अंजली राघव कौन हैं? पवन सिंह संग विवाद के बाद सुर्खियों में आईं मशहूर हरियाणवी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस अंजलि राघव का भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह संग विवाद हो गया है. दरअसल, हाल ही में अंजलि ने पवन सिंह के संग एक स्टेज शो किया. इस दौरान पवन सिंह अपना कंट्रोल खो बैठे और उन्होंने अंजलि राघव के कमर पर उंगलियां फेर दीं. इससे अंजलि काफी ज्यादा अनकंफर्टबल हो गईं. अंजलि के मना करने के बाद भी पवन सिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुई, लोगों ने पवन सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब ऐसे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये अंजलि राघव हैं कौन? तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं... कौन हैं अंजलि राघव अंजलि राघव हरियाणवी डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने कई सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक एल्बम में काम किया है. 'चंद्रवाल देखूंगी' और 'गिरे ये आंसू' जैसे म्यूजिक वीडियो से अंजलि को खूब पॉपुलैरिटी मिली. एक्ट्रेस का जन्म 6 जून 1992 में दिल्ली में हुआ था. बचपन से ही उन्हें सिंगिंग और डांसिंग का बेहद शौक था.           View this post on Instagram                       A post shared by Anjali Raghav (@anjaliraghavonline) सिंगर दीलिप खारकिया संग जुड़ता है नाम अंजलि ने 2018 में अपना पहला लाइव डांस किया था. उन्हें बेस्ट फीमेल मॉडल हरियाणा के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. अंजलि अभी अनमैरिड हैं. रिपोर्ट के अनुसार अंजलि का नाम अक्सर सिंगर दीलिप खारकिया से जुड़ता रहता है. ऐसा कहा जाता है कि दोनों डेट कर रहे हैं. पिता और मां की हो चुकी है मौत हालांकि, अंजलि ने कभी ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा. एक इंटरव्यू में अंजलि ने बताया था कि जब वो कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं उसी दौरान उनके पिता की दोनों किडनियां फेल होने की वजह से मौत हो गई. इतना ही नहीं बल्कि पिता की मौत से छह महीने पहले एक्ट्रेस की मां का ब्रेम हेमरेज से निधन हो गया था. मजबूरी में किया म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ रुख अब उनके घर में सिर्फ दो बड़ी बहनें शिखा राघव और शिवानी राघव और भाई कमल राघव ही बचे थे. अंजलि ने बताया था कि वो टीचर बनना चाहती थीं लेकिन ना चाहते हुए भी उन्हें हरियाणा म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री की तरफ रुख करना पड़ा. इससे पढ़ाई और पिता के इलाज का खर्च निकल जाया करता था.           View this post on Instagram                       A post shared by Anjali Raghav (@anjaliraghavonline) बता दें अंजलि राघव बॉलीवुड फिल्म तेवर में छोटी सी भूमिकि में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा नाम के सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.बता दें हाल ही में अंजलि की पवन सिंह के संग म्यूजिक वीडियो 'सइयां सेवा करे' रिलीज हुई है. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा के नक्शेकदम पर चल राही करेगी अपनी जिंदगी बर्बाद, माही बनेगी परिवार के लिए मुसीबत

Aug 29, 2025 - 15:30
 0
अंजली राघव कौन हैं? पवन सिंह संग विवाद के बाद सुर्खियों में आईं मशहूर हरियाणवी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस अंजलि राघव का भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह संग विवाद हो गया है. दरअसल, हाल ही में अंजलि ने पवन सिंह के संग एक स्टेज शो किया. इस दौरान पवन सिंह अपना कंट्रोल खो बैठे और उन्होंने अंजलि राघव के कमर पर उंगलियां फेर दीं. इससे अंजलि काफी ज्यादा अनकंफर्टबल हो गईं.

अंजलि के मना करने के बाद भी पवन सिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुई, लोगों ने पवन सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब ऐसे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये अंजलि राघव हैं कौन? तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं...

कौन हैं अंजलि राघव

अंजलि राघव हरियाणवी डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने कई सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक एल्बम में काम किया है. 'चंद्रवाल देखूंगी' और 'गिरे ये आंसू' जैसे म्यूजिक वीडियो से अंजलि को खूब पॉपुलैरिटी मिली. एक्ट्रेस का जन्म 6 जून 1992 में दिल्ली में हुआ था. बचपन से ही उन्हें सिंगिंग और डांसिंग का बेहद शौक था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anjali Raghav (@anjaliraghavonline)

सिंगर दीलिप खारकिया संग जुड़ता है नाम

अंजलि ने 2018 में अपना पहला लाइव डांस किया था. उन्हें बेस्ट फीमेल मॉडल हरियाणा के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. अंजलि अभी अनमैरिड हैं. रिपोर्ट के अनुसार अंजलि का नाम अक्सर सिंगर दीलिप खारकिया से जुड़ता रहता है. ऐसा कहा जाता है कि दोनों डेट कर रहे हैं.

पिता और मां की हो चुकी है मौत

हालांकि, अंजलि ने कभी ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा. एक इंटरव्यू में अंजलि ने बताया था कि जब वो कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं उसी दौरान उनके पिता की दोनों किडनियां फेल होने की वजह से मौत हो गई. इतना ही नहीं बल्कि पिता की मौत से छह महीने पहले एक्ट्रेस की मां का ब्रेम हेमरेज से निधन हो गया था.

मजबूरी में किया म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ रुख

अब उनके घर में सिर्फ दो बड़ी बहनें शिखा राघव और शिवानी राघव और भाई कमल राघव ही बचे थे. अंजलि ने बताया था कि वो टीचर बनना चाहती थीं लेकिन ना चाहते हुए भी उन्हें हरियाणा म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री की तरफ रुख करना पड़ा. इससे पढ़ाई और पिता के इलाज का खर्च निकल जाया करता था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anjali Raghav (@anjaliraghavonline)

बता दें अंजलि राघव बॉलीवुड फिल्म तेवर में छोटी सी भूमिकि में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा नाम के सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.बता दें हाल ही में अंजलि की पवन सिंह के संग म्यूजिक वीडियो 'सइयां सेवा करे' रिलीज हुई है.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा के नक्शेकदम पर चल राही करेगी अपनी जिंदगी बर्बाद, माही बनेगी परिवार के लिए मुसीबत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow