आर.डी. बर्मन के इस रोमांटिक गाने की फैन हैं मीनाक्षी शेषाद्रि, फैंस के साथ किया शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि भले ही मनोरंजन जगत से दूर हैं, लेकिन वो आज अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके फैंस को अपने मनपसंद गाने के बारे में बताया. मीनाक्षी शेषाद्रि ने शेयर किया पोस्टएक्ट्रेस ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वे आर.डी. बर्मन के गाने 'ऐसा समां न होता' पर खूबसूरत हरे-भरे पेड़ पौधों के आसपास घूमती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यह गाना साल 1980 के दशक का आर.डी. बर्मन का मेरा पसंदीदा गाना है. उन्होंने कई खूबसूरत रोमांटिक गाने बनाए और यह वाला गाना मेरे पसंदीदा कलाकार संजय दत्त और अनीता राज पर फिल्माया गया है."           View this post on Instagram                       A post shared by Meenakshi Seshadri Mysore (@iammeenakshiseshadri) फिल्म 'जमीन आसमान' का है ये गानागाना 'ऐसा समां न होता' साल 1984 की फिल्म 'जमीन आसमान' में फिल्माया गया है. इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जबकि अंजान ने इसके लिरिक्स दिए हैं और आर.डी. बर्मन ने इसे संगीतबद्ध किया है. भरत रंगाचार्य द्वारा निर्देशित फिल्म 'जमीन आसमान' में संजय दत्त, शशि कपूर, रेखा और अनीता राज ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म में आर.डी. बर्मन का संगीत और लता मंगेशकर का एक गाना 'ऐसा समां न होता' उन दिनों काफी लोकप्रिय हुआ था. मॉडलिंग से शुरु हुआ करियरबता दें, एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्होंने 17 साल की उम्र में ही मिस इंडिया का खिताब हासिल कर लिया था. मीनाक्षी की पहली हिंदी फिल्म पेंटर बाबू थी. इसके बाद वे 'हीरो' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस  ने अपने फिलमी करियर में लगभग हर बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के साथ काम किया. अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, और अनिल कपूर जैसे बड़े फिल्म स्टार्स उनके हीरो रहे. उन्होंने ‘दामिनी’, ‘घातक’, 'गंगा जमुना सरस्वती', 'शहंशाह', 'जुर्म', 'तूफान', 'घर हो तो ऐसा' और 'आदमी खिलौना है' जैसी कई यादगार फिल्में की हैं. एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा में भी अदाकारी का जलवा बिखेरा है.

Dec 2, 2025 - 14:30
 0
आर.डी. बर्मन के इस रोमांटिक गाने की फैन हैं मीनाक्षी शेषाद्रि, फैंस के साथ किया शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि भले ही मनोरंजन जगत से दूर हैं, लेकिन वो आज अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके फैंस को अपने मनपसंद गाने के बारे में बताया.

मीनाक्षी शेषाद्रि ने शेयर किया पोस्ट
एक्ट्रेस ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वे आर.डी. बर्मन के गाने 'ऐसा समां न होता' पर खूबसूरत हरे-भरे पेड़ पौधों के आसपास घूमती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यह गाना साल 1980 के दशक का आर.डी. बर्मन का मेरा पसंदीदा गाना है. उन्होंने कई खूबसूरत रोमांटिक गाने बनाए और यह वाला गाना मेरे पसंदीदा कलाकार संजय दत्त और अनीता राज पर फिल्माया गया है."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meenakshi Seshadri Mysore (@iammeenakshiseshadri)

फिल्म 'जमीन आसमान' का है ये गाना
गाना 'ऐसा समां न होता' साल 1984 की फिल्म 'जमीन आसमान' में फिल्माया गया है. इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जबकि अंजान ने इसके लिरिक्स दिए हैं और आर.डी. बर्मन ने इसे संगीतबद्ध किया है. भरत रंगाचार्य द्वारा निर्देशित फिल्म 'जमीन आसमान' में संजय दत्त, शशि कपूर, रेखा और अनीता राज ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म में आर.डी. बर्मन का संगीत और लता मंगेशकर का एक गाना 'ऐसा समां न होता' उन दिनों काफी लोकप्रिय हुआ था.

मॉडलिंग से शुरु हुआ करियर
बता दें, एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्होंने 17 साल की उम्र में ही मिस इंडिया का खिताब हासिल कर लिया था. मीनाक्षी की पहली हिंदी फिल्म पेंटर बाबू थी. इसके बाद वे 'हीरो' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस  ने अपने फिलमी करियर में लगभग हर बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के साथ काम किया. अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, और अनिल कपूर जैसे बड़े फिल्म स्टार्स उनके हीरो रहे. उन्होंने ‘दामिनी’, ‘घातक’, 'गंगा जमुना सरस्वती', 'शहंशाह', 'जुर्म', 'तूफान', 'घर हो तो ऐसा' और 'आदमी खिलौना है' जैसी कई यादगार फिल्में की हैं. एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा में भी अदाकारी का जलवा बिखेरा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow