा है. फैंस पवन सिंह के इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- पवन सिंह ही ये शो चला रहे हैं. दूसरे ने लिखा- पवन सिंह पावरस्टार. एक ने लिखा-रियल गेम तो हमारे पवन भैया खेलने में लगे हैं.
राइज एंड फॉल को अब काफी पसंद किया जा रहा है. शो को शुरू हुए कुछ हफ्ते हो गए हैं और लोगों को इसमें काफी इंटरेस्ट आ रहा है.
ये भी पढ़ें: 'आपकी एनर्जी ने जवान लोगों को पीछे छोड़ दिया है,' शाहरुख खान ने खास अंदाज में PM Modi को बर्थडे विश भेजा
What's Your Reaction?






