इशिता दत्ता दूसरी बार मां बनीं, 'दृश्यम' एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म, दिखाई लाडली की पहली झलक

Ishita Dutta Delivers Baby Girl: दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ एक बार फिर पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है. इशिता और वत्सल पहले से एक बेटे के पेरेंट्स हैं जिसका नाम वायु है. अब इशिता और वत्सल के घर लक्ष्मी आई है. कपल ने अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है.  इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर की है. इसके जरिए उन्होंने अपने दोबोरा पेरेंट्स बनने की खुशी शेयर की है और अपनी लाडली की झलक भी दिखाई है. तस्वीर में इशिता हॉस्पिटल के बेड पर बेटी को गोद में लिए दिख रही हैं. उन्होंने बेटी का चेहरा छुपाया हुआ है. वहीं उनका बेटे खुशी से अपनी बहन को देखता नजर आ रहा है.           View this post on Instagram                       A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta) 'हमारा परिवार अब पूरा हो गया है'इशिता दत्ता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं. हमारा परिवार अब पूरा हो गया है. एक बेटी का आशीर्वाद मिला है.' अब कपल के इस पोस्ट पर बधाईयों की बौछार आ गई है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को मुबारकबाद दे रहे हैं. रकुलप्रीत सिंह ने लिखा- 'मुबारक हो.' तनवी ठक्कर ने कमेंट किया- 'उफ्फ, बधाई हो गाइज.' किश्वर मर्चेंट ने भी लिखा- 'मुबारक हो गाइज.' इसके अलावा फैंस भी कपल को भर-भरकर मुबारकबाद दे रहे हैं. 2017 में हुई थी इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की शादीइशिता दत्ता और वत्सल सेठ की मुलाकात 2016 में शो 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर' के सेट पर हुई थी. कपल ने 28 नवंबर, 2017 को मुंबई के जुहू में इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद कपल ने जुलाई 2023 में अपने पहले बच्चे वायु का वेलकम किया था. 

Jun 10, 2025 - 21:30
 0
इशिता दत्ता दूसरी बार मां बनीं, 'दृश्यम' एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म, दिखाई लाडली की पहली झलक

Ishita Dutta Delivers Baby Girl: दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ एक बार फिर पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है. इशिता और वत्सल पहले से एक बेटे के पेरेंट्स हैं जिसका नाम वायु है. अब इशिता और वत्सल के घर लक्ष्मी आई है. कपल ने अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. 

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर की है. इसके जरिए उन्होंने अपने दोबोरा पेरेंट्स बनने की खुशी शेयर की है और अपनी लाडली की झलक भी दिखाई है. तस्वीर में इशिता हॉस्पिटल के बेड पर बेटी को गोद में लिए दिख रही हैं. उन्होंने बेटी का चेहरा छुपाया हुआ है. वहीं उनका बेटे खुशी से अपनी बहन को देखता नजर आ रहा है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta)


'हमारा परिवार अब पूरा हो गया है'

इशिता दत्ता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं. हमारा परिवार अब पूरा हो गया है. एक बेटी का आशीर्वाद मिला है.' अब कपल के इस पोस्ट पर बधाईयों की बौछार आ गई है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को मुबारकबाद दे रहे हैं. रकुलप्रीत सिंह ने लिखा- 'मुबारक हो.' तनवी ठक्कर ने कमेंट किया- 'उफ्फ, बधाई हो गाइज.' किश्वर मर्चेंट ने भी लिखा- 'मुबारक हो गाइज.' इसके अलावा फैंस भी कपल को भर-भरकर मुबारकबाद दे रहे हैं.

2017 में हुई थी इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की शादी
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की मुलाकात 2016 में शो 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर' के सेट पर हुई थी. कपल ने 28 नवंबर, 2017 को मुंबई के जुहू में इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद कपल ने जुलाई 2023 में अपने पहले बच्चे वायु का वेलकम किया था. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow