आम्रपाली नहीं बॉलीवुड की इस हसीना पर फिदा हैं दिनेश लाल यादव, घर की दीवारों पर लगा रखे थे पोस्टर
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. खबरों के अनुसार एक्टर शादीशुदा होते हुए भी भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को डेट कर रहे हैं. हालांकि आम्रपाली ने हमेशा ही एक्टर को अपना अच्छा दोस्त बताया है. वहीं अब निरहुआ ने खुद ये राज खोल दिया कि वो किस एक्ट्रेस को पसंद करते हैं. एक्टर ने बताया कि उनके पोस्टर वो अपने घर में लगाकर भी रखते थे. तो चलिए जानते हैं ये कौन हैं..... करिश्मा कपूर के बड़े फैन हैं दिनेश लाल यादव दरअसल दिनेश लाल यादव ने हाल ही में आम्रपाली की बहन आंचल दुबे के पॉडकास्ट में शिरकत की थी. इस पॉडकास्ट में उनकी पर्सनल लाइफ के कई राज सामने आए. साथ ही निरहुआ ने ये भी खुलासा किया कि वो किस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा है. निरहुआ कहते हैं कि वो 90s की सुपरस्टार रहीं करिश्मा कपूर के बहुत बड़े फैन रहे हैं. उनका घर की दीवारे भी करिश्मा के पोस्टर से भरी रहती थी. View this post on Instagram A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) करिश्मा की वजह से पिता से डांट खाते थे निरहुआ निरहुआ ने आगे बताया कि, वो अपने घर की दीवारों पर एक-एंक इंच की दूरी पर करिश्मा के पोस्टर लगाते थे. ऐसे में जब भी एक्टर के पिता भगवान की तस्वीरों पर अगरबत्ती दिखाते तो उन्हें सामने करिश्मा दिखती और वो एक्टर पर खूब नाराज होते थे.’ एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि वो करिश्मा के आज भी फैन हैं. उन्होंने एक्ट्रेस की हर फिल्म को कई-कई बार देखा है. View this post on Instagram A post shared by Nirahua Music World (@nirahua_music_world) इस गाने से मिला था निरहुआ को फेम बता दें कि निरहुआ ने अपना सफर सिंगिंग से शुरू किया था. निरहुआ को उनकी एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' से खूब फेम मिला था. इसके बाद वो भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव हुए और यहां एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. एक्टर राजनीति में भी एंट्री ले चुके हैं. निरहुआ ने अपने करियर की सबसे ज्यादा फिल्में आम्रपाली दुबे के साथ की है. इसलिए ही दोनों के अफेयर की खबरें उड़ती रहती हैं. ये भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड के साथ वक्त ना बिता पाने पर छलका विजय देवरकोंडा का दर्द, बोले - ‘जिंदगी पसंद नहीं आ रही..’

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. खबरों के अनुसार एक्टर शादीशुदा होते हुए भी भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को डेट कर रहे हैं. हालांकि आम्रपाली ने हमेशा ही एक्टर को अपना अच्छा दोस्त बताया है. वहीं अब निरहुआ ने खुद ये राज खोल दिया कि वो किस एक्ट्रेस को पसंद करते हैं. एक्टर ने बताया कि उनके पोस्टर वो अपने घर में लगाकर भी रखते थे. तो चलिए जानते हैं ये कौन हैं.....
करिश्मा कपूर के बड़े फैन हैं दिनेश लाल यादव
दरअसल दिनेश लाल यादव ने हाल ही में आम्रपाली की बहन आंचल दुबे के पॉडकास्ट में शिरकत की थी. इस पॉडकास्ट में उनकी पर्सनल लाइफ के कई राज सामने आए. साथ ही निरहुआ ने ये भी खुलासा किया कि वो किस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा है. निरहुआ कहते हैं कि वो 90s की सुपरस्टार रहीं करिश्मा कपूर के बहुत बड़े फैन रहे हैं. उनका घर की दीवारे भी करिश्मा के पोस्टर से भरी रहती थी.
View this post on Instagram
करिश्मा की वजह से पिता से डांट खाते थे निरहुआ
निरहुआ ने आगे बताया कि, वो अपने घर की दीवारों पर एक-एंक इंच की दूरी पर करिश्मा के पोस्टर लगाते थे. ऐसे में जब भी एक्टर के पिता भगवान की तस्वीरों पर अगरबत्ती दिखाते तो उन्हें सामने करिश्मा दिखती और वो एक्टर पर खूब नाराज होते थे.’ एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि वो करिश्मा के आज भी फैन हैं. उन्होंने एक्ट्रेस की हर फिल्म को कई-कई बार देखा है.
View this post on Instagram
इस गाने से मिला था निरहुआ को फेम
बता दें कि निरहुआ ने अपना सफर सिंगिंग से शुरू किया था. निरहुआ को उनकी एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' से खूब फेम मिला था. इसके बाद वो भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव हुए और यहां एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. एक्टर राजनीति में भी एंट्री ले चुके हैं. निरहुआ ने अपने करियर की सबसे ज्यादा फिल्में आम्रपाली दुबे के साथ की है. इसलिए ही दोनों के अफेयर की खबरें उड़ती रहती हैं.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






