आमिर खान Vs रजनीकांत: कुली में नजर आने वाले दोनों सुपरस्टार में से कौन ज्यादा अमीर? नेटवर्थ में तगड़ा अंतर

सुपरस्टार रजनीकांत और आमिर खान एक साथ फिल्म कुली में नजर आने वाले हैं. कुली का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. दोनों को फिल्म में धांसू अवतार में देखा जा रहा है. आमिर और रजनीकांत को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं. आइए जानते हैं दोनों में से कौन कितना अमीर है. आमिर खान की नेटवर्थ GQ की खबर के मुताबिक, आमिर खान की नेटवर्थ 1862 करोड़ है. आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए 100 से 200 करोड़ के बीच में चार्ज करते हैं. उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के अंदर लगान, लापता लेडीज, तारे जमीन पर जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं. आमिर खान का पाली हिल्स मुंबई में घर है. आमिर ने बताया था कि जब वो 11 महीने के थे तब यहां आए थे. आमिर ने अपनी पूरी जिंदगी उसी बिल्डिंग में बिताई है. आमिर ने बांद्रा में भी एक घर लिया है. इसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास है. रिपोर्ट्स हैं कि वो Bella Vista की 24 यूनिट्स में से 9 के मालिक हैं. उनके मरीना अपार्टमेंट्स में भी कई घर हैं. मुंबई के बाहर पंचगनी में उनका फार्महाउस है. वहीं लॉस एंजेलस में भी उनका 75 करोड़ का घर है. आमिर खान के पास रॉल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज बेंज S-600, रेंज रोवर वोग, BMW 6 सीरीज, Toyota Vellfire & Fortuner, महिंद्रा XUV500 जैसी कार हैं. रजनीकांत हैं इतने करोड़ के मालिक रजनीकांत की नेटवर्थ की बात करें तो वो 430 करोड़ के मालिक हैं. उनकी नेटवर्थ आमिर खान से कम है. रजनीकांत फिल्मों के लिए 125 से 250 करोड़ तक चार्ज करते हैं. रजनीकांत के पास एक लग्जरी बंगला भी है. इस बंगले की कीमत 35 करोड़ के आसपास है. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास रॉल्स रॉयस घोस्ट और रॉल्स रॉयस फेंटम जैसी कार हैं. इसके अलावा उनके पास BMW X5, मर्सिडीज बेंज जी-वेगन जैसी कार भी हैं. ये भी पढ़ें- 30 साल में मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं रानी मुखर्जी  

Aug 3, 2025 - 16:30
 0
आमिर खान Vs रजनीकांत: कुली में नजर आने वाले दोनों सुपरस्टार में से कौन ज्यादा अमीर? नेटवर्थ में तगड़ा अंतर

सुपरस्टार रजनीकांत और आमिर खान एक साथ फिल्म कुली में नजर आने वाले हैं. कुली का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. दोनों को फिल्म में धांसू अवतार में देखा जा रहा है. आमिर और रजनीकांत को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं. आइए जानते हैं दोनों में से कौन कितना अमीर है.

आमिर खान की नेटवर्थ

GQ की खबर के मुताबिक, आमिर खान की नेटवर्थ 1862 करोड़ है. आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए 100 से 200 करोड़ के बीच में चार्ज करते हैं. उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के अंदर लगान, लापता लेडीज, तारे जमीन पर जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं.

आमिर खान का पाली हिल्स मुंबई में घर है. आमिर ने बताया था कि जब वो 11 महीने के थे तब यहां आए थे. आमिर ने अपनी पूरी जिंदगी उसी बिल्डिंग में बिताई है. आमिर ने बांद्रा में भी एक घर लिया है. इसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास है. रिपोर्ट्स हैं कि वो Bella Vista की 24 यूनिट्स में से 9 के मालिक हैं. उनके मरीना अपार्टमेंट्स में भी कई घर हैं. मुंबई के बाहर पंचगनी में उनका फार्महाउस है. वहीं लॉस एंजेलस में भी उनका 75 करोड़ का घर है.

आमिर खान के पास रॉल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज बेंज S-600, रेंज रोवर वोग, BMW 6 सीरीज, Toyota Vellfire & Fortuner, महिंद्रा XUV500 जैसी कार हैं.

रजनीकांत हैं इतने करोड़ के मालिक

रजनीकांत की नेटवर्थ की बात करें तो वो 430 करोड़ के मालिक हैं. उनकी नेटवर्थ आमिर खान से कम है. रजनीकांत फिल्मों के लिए 125 से 250 करोड़ तक चार्ज करते हैं. रजनीकांत के पास एक लग्जरी बंगला भी है. इस बंगले की कीमत 35 करोड़ के आसपास है. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास रॉल्स रॉयस घोस्ट और रॉल्स रॉयस फेंटम जैसी कार हैं. इसके अलावा उनके पास BMW X5, मर्सिडीज बेंज जी-वेगन जैसी कार भी हैं.

ये भी पढ़ें- 30 साल में मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं रानी मुखर्जी

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow