इंडियन खाने के फैन हैं प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस, बटर चिकन से लेकर पनीर तक ये हैं फेवरेट डिशेज

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस नेशनल जीजू हैं. जब भी निक इंडिया आते हैं तो हर कोई उन्हें जीजू ही कहता है. निक को इंडियन कल्चर बहुत पसंद है खासकर वो इंडियन फूड के फैन हैं. हाल ही में निक ने एक इंटरव्यू में अपनी फेवरेट इंडियन डिशेज के बारे बताया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें प्रियंका के साथ घर पर बैठकर खाना बहुत पसंद है. स्पीकिंग विद द हार्ट को दिए इंटरव्यू में निक ने बताया रिहर्सल और शोज के बिजी शेड्यूल के बाद उन्हें घर पर बैठकर रिलैक्स करना बहुत पसंद है. उन्होंने कहा- 'मेरे काम में तो हर समय यही जरूरी है. इसलिए जब मैं अपने सोफे पर बैठकर डिशूम का मज़ा ले पाता हूं, तो मुझे बहुत खुशी होती है.' निक इस दौरान अपने फेवरेट इंडियन रेस्टोरेंट के बारे में बात करते नजर आए. ये हैं फेवरेट डिशेजजब निक से उनके हमेशा किए जाने वाले ऑर्डर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- 'बटर चिकन, पनीर, साग पनीर, मसाला पनीर, रायता, नाना और चिकन बिरयानी.  हम हमेशा बहुत बड़ा ऑर्डर देते हैं और वो हमेशा बहुत ज्यादा हो जाता है.' इस खाने के साथ निक को अचार खाना भी बहुत पसंद है.           View this post on Instagram                       A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) पनीर है फेवरेटनिक जोनस को पनीर बहुत पसंद है ये अब सीक्रेट नहीं रहा है. टुडे मैगजीन को दिए इंटरव्यू में निक से जब फेवरेट इंडियन डिश पूछी गई थी तो उन्होंने कहा था 'पनीर बेस्ट है.' बता दें निक को जब भी काम से टाइम मिलता है तो वो अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी मालती के साथ घूमने चले जाते हैं. हाल ही में पूरी फैमिली वेकेशन मनाने गई थी. जिसकी फोटोज निक ने शेयर की थी. इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए इंडिया आई हैं. उनके साथ बेटी मालती भी है. प्रियंका और मालती की एयरपोर्ट से एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. ये भी पढ़ें: क्या सलमान खान भी कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे? सुपरस्टार बोले- 'हमें पछतावा....'

Aug 11, 2025 - 10:30
 0
इंडियन खाने के फैन हैं प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस, बटर चिकन से लेकर पनीर तक ये हैं फेवरेट डिशेज

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस नेशनल जीजू हैं. जब भी निक इंडिया आते हैं तो हर कोई उन्हें जीजू ही कहता है. निक को इंडियन कल्चर बहुत पसंद है खासकर वो इंडियन फूड के फैन हैं. हाल ही में निक ने एक इंटरव्यू में अपनी फेवरेट इंडियन डिशेज के बारे बताया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें प्रियंका के साथ घर पर बैठकर खाना बहुत पसंद है.

स्पीकिंग विद द हार्ट को दिए इंटरव्यू में निक ने बताया रिहर्सल और शोज के बिजी शेड्यूल के बाद उन्हें घर पर बैठकर रिलैक्स करना बहुत पसंद है. उन्होंने कहा- 'मेरे काम में तो हर समय यही जरूरी है. इसलिए जब मैं अपने सोफे पर बैठकर डिशूम का मज़ा ले पाता हूं, तो मुझे बहुत खुशी होती है.' निक इस दौरान अपने फेवरेट इंडियन रेस्टोरेंट के बारे में बात करते नजर आए.

ये हैं फेवरेट डिशेज
जब निक से उनके हमेशा किए जाने वाले ऑर्डर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- 'बटर चिकन, पनीर, साग पनीर, मसाला पनीर, रायता, नाना और चिकन बिरयानी.  हम हमेशा बहुत बड़ा ऑर्डर देते हैं और वो हमेशा बहुत ज्यादा हो जाता है.' इस खाने के साथ निक को अचार खाना भी बहुत पसंद है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

पनीर है फेवरेट
निक जोनस को पनीर बहुत पसंद है ये अब सीक्रेट नहीं रहा है. टुडे मैगजीन को दिए इंटरव्यू में निक से जब फेवरेट इंडियन डिश पूछी गई थी तो उन्होंने कहा था 'पनीर बेस्ट है.'

बता दें निक को जब भी काम से टाइम मिलता है तो वो अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी मालती के साथ घूमने चले जाते हैं. हाल ही में पूरी फैमिली वेकेशन मनाने गई थी. जिसकी फोटोज निक ने शेयर की थी. इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए इंडिया आई हैं. उनके साथ बेटी मालती भी है. प्रियंका और मालती की एयरपोर्ट से एक वीडियो खूब वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें: क्या सलमान खान भी कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे? सुपरस्टार बोले- 'हमें पछतावा....'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow