अभिषेक बच्चन से बेटी ईशा की शादी कराना चाहती थीं हेमा मालिन, एक्ट्रेस ने इस कारण से बोला था- नो
एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. ईशा की शादी भारत तख्तानी के साथ हुई थी. उनकी शादी 2012 में हुई थी. पर ये शादी चल नहीं पाई और दोनों ने 2024 में तलाक ले लिया. ईशा और भारत इस शादी से दो बेटियों के पेरेंट्स बने. उनकी बेटियों का नाम राध्या और मिराया है. हाल ही में भारत के लव अफेयर को लेकर खबरें चर्चा में आईं. दरअसल भारत ने इंस्टा स्टोरी पर मेघा लखानी संग फोटो शेयर की और फोटो के साथ उन्होंने लिखा- वेलकम टू द फैमिली. इसके बाद से मेघा और भारत के अफेयर की खबरें चर्चा में आ गई. भारत जहां अपनी जिंदगी में मूवऑन करते नजर आ रहे हैं. वहीं ईशा भी अब अपने काम पर फोकस कर रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ईशा की मां हेमा उनकी शादी अभिषेक बच्चन से करवाना चाहती थी. अभिषेक संग शादी से ईशा ने कर दिया था इंकार हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का अमिताभ बच्चन और जय बच्चन के साथ ग्रेट बॉन्ड है. उन्होंने साथ में फिल्म शोले भी की है. हेमा मालिनी अभिषेक बच्चन को पसंद करती थीं. वो अभिषेक के नेचर को अच्छे से जानती थीं. उन्हें अभिषेक बच्चन दामाद के तौर पर पसंद थे. हालांकि, ईशा ने अभिषेक बच्चन से शादी के लिए मना कर दिया था. View this post on Instagram A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol) अभिषेक को लेकर ईशा ने क्या कहा थाईशा देओल से इंडिया फोरम पर बातचीत के दौरान कहा पूछा गया था- आपकी मां अभिषेक बच्चन को दामाद बनाना चाहती थीं, इस पर आपका कोई कमेंट. इस पर ईशा ने कहा था- मेरी मां बहुत ही प्यारी हैं. उन्होंने अभिषेक बच्चन का नाम लिया था क्योंकि उस वक्त अभिषेक मोस्ट एलिजेबल बैचलर थे. वो चाहती थीं कि मैं किसी अच्छे इंसान के साथ सेटल डाउन हो जाउं. उनकी नजरों में अभिषेक बच्चन बेस्ट थे. पर मैं अभिषेक बच्चन से शादी नहीं करना चाहती थी. ईशा ने कहा- मैं अभिषेक को बड़े भाई के तौर पर देखती थी. मीडिया में ऐसी भी खबरें थीं कि हेमा मालिन विवेक ओबेराय को भी अपना दामाद बनाना चाहती थीं लेकिन ईशा ने इससे साफ इनकार कर दिया था. ईशा ने कहा था- मां ये सब बातें सोचती रहती थीं. पर विवेक तो कतई नहीं. वो मेरे टाइप का नहीं है. ये भी पढ़ें- आरती सिंह ने भावुक होकर दी गणपति बप्पा को विदाई, पति संग घर पर धूमधाम से किया विसर्जन

एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. ईशा की शादी भारत तख्तानी के साथ हुई थी. उनकी शादी 2012 में हुई थी. पर ये शादी चल नहीं पाई और दोनों ने 2024 में तलाक ले लिया. ईशा और भारत इस शादी से दो बेटियों के पेरेंट्स बने. उनकी बेटियों का नाम राध्या और मिराया है.
हाल ही में भारत के लव अफेयर को लेकर खबरें चर्चा में आईं. दरअसल भारत ने इंस्टा स्टोरी पर मेघा लखानी संग फोटो शेयर की और फोटो के साथ उन्होंने लिखा- वेलकम टू द फैमिली. इसके बाद से मेघा और भारत के अफेयर की खबरें चर्चा में आ गई.
भारत जहां अपनी जिंदगी में मूवऑन करते नजर आ रहे हैं. वहीं ईशा भी अब अपने काम पर फोकस कर रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ईशा की मां हेमा उनकी शादी अभिषेक बच्चन से करवाना चाहती थी.
अभिषेक संग शादी से ईशा ने कर दिया था इंकार
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का अमिताभ बच्चन और जय बच्चन के साथ ग्रेट बॉन्ड है. उन्होंने साथ में फिल्म शोले भी की है. हेमा मालिनी अभिषेक बच्चन को पसंद करती थीं. वो अभिषेक के नेचर को अच्छे से जानती थीं. उन्हें अभिषेक बच्चन दामाद के तौर पर पसंद थे. हालांकि, ईशा ने अभिषेक बच्चन से शादी के लिए मना कर दिया था.
View this post on Instagram
अभिषेक को लेकर ईशा ने क्या कहा था
ईशा देओल से इंडिया फोरम पर बातचीत के दौरान कहा पूछा गया था- आपकी मां अभिषेक बच्चन को दामाद बनाना चाहती थीं, इस पर आपका कोई कमेंट. इस पर ईशा ने कहा था- मेरी मां बहुत ही प्यारी हैं. उन्होंने अभिषेक बच्चन का नाम लिया था क्योंकि उस वक्त अभिषेक मोस्ट एलिजेबल बैचलर थे. वो चाहती थीं कि मैं किसी अच्छे इंसान के साथ सेटल डाउन हो जाउं. उनकी नजरों में अभिषेक बच्चन बेस्ट थे. पर मैं अभिषेक बच्चन से शादी नहीं करना चाहती थी.
ईशा ने कहा- मैं अभिषेक को बड़े भाई के तौर पर देखती थी. मीडिया में ऐसी भी खबरें थीं कि हेमा मालिन विवेक ओबेराय को भी अपना दामाद बनाना चाहती थीं लेकिन ईशा ने इससे साफ इनकार कर दिया था. ईशा ने कहा था- मां ये सब बातें सोचती रहती थीं. पर विवेक तो कतई नहीं. वो मेरे टाइप का नहीं है.
ये भी पढ़ें- आरती सिंह ने भावुक होकर दी गणपति बप्पा को विदाई, पति संग घर पर धूमधाम से किया विसर्जन
What's Your Reaction?






