हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं जीनत अमान फिर भी नहीं मिली हीरो जैसी शोहरत, एक्ट्रेस ने खोले बॉलीवुड के राज़
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ज़ीनत अमान ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में मौजूद ल�...
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ज़ीनत अमान ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में मौजूद लिंगभेद और एकसमान वेतन को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने एक इंस्टा पोस्ट में 70 के दशक में खुद को हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस होते हुए होने वाले भेदभाव को लेकर बात की है.
हीरो के बराबर नहीं मिली फीस
'सत्यम शिवम सुदंरम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली जीनम अमान बॉलीवुड में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस में शामिल रही हैं. जीनम ने अपनी अदाकारी और डांस से फिल्म इंडस्ट्री में एक ऊंचा मुकाम हासिल किया था. उस जमाने में जीनम बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रही हैं.इस सबके बावजूद एक्ट्रेस को देश और इंडस्ट्री में मौजूद लिंगभेद और असमान वेतन का दर्द झेलना पड़ा था.
आज भी असमान वेतन की समस्या बनी हुई है
अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में जीनम अमान ने कुर्बानी फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो शेयर करके बॉलीवुड से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया है. एक्ट्रेस ने लिखा कि, पिछले कुछ दशकों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी कुछ बदल गया है. हालांकि 'जेंडर के आधार पर असमान वेतन की समस्या'अभी तक बनी हुई हैं.
शेयर किया 'लैला मैं लैला' का BTS वीडियो
ज़ीनत ने एल लंबा पोस्ट लिखा जिसमें बताया कि, "70 के दशक के आखिर में, ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कमीशन के कीथ एडम 'कुर्बानी' फिल्म के सेट पर आए थे जहां मैं 'लैला ओ लैला' सॉन्ग के लिए रिहर्सल कर रही थी.यहां मैंने एक छोटा सा इंटरव्यू भी दिया था."
हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस होते हुए भी शोहरत नहीं मिली
एक्ट्रेस ने लिखा, "इस फ़ुटेज को शूट किए हुए लगभग 50 साल हो चुके हैं और तब से इंडस्ट्री में काफ़ी बदलाव आया है. हीरोइनों के लिए रोल अब सिर्फ सजावटी नहीं हैं. हालांकि जो नहीं बदला है वह है लिंग के आधार पर असमान वेतन की समस्या. मेरे समय में मुझे "हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस" के रूप में सराहा जाता था,लेकिन मेरे ही मेल को-एक्टर्स और मेरी सैलरी के बीच बहुत बड़ा गैप था जिसे देखकर हंसी आती थी."
बॉलीवुड में आज भी इस बदलाव की जरूरत है
जीनत ने फिल्मी दुनिया के काले चिट्ठे खोलते हुए लिखा, इस क्लिप में आप जिस ज़ीनत को देख रहे हैं, उसे पूरा यकीन था कि आधी सदी का समय भी तराजू के बराबर होगा. इसलिए यह मुझे निराश करता है कि आज भी बॉलीवुड में फीमेल एक्ट्रेस की सैलरी और फीस में कोई बराबरी नहीं है. महिलाओं ने लगातार काम किया है और मुझे सच में लगता है कि यह जिम्मेदारी अब हमारे मेल एक्टर्स, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के ऊपर है कि वो महिला कलाकारों को भी बराबर फीस दें. ये बहुत आसान और साफ बात है, लेकिन अगर कोई ऐसा करता है तो फिर भी यह क्रांतिकारी होगा."
What's Your Reaction?